Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस...

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

नौ लोग पांच सीटों वाली दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न सीटों के बीच समान दूरी है। पंक्ति 1 में – P, Q, R और S बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख है।  पंक्ति 2 में – A, B, C, D और E बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख है। इसलिए, दी गई व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति के दूसरे सदस्य की ओर उन्मुख है। पंक्तियों में से एक में एक सीट खाली है। उनमें से प्रत्येक कलर्स, जीटीवी, आजतक, रिश्ते, स्टारप्लस, आस्था, साधना, जीन्यूज़ और 9XM जैसे अलग-अलग चैनल पसंद करता है। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।

A उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसे 9XM पसंद है और वह पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे जीटीवी पसंद है, वह C नहीं है, और A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, C और स्टारप्लस पसंद करने वाले व्यक्ति जो A नहीं है, के ठीक बीच में बैठा है। जिसे आजतक पसंद है वह खाली सीट के विपरीत बैठा है। पंक्ति का कोई छोर खाली नहीं है। वह व्यक्ति जिसे कलर्स पसंद है वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो खाली सीट के ठीक बायें बैठा है। वह व्यक्ति जिसे रिश्ते पसंद है, जो Q नहीं है, वह D के विपरीत बैठा है। B पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है, लेकिन आस्था को पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है, आस्था को पसंद करने वाला व्यक्ति, P और साधना को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बीच में बैठता है। R को न तो आस्था और न ही रिश्ते पसंद है।

Q1. निम्नलिखित में से किसे साधना पसंद है?

(a) A 

(b) Q 

(c) R 

(d) S 

(e) इनमें से कोई  नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन खाली सीट के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है?

(a) जीन्यूज़ पसंद करने वाला व्यक्ति

(b) A 

(c) B 

(d) आजतक पसंद करने वाला व्यक्ति

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा चैनल S द्वारा पसंद किया जाता है?

(a) साधना

(b) जीन्यूज़

(c) आस्था

(d) रिश्ते

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?

(a) Q – साधना

(b) R – जीन्यूज़

(c) S – रिश्ते

(d) P – कलर्स

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. वह व्यक्ति जिसे 9XM पसंद है, खाली सीट से कितने स्थान दूर है?

(a) एक  

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. शब्द ELEPHANT में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में  होते हैं?

(a) छह 

(b) तीन 

(c) पाँच 

(d) एक 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. शब्द 12793458 में संख्याओं के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतनी ही संख्याएँ हैं जितनी कि प्राकृत संख्याओं की श्रृंखला में पीछे और आगे दोनों दिशाओं में हैं?

(a) तीन से अधिक 

(b) तीन 

(c) पांच 

(d) एक 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. शब्द “APOCALYPSE” के दूसरे, पांचवें, छठे और दसवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से कौन सा उस नवगठित शब्द का दूसरा अक्षर होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनाए जा सकते हैं उत्तर के रूप में Y को चुनिएऔर यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर के रूप में X को चुनिए?

(a) L

(b) N

(c) P

(d) Y

(e) X

Q9. शब्द “VOCABULARY” के तीसरे, पाँचवें, आठवें और नौवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से कौन सा उस नवगठित शब्द का तीसरा अक्षर होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनाए जा सकते हैं, उत्तर के रूप में Y को चुनिए और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर के रूप में X को चुनिए?

(a) B

(b) A

(c) C

(d) Y

(e) X

Q10. एक निश्चित कोड में CONFUSED को EMNBEFTV के रूप में लिखा जाता है। उसी कोड में SECLUDED को कैसे लिखा जाता है?

(a) RDBKEFEV 

(b) KBDRCDCT 

(c) KBDREFEV 

(d) MDFTCDCT 

(e) KYDREFET

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं:

Q11. पाँच डिब्बे D, V, F, N, K को उनके भार के अनुसार बढ़ते क्रम में पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर एक पंक्ति में रखा गया है। और साथ ही प्रत्येक बॉक्स अलग-अलग रंग का है। दूसरा सबसे हल्का डिब्बा किस रंग का है?

I. F को किसी एक अंतिम छोर पर रखा गया है। बैंगनी डिब्बा, लाल डिब्बे से भारी है। न तो डिब्बा K और न ही V सबसे भारी है। डिब्बा D नीले और लाल रंग का नहीं है। गुलाबी डिब्बा, लाल डिब्बे से भारी नहीं है।

II. डिब्बा K और V के मध्य केवल एक डिब्बा रखा गया है। डिब्बा D, गुलाबी डिब्बे से भारी है। डिब्बा V, F के आसन्न नहीं रखा गया है। डिब्बा N काले रंग का है। नीला डिब्बा N से हल्का है। न तो K और न ही F नीले रंग का है। नीला डिब्बा, बैंगनी डिब्बे से भारी है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q12. पांच व्यक्ति K, L, M, N, O पांच अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं जैसे कि नीचे की मंजिल की संख्या 1 और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 5 है। साथ ही उनमें से प्रत्येक का जन्म एक वर्ष के विभिन्न महीनों में हुआ है, लेकिन दो व्यक्तियों का जन्म दो लगातार महीनों में नहीं हुआ है। चौथी मंजिल पर रहने वाले का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ है?

I. L और O के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। O, M से बड़ा है और उस महीने में पैदा होता है जिसमें 31 दिन होते हैं। M तीसरी मंजिल पर रहता है और अप्रैल में पैदा हुआ है। L का जन्म, जुलाई के बाद किसी एक महीने में हुआ है लेकिन उस महीने में जिसमें 30 दिन हैं।

II. K और N के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है और K, N से छोटा है। O, M से ऊपर नहीं रहता है। N का जन्म L से पहले हुआ है। K का जन्म वर्ष के अंतिम महीने में नहीं हुआ था और वह L से छोटा है। N का जन्म 30 दिनों वाले महीने में नहीं हुआ था। 

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q13. परिवार के छह सदस्यों दीपा, सिया, दया, काना, अमन और शिव में सबसे छोटा कौन है? (प्रत्येक सदस्य अलग-अलग आयु का है।)

I. दीपा सबसे छोटा/छोटी नहीं है जबकि शिव सबसे बड़ा/बड़ी है।

II. सिया, दया का पिता है, दया जो शिव का ग्रैंडसन है। काना अमन के पुत्र और दया के पिता की पत्नी है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q14. छह व्यक्ति – हिना, राज, रूपा, रानी, गोपी और दामू छह मंजिल की इमारत में रह रहे हैं, प्रत्येक व्यक्ति इमारतों की मंजिलों में से एक पर रहता है। इमारत में छह मंजिलें हैं जैसे कि भूतल की संख्या I है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या II है और इसी तरह आगे। भूतल पर कौन रहता है?

I. गोपी एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। राज एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। राज सबसे ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता है।

II. रानी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहती है। रानी और हिना जिस मंजिल पर रहती हैं, उनके बीच दो मंजिलें हैं। गोपी रूपा के ठीक ऊपर रहता है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q15. बिंदु R, P के सन्दर्भ में किस दिशा में है?

कथन: 

I. C, P के उत्तर में है और R, C के पश्चिम में है।

II. Q, P के पश्चिम में है और R, Q के उत्तर में है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

SOLUTIONS:

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 7th April – Seating Arrangement, Data Sufficiency, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1






Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1