Topic – Puzzle, Series, Seating Arrangement
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक व्यक्ति ने सोमवार से शनिवार की अवधि के दौरान विभिन्न टेस्ट अर्थात P, Q, R, S, T और U खरीदे, उसने प्रत्येक दिन केवल एक टेस्ट खरीदा। प्रत्येक दिन अलग-अलग खेल खेले गए अर्थात लूडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस, रग्बी (लेकिन दिए गए क्रम में नहीं)
टेस्ट R कम से कम तीन टेस्ट से पहले खरीदा गया था, और मंगलवार को लूडो खेला गया था। शुक्रवार को बैडमिंटन खेला गया। टेस्ट U मंगलवार को खरीदा गया था। Q और T दोनों टेस्ट कम से कम एक टेस्ट से पहले खरीदे गए थे। टेस्ट S को टेस्ट R के ठीक बाद खरीदा गया था। सोमवार को हॉकी नहीं खेली गई थी। टेस्ट T के बाद कम से कम चार टेस्ट खरीदे गए। टेनिस उसी दिन खेला गया जिस दिन S को खरीदा गया था। क्रिकेट ठीक उस दिन के बाद खेला गया जिस दिन Q को खरीदा गया था।
Q1. टेस्ट S के बाद कितने टेस्ट खरीदे गए?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. क्रिकेट किस दिन खेला गया?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. टेस्ट P किस दिन खरीदा गया था?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
(e) शनिवार
Q4. रग्बी निम्नलिखित में से किस दिन खेला गया?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) मंगलवार
(d) सोमवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य नहीं है?
(a) P – क्रिकेट
(b) R – हॉकी
(c) U – लूडो
(d) Q – टेनिस
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित हैं:
135 241 569 748 873
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में, संख्या के सभी तीन अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाये, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्न में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q7. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे अंक को तीसरे अंक से बदल दिया जाए, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंकों को जोड़ दिया जाये और इसके बाद दूसरे अंक को इस योग से घटा दिया जाये तो वर्णित प्रक्रियाएँ करने के बाद कितनी संख्याएँ 5 से बड़ी होंगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(c) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी विषम अंकों को 1 से घटाया जाता है और सभी सम अंकों को 1 से जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या वर्णित प्रक्रियाएँ करने के बाद सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q10. यदि पहले अंक में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो वर्णित प्रक्रियाएँ करने के बाद कौन सी संख्या चौथी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति- P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज पर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
R, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। T, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। T, R की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। T, S और U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और P, S के निकटतम पडोसी नहीं हैं। W और S एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं। R, P की समान दिशा की ओर उन्मुख है। T केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) W
(c) T
(d) S
(c) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन T के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) W
(d) T
(e) R
Q13. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) U
(b) T
(c) P
(d) W
(c) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एकसमान हैं और एक समूह बनाते हैं, वह समूह ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) T
(d) P
(e) S
Q15. P के दायें से गणना करने पर, P और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(e) कोई नहीं
Solutions
S6. Ans. (e)
Sol. 135, 124, 569, 478, 378
S7. Ans. (b)
Sol. 153 214 596 784 837
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (b)