Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 –...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February

Q1. नेहा ने चक्रवृद्धि ब्याज पर R% प्रति वर्ष की दर से 6400 रुपये की राशि का निवेश किया। यदि उसे 2 वर्ष के अंत में ब्याज के रूप में कुल 1700 रुपये प्राप्त होते हैं, तो R% ज्ञात कीजिए?
(a) 12.50%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 17.50%
(e) 10%

Q2. P और Q संयुक्त रूप से एक व्यवसाय शुरू करते हैं। P ने 9 महीने के लिए 21000 रुपये का निवेश किया और Q ने 3 महीने के लिए रुपये X का निवेश किया। यदि Q को कुल लाभ का दो-तिहाई प्राप्त होता है, तो Q द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) 63000
(b) 84000
(c) 42000
(d) 123000
(e) 126000

Q3. एक वस्तु के लागत मूल्य और बाजार मूल्य का अनुपात 24:27 है। यदि वस्तु पर 10% की छूट दी जाती है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 1.25%
(b) 1.75%
(c) 1.50%
(d) 2.50%
(e) 2.25%

Q4. P, Q, R ने मिलकर एक व्यवसाय में रु 100000 का निवेश किया। यदि P ने Q से 8000 रुपये अधिक का निवेश किया और Q ने R से 10000 रुपये अधिक का निवेश किया, तो वर्ष के अंत में 70,000 रुपये के कुल लाभ में से P का हिस्सा क्या होगा?
(a) 30600 Rs.
(b) 28000 Rs.
(c) 27500 Rs.
(d) 29400 Rs.
(e) 30000 Rs.

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q6. 64000 रुपये पर डेढ़ साल में कितनी राशि होगी यदि इसे 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है, ब्याज अर्ध-वार्षिक रूप से संयोजित होता है?
(a) 85000 Rs.
(b) 82597 Rs
(c) 79507 Rs
(d) 77658 Rs
(e) 75987 Rs.

Q7. पूंजी पर साधारण ब्याज पूंजी का 49/400 है। यदि दोनों संख्यात्मक रूप से बराबर हैं, तो दर प्रतिशत और समय ज्ञात कीजिए?
(a) 3.5%, 3.5 वर्ष
(b) 4.0%, 4.0 वर्ष
(c) 3.0%, 3.0 वर्ष
(d) 2.8%, 2.8 वर्ष
(e) 2.5%, 2.5 वर्ष

Q8. मोहन और रवि ने क्रमश: 75,000 रुपये और 45,000 रुपये निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। 8 महीने बाद केशव रुपये X निवेश करके शामिल हुआ। यदि वर्ष के अंत में केशव द्वारा अर्जित लाभ, मोहन और रवि द्वारा मिलाकर अर्जित लाभ के औसत के बराबर है, तो X का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 180000 Rs.
(b) 190000 Rs.
(c) 170000 Rs.
(d) 160000 Rs.
(e) 150000 Rs.

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q10. एक पुस्तक को क्रय मूल्य से 80% अधिक अंकित किया जाता है और 40% छूट पर बेचा जाता है, यदि दी गई छूट और अर्जित लाभ के बीच का अंतर 460.8 रुपये है, तो पुस्तक का एमआरपी ज्ञात कीजिए?
(a) Rs.720
(b) Rs.1200
(c) Rs.1296
(d) Rs. 777.60
(e) Rs.1660

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q12. एक निश्चित राशि पर 20% की दर से 1.5 वर्ष के लिए देय अर्धवार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज समान दर (प्रति वर्ष) पर समान राशि पर 1.5 वर्ष के लिए साधारण ब्याज से 77.5 रुपये अधिक है। वह राशि ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 2600
(b) Rs. 2200
(c) Rs. 2700
(d) Rs. 2300
(e) Rs. 2500

Q13. एक दुकानदार एक वस्तु के मूल्य को उसके क्रय मूल्य से x% अधिक अंकित करता है और उस पर (x-20)% की छूट प्रदान करता है, जिससे विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से 24 रुपये अधिक हो जाता है। यदि क्रय मूल्य का लाभ से अनुपात 25:3 है, तो ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 25
(b) 40
(c) 20
(d) 50
(e) 100

Q14. A और B क्रमशः 1750 रुपये और 5250 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू करते हैं। 4 महीने बाद C 3500 रुपये के साथ व्यापार में शामिल हो जाता है और B अपना 50% निवेश वापस ले लेता है। वर्ष के अंत में, B को उसके हिस्से के लाभ के रूप में 3000 रुपये मिलते हैं, तो व्यवसाय में C का लाभ हिस्सा A की तुलना में कितना अधिक है?
(a) Rs. 600
(b) Rs. 500
(c) Rs. 700
(d) Rs. 400
(e) Rs. 800

Q15. एक दुकानदार ने एक जींस को 20% के लाभ पर और एक शर्ट को 25% के लाभ पर बेचा। यदि शर्ट का क्रय मूल्य जींस के विक्रय मूल्य के बराबर है और दुकानदार ने कुल मिलाकर 400 रु. का लाभ अर्जित किया, तो दोनों वस्तुओं के विक्रय मूल्य का योग ज्ञात कीजिए?
(a) 2160 Rs.
(b) 1760 Rs.
(c) 1960 Rs.
(d) 2260 Rs.
(e) 2460 Rs.

Solutions

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 23rd February | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_170.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_180.1                                                                                                                           .

FAQs

Topic Of Quiz

Arithmetic

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *