Topic: Puzzle, Coding-Decoding
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात मित्र अर्थात G, J, U, L, E, N और S एक ही इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। उस इमारत में केवल यही व्यक्ति रहते हैं। इमारत में दस मंजिल हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या एक है, उससे ऊपर वाली मंजिल की संख्या दो है और आगे इसी प्रकार सबसे शीर्ष मंजिल की संख्या दस है। उनमें से प्रत्येक अलग अलग जानवर को पसंद करते है अर्थात चिड़िया, कबूतर, गिलहरी, हिरण, चूहा, खरगोश और ऊंट लेकिन आवश्यक नहीं यही क्रम में हो। N जो चिड़ियां को पसंद करता है वह ना तो पांचवीं और ना ही नोवीं मंजिल पर रहता है। S ऊंट को पसंद करता है और विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। J शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है। U सांतवी मंजिल पर रहता है तथा वह ना तो खरगोश और ना ही चिड़ियां को पसंद करता है। गिलहरी पसंद करने वाले व्यक्ति की मंजिल के नीचे केवल चार मंजिल हैं। L के नीचे केवल चार व्यक्ति रहते है, L जो हिरण पसंद करता है। चूहा पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे आठ से अधिक मंजिलें हैं। G की मंजिल के नीचे की सभी तीन मंजिलें खाली है। खरगोश पसंद करने वाला व्यक्ति सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। N, J की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है।
Q1. S के नीचे कितने व्यक्ति रहते है?
(a) 1
(b) 3
(c) 5 से अधिक
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. J को निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पसंद है?
(a) गिलहरी
(b) हिरण
(c) चिड़िया
(d) कबूतर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. G को निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर पसंद है?
(a) कबूतर
(b) गिलहरी
(c) खरगोश
(d) चूहा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिस मंजिल पर N रहता है उस मंजिल के नीचे कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से व्यक्ति-मंजिल-जानवर का कौन सा संयोजन सही है?
(a) L – 8– कबूतर
(b) S – 7- ऊंट
(c) U – 7– गिलहरी
(d) E – 10 – चूहा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों का एक समूह दिया गया है जिनके नीचे वर्ण/प्रतीक के चार युग्म दिए गए हैं. आपको ज्ञात करना है कि दिए गए चार युग्मों में से कौन सा संख्या के समूह से सही रूप से दर्शाता है. यदि दिए गए युग्मों में से कोई भी दिए गए समूह का सही प्रदर्शन नहीं करता है तो अपने उत्तर के रूप में विकल्प (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ का चयन कीजिए.
समूह तत्वों के कूट के लिए शर्तें:
(i). यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंक के कूटों को आपस में बदल दिया जाएगा.
(ii). यदि पहला और अंतिम वर्ण एक व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट के अनुसार कूटबद्ध किया जाएगा.
(iii). यदि पहली और अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा.
(iv). यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहली संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा
Q6. 5A8DCB9
(a) >&@$*%>
(b) N&@$%*>
(c) >&@$%*N
(d) >&@$%*>
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. E31VI8D
(a) $!∆</@$
(b) =!∆/<@$
(c) =!∆</@$
(d) =!∆</@!
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. C9AV32B
(a) %>&<!+<
(b) <>&<!+<
(c) <<&<!+<
(d) %>&<!+*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 8A9D1IE
(a) =&$>∆/@
(b) =&>$∆=
(c) @&>$∆=
(d) =&>$∆/@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 3BD8ACV
(a) !*$@%&!
(b) !*$@&%!
(c) !*$*&%!
(d) !*#@&%!
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से पांच का मुख अंदर की ओर है और उनमें से पांच का मुख केंद्र के बाहर की ओर है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी समान क्रम में हों। चार व्यक्ति मेज के कोने पर बैठे हैं, तीन व्यक्ति मेज की प्रत्येक लंबी भुजा पर और दो व्यक्ति मेज की प्रत्येक छोटी भुजा पर बैठे हैं, मेज जिसमें चार सीटें खाली हैं। लगातार दो सीट खाली नहीं हैं। वह व्यक्ति जो केंद्र की ओर उन्मुख है, विभिन्न जानवर पसंद करता है अर्थात् गाय, घोड़ा, बकरी, कुत्ता और बिल्ली लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हों। वह व्यक्ति जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है, विभिन्न खाद्य उत्पाद पसंद करता है अर्थात् चाय, कॉफी, बिस्कुट, टॉफी और पास्ता लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हो।
वह व्यक्ति जिसे बिस्कुट पसंद है, वह घोड़े को पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। कुत्ता पसंद करने वाला व्यक्ति, बिस्कुट पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे बिल्ली पसंद है वह I के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B का मुख केंद्र के अंदर नहीं है। H, J के निकट बैठा है। F को घोड़ा पसंद नहीं है। टॉफ़ी पसंद करने वाला व्यक्ति J के विपरीत बैठा है।
D और I एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं, D जिसे टॉफ़ी पसंद नहीं है तथा वे मेज की छोटी भुजा के साथ बैठे हैं. न तो D और न ही I, J के निकट बैठे हैं। गाय को पसंद करने वाला व्यक्ति, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। जिसे घोड़ा पसंद है वह गाय को पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे बकरी पसंद है वह मेज के किसी भी कोने में नहीं बैठा है।
C, बकरी पसंद करने वाले के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। C, A के विपरीत बैठा है। J, जिसे पास्ता पसंद है, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। जिसे बकरी पसंद है वह कॉफी पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे कॉफी पसंद है वह छोटी भुजा के साथ नहीं बैठा है और न ही किसी कोने पर बैठा है। G, C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, C जो किसी एक जानवर को पसंद करता है। I को बकरी पसंद नहीं है।
Q11. घोड़े को पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से गिने जाने पर घोड़े को पसंद करने वाले व्यक्ति और बकरी को पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q12. H के विपरीत बैठे व्यक्ति के सन्दर्भ में कॉफी पसंद करने वाले व्यक्ति का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) बाएँ से दूसरा
(c) ठीक दाएं
(d) दोनों (a) और (e)
(e) दाएं से तीसरा
Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) G – टॉफी
(b) E-घोड़ा
(c) J-पास्ता
(d) B-बिस्कुट
(e) I-कुत्ता
Q14. E के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) सीट खाली है
(b) C
(c) वह व्यक्ति जिसे कुत्ता पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे पास्ता पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिल्ली पसंद करने वाले के विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) सीट खाली है
(c) I
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Solutions (6-10):
S6. Ans. (d)
Sol. Condition (iii) applies
S7. Ans. (c)
Sol. None of the conditions are applied.
S8. Ans. (b)
Sol. Condition (ii) applies
S9. Ans. (d)
Sol. Condition (i) Applies.
S10. Ans. (b)
Sol. Condition (iv) Applies.