Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022-...

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 23rd November

Topic – Blood Relation, Puzzles

Directions (1-2): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं-
‘P × Q’ अर्थात् ‘P, Q का पिता है’
‘P – Q’ अर्थात् ‘P, Q की बहन है’
‘P + Q’ अर्थात् ‘P, Q की माता है’
‘P ÷ Q’ अर्थात् ‘P, Q का भाई है’

Q1. व्यंजक A × R –G + D ÷ N में, D, A से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्र
(c) ग्रैंडसन
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन यह दर्शाता है कि Q, U का पुत्र है?
(a) Q ÷ I – G × U
(b) Q + I – G × U
(c) Q ÷ M – N × U
(d) Q ÷ J – N + U
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3-4): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं-
‘P × Q’ अर्थात् ‘P, Q का पुत्र है’
‘P – Q’ अर्थात् ‘P, Q की बहन है’
‘P + Q’ अर्थात् ‘P, Q की माता है’
‘P ÷ Q’ अर्थात् ‘P, Q का भाई है’

Q3. व्यंजक R ÷ Q + M ÷ N × G में, N, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्र
(c) नीस
(d) ग्रैंडडॉटर या ग्रैंडसन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से किस व्यंजक में Q, Z की पत्नी है?
(a) A–M÷Q+N×Z
(b) A–Q÷M+N×Z
(c) Q–M÷A+N×Z
(d) Q–R÷A÷N×Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (5-7): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं-
‘A @ B’ अर्थात् ‘A, B का पिता है’.
‘A $ B’ अर्थात् ‘A, B की माता है’.
‘A * B’ अर्थात् ‘A, B की बहन है’.
‘A # B’ अर्थात् ‘A, B की पुत्री है’.
‘A = B’ अर्थात् ‘A, B का पुत्र है’

Q5. दिए गए व्यंजक ‘D @ E = T $ G * H’ में, D, H से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) बहन
(d) पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. यदि दिया गया व्यंजक Q = W # V @ M = P सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) Q, M का पिता है
(b) V, P का पति है
(c) P, Q की ग्रैंडमदर है
(d) दोनों(b) और (c) सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं

Q7. दिए गए व्यंजक में E और W के मध्य क्या सम्बन्ध है?
E @ H $ N * P = W
(a) E, W का पिता है
(b) E, W की पुत्री है
(c) E, W का ससुर है
(d) E, W का भाई है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
‘M + K’ अर्थात् ‘M, K का भाई है’
‘M ÷ K’ अर्थात् ‘M, K का पिता है’
‘M × K’ अर्थात् ‘M, K की पत्नी है’
‘M – K’ अर्थात् ‘M, K की बहन है’
‘M = K’ अर्थात् ‘M, K की माता है’

Q8. व्यंजक ‘P × A ÷ M – Z = F’ में, F, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडचाइल्ड
(b) ग्रैंडसन
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) ग्रैंडमदर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध यह दर्शाता है कि D, C की पुत्रवधू है?
(a) D × H + N = E ÷ C
(b) H + D × N ÷ E = C
(c) C = F + L – Z × D
(d) C × F ÷ L ÷ Z × D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. व्यंजक ‘H – E ÷ V × S + L’ में, E, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सास
(b) माता
(c) नीस
(d) ससुर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति मार्च से जून तक शुरू होने वाले चार विभिन्न महीनों की दो विभिन्न तिथियों 13 और 28 को सेमिनार में भाग लेने जाते हैं.
V और U के मध्य केवल तीन व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं, U उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या हैं. P के बाद चार से अधिक व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं. P और T के मध्य केवल दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लते हैं, T जो सम संख्या वाली तिथि पर सेमिनार में भाग लेता है. V, R के बाद सेमिनार में भाग लेता है लेकिन समान महीने में नहीं. Q और W समान तिथि पर लेकिन विभिन्न महीनों में सेमिनार में भाग लेते हैं. S और W के मध्य एक से अधिक व्यक्ति सेमिनार में भाग लेता है. U और T समान महीने में सेमिनार में भाग नहीं लेते हैं.

Q11. निम्नलिखित में से कौन 28 मई को सेमिनार में भाग लेता है?
(a) T
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. V, निम्नलिखित में से किस महीने में सेमिनार में भाग लेता है?
(a) अप्रैल
(b) जून
(c) मार्च
(d) मई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. R और Q के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q14. W के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) W एक विषम संख्या वाली तिथि पर सेमिनार में भाग लेता है
(b) W उस महीने में सेमिनार में भाग लेता है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या है
(c) T और W के मध्य केवल दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं
(d) Q, W के ठीक पहले सेमिनार में भाग लेता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P- 13 मार्च
(b) Q- 28 मई
(c) U- 13 जून
(d) V- 28 अप्रैल
(e) S- 13 मई

 

SOLUTIONS:

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 23rd November | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 23rd November | Latest Hindi Banking jobs_40.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 23rd November | Latest Hindi Banking jobs_50.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 23rd November | Latest Hindi Banking jobs_60.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 23rd November | Latest Hindi Banking jobs_70.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *