Topic – Puzzles and Blood relation
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I का जन्म 1988 से 1996 तक लगातार नौ वर्षों में हुआ था। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग वेतन के साथ MNC में शामिल हुए जैसे 21K, 25K, 26K, 27K, 28K, 29K , 30K, 32K और 33K लेकिन समान क्रम में नहीं। (K अचर संख्या है)
I का जन्म D के ठीक पहले हुआ था। वह व्यक्ति जो 1994 में पैदा हुआ था, 32K वेतन के साथ MNC में शामिल हुआ। C और I के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए थे। H और 21K वेतन वाले व्यक्ति के बीच किसी का जन्म नहीं हुआ था। H उस व्यक्ति से पहले पैदा हुआ था जिसका वेतन 27K है। G, 30K वेतन के साथ MNC में शामिल हुआ। I और B क्रमागत वेतन पर MNC में शामिल हुए। I अभाज्य संख्या वाले वेतन में शामिल नहीं होता है। F का जन्म 25K वेतन वाले व्यक्ति के बाद हुआ था, लेकिन F, 26K वेतन के साथ शामिल नहीं हुआ। B उस व्यक्ति के ठीक बाद पैदा हुआ था जो 26K वेतन के साथ शामिल हुआ था। G का जन्म 1991 में हुआ था। 26k वेतन वाला व्यक्ति G के बाद पैदा हुआ था लेकिन उसके ठीक बाद नहीं। वह व्यक्ति जो 25K वेतन के साथ शामिल हुआ, उसका जन्म G से ठीक पहले हुआ था। A का जन्म 1988 में हुआ था और वह 21K वेतन के साथ MNC में शामिल हुआ था। F का जन्म लीप वर्ष में नहीं हुआ था। H और B के वेतन का अंतर 4K है।
Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्म 1993 में हुआ था?
I. वह व्यक्ति जो D के ठीक बाद पैदा हुआ था
II. वह व्यक्ति जो 28K वेतन के साथ शामिल हुआ
III. वह व्यक्ति जिसका जन्म F के ठीक पहले हुआ था
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल III
(d) केवल II
(e) केवल II और III
Q2. B के ठीक पहले किसका जन्म हुआ था?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्म 1994 में हुआ था।
(b) वह व्यक्ति जो 26K वेतन के साथ शामिल हुआ था।
(c) वह व्यक्ति जिसका जन्म 1989 में हुआ था
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) वह व्यक्ति जिसका जन्म 1993 में हुआ था।
Q3. E का जन्म निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1990
(d) 1994
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्न में से कौन 33K वेतन के साथ शामिल हुआ?
(a) वह व्यक्ति जो 1990 में पैदा हुआ था
(b) वह व्यक्ति जो I के ठीक बाद पैदा हुआ था
(c) वह व्यक्ति जिसका जन्म D से दो वर्ष पहले हुआ था
(d) वह व्यक्ति जिसका जन्म G से 3 वर्ष पहले हुआ था
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) G और H की आयु के बीच 2 व्यक्तियों का अंतर है।
(b) A का जन्म 1996 में हुआ था।
(c) वह व्यक्ति जो 26K वेतन के साथ शामिल हुआ, का जन्म 1995 में हुआ था
(d) H और B की आयु के बीच 1 वर्ष का अंतर है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G सात अलग-अलग विश्वविद्यालयों जैसे जेएनयू, जेएमआई, आईआईटी, बीएचयू, डीयू, एसएनयू और इग्नू में पढ़ते हैं लेकिन इसी क्रम में नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग विषय पसंद हैं जैसे नागरिक शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान लेकिन इसी क्रम में नहीं।
F को नागरिक शास्त्र पसंद है और वह न तो जेएमआई में और न ही एसएनयू में पढ़ता है। वह व्यक्ति जो इग्नू में पढ़ता है, को इतिहास पसंद करता है। A जेएनयू में पढ़ता है और उसे न तो भूगोल और न ही रसायन विज्ञान पसंद है। वह व्यक्ति जो डीयू में पढ़ता है उसे जीव विज्ञान पसंद है। B को भौतिकी पसंद है और वह एसएनयू में नहीं पढ़ता है। वह व्यक्ति जो एसएनयू में पढ़ता है उसे रसायन विज्ञान पसंद नहीं है। D आईआईटी विश्वविद्यालय में पढ़ता है। G को इतिहास पसंद नहीं है और वह एसएनयू विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ता है। E एसएनयू में नहीं पढ़ता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन इग्नू विश्वविद्यालय में पढ़ता है?
(a) वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है
(b) B
(c) वह व्यक्ति जिसे इतिहास पसंद है
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसे रसायन विज्ञान पसंद है?
(a) वह व्यक्ति जो जेएमआई में पढ़ता है
(b) A
(c) वह व्यक्ति जो जेएनयू में पढ़ता है
(d) वह व्यक्ति जो आईआईटी में पढ़ता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. C निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय में पढ़ता है?
(a) जेएनयू
(b) एसएनयू
(c) डीयू
(d) जेएमआई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अंग्रेजी पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है, आईआईटी में पढ़ता है
(b) F को अंग्रेजी पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है, जेएनयू में पढ़ता है
(d) E को अंग्रेजी पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) A – जेएमआई
(b) C – आईआईटी
(c) D – इग्नू
(d) F – डीयू
(e) G – डीयू
Directions (11-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
X%Y का अर्थ है कि X, Y का पिता है
X@Y का अर्थ है कि X, Y की बहन है
X$Y का अर्थ है कि X, Y का भाई है
X*Y का अर्थ है कि X, Y का पुत्र है
Q11. व्यंजक P*V%C@O$U*W में, C, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) माता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. व्यंजक W@K*U$M%T में, M, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) अंकल
(c) पुत्र
(d) माता
(e) नेफ्यू
Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
P@T का अर्थ है कि P, T का पति है।
P$T का अर्थ है कि T, P का भाई है।
P%T का अर्थ है कि P, T की माता है।
P*T का अर्थ है कि P, T की पुत्री है।
P+T का अर्थ है कि P, T का पुत्र है।
Q13. यदि व्यंजक ‘K$L, ‘K%D@G%C@M’ सत्य है, तो L की बहन, M की सास से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) सास
(c) बहू
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) पुत्री
Q14. यदि व्यंजक ‘A%B’, C$B, B+V+M@L सत्य है, तो A, L के पति से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्री
(c) बहू
(d) बहन
(e) नीस
Q15. यदि व्यंजक ‘A%B’ C$B, B+V+M @ L सत्य है, तो C, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्री
(c) ग्रैंडसन
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions: