Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th February

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th February

Topic – Series

Direction (1-5): अक्षरांकीय प्रतीक श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

4 1 $ © 0 π 9 & £ 6 Ω @ 9 ≠ 2 7 ∞ 8 5 € # 6 µ 5 ¥ 4 ∑ 8 α 3 β 7 2 % 3

Q1. बाएं छोर से तीसरे तत्व और दायें छोर से चौथे प्रतीक के बीच कितनी विषम संख्याएं हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच से अधिक
(d) पाँच
(e) कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से 10वें तत्व और दाएं छोर से 12वें तत्व के ठीक बीच में है?
(a) 2
(b) ∞
(c) 7
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि अंतिम पंद्रह तत्वों को उलट (reversed) दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से चौथे तत्व के बायें से ग्यारहवाँ तत्व है?
(a) 5
(b) €
(c) 3
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बाएं छोर से 11वें तत्व और दाएं छोर से 8वें तत्व के बीच की सभी संख्याओं का योग कितना है?
(a) 50
(b) 51
(c) 48
(d) 46
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या और ठीक बाद एक विषम संख्या है? (शून्य को सम संख्या मानिए)
(a) चार
(b) तीन
(c) चार से अधिक
(d) एक
(e) कोई नहीं

Direction (6-10): अक्षरों की श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

DOLF EOMS FDGH TWIG DIRB

Q6. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और चौथे अक्षर को आपस में बदल दिया जाए, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q7. यदि प्रत्येक शब्द में अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार सभी व्यंजनों को उनके तत्काल पूर्ववर्ती अक्षर से बदल दिया जाए, तो कितने शब्दों में दो स्वर होंगे?
(a) दो
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q8. अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार बाएं छोर से तीसरे शब्द के पहले अक्षर और दाएं छोर से तीसरे शब्द के दूसरे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) एक
(e) छह से अधिक

Q9. यदि सभी व्यंजनों को उनके तत्काल पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है और सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार उनके तत्काल बाद के अक्षर से बदल दिया जाता है, तो श्रृंखला में कितने स्वर हैं?
(a) चार से अधिक
(b) चार
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) तीन

Q10. यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दायें छोर से चौथा शब्द है?
(a) DIRB
(b) EOMS
(c) DOLF
(d) TWIG
(e) FDGH

Direction (11-15): संख्या श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

652 841 732 584 283

Q11. यदि दी गई संख्याओं के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है और दी गई संख्याओं के पहले अंक में एक जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 283
(b) 584
(c) 732
(d) 652
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि दी गई प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो परिणाम क्या होगा?
(a) 15
(b) 6
(c) 8
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दायें से दूसरी संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगा?
(a) 21
(b) 10
(c) 15
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि दी गई प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 283
(b) 841
(c) 652
(d) 584
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solution (1-5):
S1. Ans. (d)
Sol. Clearly, five odd numbers are there between the third element from left end and fourth symbol from the right end.
S2. Ans. (b)
Sol. Clearly, ‘∞’ is exactly between the 10th element from left end and 12th element from right end.
S3. Ans. (c)
Sol. Clearly, 3 is eleventh element to the left of the one which is fourth element from the right end.
S4 Ans. (d)
Sol. Clearly, the sum of all the numbers between 11th element from left end and 8th element from right end is 46.
S5. Ans. (a)
Sol. 0 π 9, 6 µ 5, 8 α 3 and 2 % 3
Clearly, four symbols are there which are immediately preceded by an even number and immediately followed by an odd number.

Solution (6-10):
S6. Ans. (c)
Sol. After interchanging the first and fourth letters of each word
FOLD SOME HDGF GWIT BIRD
Clearly, three words are meaningful.
S7. Ans. (b)
Sol. After changing the consonants with their immediate preceding letter
COKE EOLR ECFG SVIF CIQA
Clearly, three words have two vowels.
S8. Ans.(d):
Sol. Clearly, there is only one letter between F and D according to English alphabetical order.
S9. Ans. (e)
Sol. After arrangement: CPKE FPLR ECFG SVJF CJQA
Clearly, there are only three vowels in the series.
S10. Ans. (c)
Sol. After arranging them according to English alphabetical order from right to left
DIRB DOLF EOMS FDGH TWIG
Clearly, DOLF is fourth word from the right end, if all the words are arranged according to English alphabetical order from right to left.

Solution (11-15):
S11. Ans. (c)
Sol. After subtraction and addition – 751 940 831 683 382
Second highest number – 940 > 831 > 751 > 683 > 382
Therefore, option C is the correct answer.
S12. Ans. (b)
Sol. After interchange – 625 814 723 548 238
Odd numbers – 625 814 723 548 238
Therefore, option B is the correct answer.
S13. Ans. (c)
Sol. Given Series – 652 841 732 584 283
Resultant – 2 x 4 = 8
Therefore, option C is the correct answer.
S14. Ans. (d)
Sol. After arranging in ascending order – 283 584 652 732 841
Required sum = 7 + 3 + 2 = 12
Therefore, option D is the correct answer.
S15. Ans. (c)
Sol. After arranging in descending order – 652 841 732 854 832
Lowest number – 652
Therefore, option C is the correct answer.
umber = 753

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

Topic Of Quiz

Series

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *