Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 5th March

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
व्यक्तियों की एक अनिश्चित संख्या एक रेखिक पंक्ति में बैठी है और सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. P और H के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. Q, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. Q और W के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. N, W के बाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है. O पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से पांचवें स्थान पर बैठा है और W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. M, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. H पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है.

Q1. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M के ठीक दायें बैठा है?
(a) O
(b) N
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. P और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q4. यदि L, O के ठीक दायें बैठा है, तो Q के संदर्भ में L की स्थिति क्या है?
(a) बाएं से छठा
(b) बाएं से चौथा
(c) दायें से पांचवां
(d) दायें से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. N के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) N, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) H और N के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है
(c) N, Q के ठीक बाएं बैठा है
(d) N और M के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं
(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (6-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों के आठ सदस्य हैं. S, P का दामाद है, P जो G की माँ है. T, D का ब्रदर इन लॉ है. M, Y का मैटरनल ग्रैंडफादर है, Y जो D का नेफ्यू है. G, Y की माँ है. Z, Y की बहन है. S, Y का पिता नहीं है.

Q6. निम्नलिखित में से D की नीस कौन है?
(a) Y
(b) G
(c) Z
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. S, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) भाई
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. T, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) पुत्रवधू
(d) सिस्टर इन लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. Z, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) भाई
(d) कजिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक पुरुष एक महिला से कहता है कि, “आपका पुत्र, मेरी इकलौती बहन के पिता का दामाद है.” उस महिला का पुत्र उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) आंट
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) पत्नी
(e) पुत्री

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक व्यक्ति बिंदु M से अपनी यात्रा शुरू करता है और बिंदु N पर पहुँचने के लिए दक्षिण दिशा में 11मी चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु C पर पहुँचने के लिए 15मी चलता है. बिंदु C से वह उत्तर की ओर चलता है और बिंदु X पर पहुचने के लिए 13मी चलता है, बिंदु X से वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुचने के लिए 12मी चलता है, फिर वह दोबारा बाएं मुड़ता है और बिंदु F पर पहुचने के लिए 3मी चलता है. बिंदु F से वह पश्चिम दिशा की ओर 15मी चलता है और बिंदु L पर पहुचता है.

Q11. बिंदु L और M के मध्य की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 14मी
(b) 9मी
(c) 12मी
(d) 15मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि बिंदु J, बिंदु L से 12मी पश्चिम में है तो बिंदु J और बिंदु N के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 19मी
(b) 18मी
(c) 10मी
(d) 23मी
(e) 16मी

Q13. बिंदु X, बिंदु N के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पूर्व
(e) पश्चिम

Q14. बिंदु L, बिंदु Z के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q15. बिंदु C और F के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 40मी
(b) 20मी
(c) 15मी
(d) 25मी
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 5th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *