Home   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक ही सप्ताह (सोमवार से रविवार) के विभिन्न दिनों पर मॉल जाते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हो। वे सभी भिन्न ब्रांड के मोबाइल अर्थात् ओप्पो, वनप्लस, सैमसंग, एमआई, एप्पल, विवो, पिक्सेल आदि पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि ये सभी भी समान क्रम में हों।
एप्पल मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के पहले और बाद में मॉल जाने वाले व्यक्तियों की संख्या समान हैं। D और एप्पल मोबाइल को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति मॉल जाता है। D और ओप्पो मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। E और वनप्लस मोबाइल को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं। E वनप्लस मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद नहीं जाता है। विवो मोबाइल पसंद करने वाला व्यक्ति, एमआई मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले जाता है। A और विवो मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कोई नहीं जाता है। A मंगलवार को नहीं जाता है। C और पिक्सेल मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C ओप्पो मोबाइल पसंद नहीं करता है। D वनप्लस और एमआई मोबाइल पसंद नहीं करता है। E और F ओप्पो मोबाइल पसंद नहीं करते हैं। F, B और A एमआई मोबाइल पसंद नहीं करते हैं।

Q1. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति एप्पल मोबाइल पसंद करता है?
(a) E
(b) B
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से B को कौन-सा मोबाइल पसंद है?
(a) पिक्सेल
(b) विवो
(c) वनप्लस
(d) ओप्पो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) सोमवार- E-ओप्पो
(b) मंगलवार-C-पिक्सेल
(c) शुक्रवार-D-विवो
(d) बुधवार-A-वनप्लस
(e) कोई सत्य नहीं है

Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार निश्चित रूप से एक समूह से सम्बंधित है, निम्न में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) E-ओप्पो
(b) B- वनप्लस
(c) G- एमआई
(d) C- विवो
(e) F- एप्पल

Q5. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति शनिवार को जाता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E

Direction (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन:
कुछ सेब, संतरे हैं।
कुछ अंगूर, पपीते हैं।
कोई संतरे, पपीते नहीं हैं।
निष्कर्ष:
I: कुछ सेब, अंगूर नहीं हैं।
II: कुछ अंगूर, संतरे नहीं हैं।

Q7. कथन:
केवल कुछ स्माइल, क्यूट हैं।
सभी क्यूट, कुत्ते हैं।
कुछ कुत्ते, ओसम है।
निष्कर्ष:
I: कुछ स्माइल, ओसम है।
II:सभी कुत्तों के स्माइल होने की सम्भावना है।

Q8. कथन:
केवल एयर, ब्रेथ है।
कुछ एयर, प्योर है।
सभी प्योर, नेचर है।
निष्कर्ष:
I: कुछ नेचर, ब्रेथ है।
II: कुछ प्योर, ब्रेथ है।

Q9. कथन:
केवल कुछ आम, अंगूर है।
केवल कुछ अंगूर, सेब है।
कुछ सेब, लीची है।
निष्कर्ष:
I. सभी सेब, आम हो सकते है।
II. कुछ लीची, अंगूर है।

Q10. कथन:
सभी सिंबल, इमेज हैं।
सभी इमेज, टूल हैं।
कोई इमेज, कलर नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ टूल, कलर नहीं हैं।
II. सभी कलर, सिंबल नहीं हैं।

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Chart subject refuse’ को ‘mk ot hj’, के रूप में लिखा जाता है।
‘Disturb deny earn’ को ‘ef rd yx’, के रूप में लिखा जाता है।
‘Refuse earn Disturb’ को ‘rd mk yx’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Chart refuse Disturb’ को ‘mk yx hj’ के रूप में लिखा जाता है।

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘refuse earn’ के लिए क्या कूट है?
(a) mk hj
(b) yx hj
(c) mk rd
(d) mk yx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूट भाषा में ‘deny’ के लिए क्या कूट है?
(a) ef
(b) hj
(c) rd
(d) yx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Disturb’ के लिए क्या कूट है?
(a) ef
(b) ot
(c) rd
(d) yx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘subject chart’ के लिए क्या कूट है?
(a) ef yx
(b) ot hj
(c) rd yx
(d) yx ot
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्न में से ‘refuse perposal’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) mk sa
(b) ot hj
(c) rd sa
(d) sa ef
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_50.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_60.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_70.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_80.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_90.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_100.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 4th March |_110.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *