Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February

Topic – Puzzle, Blood Relation

Direction (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q अलग-अलग मंजिलों पर एक इमारत में रहते हैं जैसे भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। ये सभी अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं, जैसे डेल, एचपी, इंफोसिस, आसुस, एचसीएल, सोनी, आईबीएम और विप्रो,लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों।
P और एचपी जो P के ऊपर रहता है, में काम करने वाले व्यक्ति के बीच चार व्यक्ति रहते हैं। J, 7वीं मंजिल को छोड़कर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और P के आस-पास नहीं रहता है। जो आईबीएम में काम करता है, वह एचपी में काम करने वाले के ऊपर रहता है। J और डेल में काम करने वाले के बीच एक कर्मचारी रहता है। Q इन्फोसिस में काम करता है और 5वीं मंजिल से ऊपर रहता है। N, डेल में कार्य करने वाले व्यक्ति के निकट नहीं रहता है और आसुस तथा विप्रो में कार्य नहीं करता है। M विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है और आईबीएम तथा एचपी में काम नहीं करता है। वह व्यक्ति जो एचसीएल में कार्य करता है भूतल पर रहता है। N और इन्फोसिस में काम करने वाले व्यक्ति के बीच तीन से अधिक व्यक्ति रहते हैं। L और O के बीच एक व्यक्ति रहता है। O आईबीएम में कार्य नहीं करता है। जो आसुस में काम करता है वह N के आस-पास नहीं रहता है। L एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।

Q1. J और एचपी में काम करने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति 5वीं मंजिल पर रहता है?
(a) O
(b) वह जो विप्रो में काम करता है।
(c) L
(d) वह जो सोनी में काम करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. निम्नलिखित में से कौन छठी मंजिल पर रहता है?
(a) Q
(b) O
(c) K
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q4. निम्नलिखित में से कौन सोनी में काम करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है?
(a) N
(b) K
(c) P
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. एक समूह के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, वह ज्ञात करें जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) वह जो आसुस में काम करता है।
(b) L
(c) Q
(d) वह जो सोनी में काम करता है।
(e) K

 

Direction (6-10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A * B का अर्थ है A, B की पुत्री है।
(ii) A @ B का अर्थ है A, B की माता है।
(iii) A % B का अर्थ है A, B का पिता है।
(iv) A और B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
(v) A # B का अर्थ है A, B का भाई है।

 

Q6. यदि व्यंजक ‘Q@S#J%C*K*L@M#U’ सत्य है, तो C, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) बहन
(c) नेफ्यू
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

 

Q7. निम्नलिखित में से कौन इस संबंध- ‘S%D@G*T&R#B#N’ में S का दामाद है?
(a) D
(b) R
(c) T
(d) G
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

 

Q8. यदि अभिव्यक्ति ‘Q*V@B&G#N%S*U’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) S, G की भतीजी है।
(b) V, N का ब्रदर-इन-लॉ है।
(c) G, Q की मां है।
(d) U, S का पिता है।
(e) कोई भी सत्य नहीं है।

 

Q9. यदि व्यंजक ‘S@R%V*B@G#N#W’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा असत्य है?
(a) N, R का पुत्र है।
(b) B, S की बहू है।
(c) S, G की ग्रैंडमदर हैं।
(d) V, W का भाई है।
(e) सब सत्य है।

 

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संबंध दर्शाता है कि S, Q का नेफ्यू है?
(a) R@S&P%Q#Y#M
(b) S&P@Q@R#Y#M
(c) R@S*P@Q#Y#M
(d) P@Q#R@S&Y#M
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Direction (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक नौ मंजिला इमारत में रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल को पहली मंजिल के रूप में गिना जाता है, ऊपर की मंजिल को दूसरी के रूप में गिना जाता है और इसी तरह सबसे ऊपर की मंजिल को नौवीं के रूप में गिना जाता है। प्रत्येक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है। उनमें से प्रत्येक का जन्म जनवरी से सितंबर तक एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों में हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक का जन्म या तो शहर Y या शहर X में हुआ था।
उनमें से केवल पांच का जन्म शहर X में हुआ था। वह व्यक्ति जिसका जन्म जून के महीने में शहर Y में हुआ था, तीसरी मंजिल पर रहता है। फरवरी और मार्च में जन्में व्यक्ति जिन तलों पर रहते हैं उनके बीच दो तल हैं। C का जन्म अप्रैल में शहर Y में हुआ था। A, जो H की सम संख्या वाली मंजिल से नीचे है एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति सबसे छोटा है और उसका जन्म शहर X में हुआ था।
D, जो दूसरी मंजिल पर रहता है, का जन्म मई के महीने में शहर X में हुआ था। F और G जिन मंजिलों पर रहते हैं, उनके बीच केवल एक मंजिल है। B, जो सबसे बड़ा व्यक्ति है, सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। A का जन्म जुलाई के महीने में नहीं हुआ था और उसका जन्म शहर X में नहीं हुआ था। E उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर I रहता है। F का जन्म मार्च के महीने में शहर Y में हुआ था और वह एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। G भूतल पर नहीं रहता है। B उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर H रहता है। C और F जिन तलों पर रहते हैं उनके मध्य तीन तल हैं। दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति G के ठीक ऊपर रहता है। E चौथी मंजिल पर रहता है। B शहर X में रहता है।

 

Q11. वह व्यक्ति जो उस मंजिल पर रहता है जो A की मंजिल के ठीक ऊपर है, निम्नलिखित में से किस महीने में पैदा हुआ था?
(a) अप्रैल
(b) जुलाई
(c) मई
(d) फरवरी
(e) अगस्त

 

Q12. D के ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति उससे बड़े हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) सात
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q13. G निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) आठ
(b) सात
(c) छह
(d) पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q14. A के नीचे रहने वाले कितने व्यक्ति उससे छोटे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) पांच
(d) तीन
(e) दो

 

Q15. A का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ था?
(a) अगस्त
(b) अप्रैल
(c) सितंबर
(d) जून
(e) मार्च

 

SOLUTIONS:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1 LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1 LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

 

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Blood Relation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *