Topic – Puzzles and Direction
Direction (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात छात्र (P, Q, R, S, T, U और V) एक ही वर्ष के सात अलग-अलग महीनों (मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) की पहली तारीख को अलग-अलग परीक्षा (कैट, सीजीएल, सीएचएसएल, क्लर्क, मैट, एमटीएस और पीओ) देते हैं। सभी जानकारी का उपयोग उसी तरीके से नहीं किया जाता है जैसा कि दिया गया है।
V उस महीने में क्लर्क की परीक्षा देता है, जिसमें 31 दिन होते हैं। वह व्यक्ति जो मैट परीक्षा देता है, क्लर्क परीक्षा देने वाले के बाद परीक्षा देता है। एक छात्र V और T, जो 30 दिनों वाले महीने में सीएचएसएल परीक्षा देता है, के बीच परीक्षा देता है। न तो S न ही R कैट की परीक्षा देता है। U, सीजीएल परीक्षा देने वाले व्यक्ति से ठीक पहले पीओ परीक्षा देता है। कैट परीक्षा देने वाला छात्र T से तीन महीने पहले परीक्षा देता है। एमटीएस परीक्षा देने वाला व्यक्ति T के न तो ठीक बाद और न ही ठीक पहले परीक्षा देता है। S, Q से चार महीने पहले परीक्षा देता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन मई के महीने में एमटीएस परीक्षा देता है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. जुलाई के महीने में कौन परीक्षा देता है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q से दो महीने पहले कौन परीक्षा देता है?
(a) वह जो सीजीएल परीक्षा देता है
(b) वह जो एमटीएस परीक्षा देता है
(c) वह जो मैट परीक्षा देता है
(d) वह जो कैट परीक्षा देता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) U
(b) R
(c) Q
(d) V
(e) P
Q5. कितने छात्र P से पहले परीक्षा देते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) शून्य
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction(6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक 4-मंजिला इमारत में रहते हैं, जहां सबसे नीचे की मंजिल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 4 है। प्रत्येक मंजिल में दो फ्लैट हैं, यानी P और Q। फ्लैट Q, फ्लैट P के पूर्व में है। सभी व्यक्ति विभिन्न स्थानों (ब्रिटेन, अमेरीका, ईरान, भारत, इराक, लंदन, चीन और जापान) से हैं।
नोट: यदि कोई व्यक्ति ‘X’ के आसन्न फ्लैट में रहता है तो दोनों व्यक्ति एक ही मंजिल पर रहते हैं। यदि ‘X’, ‘Y’ के ऊपर/नीचे एक/दो/तीन मंजिल पर रहता है तो दोनों व्यक्ति एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते हैं जब तक कि अन्यथा न कहा गया हो। और यदि एक या दो व्यक्ति X और Y के बीच रहते हैं, तो इसका मतलब है कि वे दोनों एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते हैं जब तक कि अन्यथा न कहा गया हो।
भारत का व्यक्ति फ्लैट Q में नहीं रहता है। G और E, जो जापान से है, के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। E, G के ऊपर रहता है। अमेरीका का व्यक्ति चीन के व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है लेकिन विभिन्न प्रकार के फ्लैट में रहता है। F ईरान से है और लंदन के व्यक्ति के आसन्न रहता है। H, D, जो ब्रिटेन से है, के ठीक ऊपर रहता है और वे दोनों B के समान प्रकार के फ्लैट में रहते हैं। F, B के ठीक नीचे रहता है। G, लंदन से नहीं है। F, फ्लैट Q में रहता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन इराक से है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. लंदन के व्यक्ति के ठीक नीचे समान प्रकार के फ्लैट में कौन रहता है?
(a) C
(b) H
(c) A
(d) D
(e) या तो C या A
Q8. चौथी मंजिल के फ्लैट P में कौन रहता है?
(a) जापान का व्यक्ति
(b) इराक का व्यक्ति
(c) अमेरिका का व्यक्ति
(d) लंदन का व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. पहली मंजिल के फ्लैट P में रहने वाला व्यक्ति निम्नलिखित में से किस देश से है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इराक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दूसरी मंजिल के फ्लैट Q में कौन रहता है?
(a) इराक का व्यक्ति
(b) H
(c) A
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक शहर में नौ बिंदु (T1, T2, T3, T4, T5, T6, T7, T8 और T9) अंकित हैं। T5, T4 से 8 किमी पूर्व में है। T8, T1, जो T2 के 12 किमी पश्चिम में है, के 5 किमी दक्षिण में है। T7, T3, जो T4 के 15 किमी दक्षिण में है, से 4 किमी पूर्व में है। T8, T6, जो T4 के 4 किमी उत्तर में है, के 4 किमी पश्चिम में है।
Q11. T5 के सन्दर्भ में T2 की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. T3 और T5 की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 20 किमी
(b) 16 किमी
(c) 19 किमी
(d) 17 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. T2 और T5 के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 12 किमी
(b) 8 किमी
(c) 9 किमी
(d) 10 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट में,
A&B (8मी) का अर्थ है कि B, A से 15मी पूर्व में है।
A#B (9मी) का अर्थ है कि B, A के 14मी पश्चिम में है।
A%B (81मी) का अर्थ है कि B, A के 9मी उत्तर में है।
A@B (225मी) का अर्थ है कि B, A के 15मी दक्षिण में है।
P&Q (2मी), R@P (169मी), R# $ (3मी), T@S (625मी), V#T (12मी), M% Q (64मी), Q & N (5मी), U @ Q (121मी)
Q14. यदि K, N के 13मी उत्तर में है, तो S और K के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 24 मी
(b) 28 मी
(c) 25 मी
(d) 21 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. T के सन्दर्भ में M की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: