TOPIC: Seating Arrangement, Input-output, Miscellaneous
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म अलग-अलग वर्ष अर्थात् 1981, 1983, 1989, 1991, 1994, 1999, 2004 और 2008 के एक ही महीने के एक ही दिन में हुआ था। उन सभी की आयु को आधार वर्ष 2020 से माना जाना है।
E और G के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए थे। E की आयु 3 का एक विषम गुणक है। G और D के बीच तीन व्यक्ति पैदा हुए थे। D के बाद पैदा हुए व्यक्तियों की संख्या, C से पहले पैदा हुए व्यक्तियों की संख्या से दो कम है। C और F के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए। F और A की आयु के बीच का अंतर 16 वर्ष है। H, B से छोटा है।
Q1. H और C से ठीक छोटे व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति पैदा हुए थे?
(a) तीन
(b) पांच
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q2. B और D की आयु का योग क्या है?
(a) 34
(b) 38
(c) 45
(d) 52
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन 26 वर्ष का है?
(a) D
(b) A
(c) B
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) A, 31 वर्ष का है
(b) B और H के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए थे
(c) H सबसे छोटा व्यक्ति है
(d) E से पहले कोई पैदा हुआ नहीं
(e) सभी सत्य हैं
Q5. यदि ‘C’ का संबंध ‘1994’ से और ‘B’ का संबंध ‘2004’ से है तो उसी प्रकार से ‘G’ का संबंध किससे है?
(a) 1999
(b) 2008
(c) 1991
(d) 1989
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 87 into 33 defined 11 historical 48 thanks 61 infatuation
चरण I: thanks 87 into 33 defined historical 48 61 infatuation 11
चरण II: into thanks 87 33 defined historical 48 infatuation 11 61
चरण III: defined into thanks 87 historical 48 infatuation 11 61 33
चरण IV: historical defined into thanks 87 infatuation 11 61 33 48
चरण V: infatuation historical defined into thanks 11 61 33 48 87
और चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 47 aware 25 beautiful 23 dusky 39 talent 18 antique
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व अंतिम चरण में बाएं छोर से पहले और दाएं छोर से चौथे तत्व के ठीक बीच में है?
(a) 18
(b) Antique
(c) Talent
(d) 25
(e) Dusky
Q7. चरण IV में ‘talent’ और ‘antique’ के बीच कितने तत्व हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q8. चरण II में बाएं छोर से चौथे और अंतिम चरण में दाएं छोर से चौथे तत्वों का योग क्या है?
(a) 72
(b) 64
(c) 62
(d) 48
(e) 41
Q9. चरण I में 18, 23 से संबंधित है, उसी तरह चरण II में 25, 39 से संबंधित है तो उसी समान रूप से चरण IV में 47 निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) 39
(b) Dusky
(c) Beautiful
(d) 25
(e) Talent
Q10. दिए गए इनपुट के लिए चरण II क्या होगा?
(a) Talent dusky 47 aware 25 beautiful 18 antique 23 39
(b) Talent dusky aware 25 beautiful 39 18 antique 23 47
(c) Dusky aware 25 beautiful 39 talent 18 antique 23 47
(d) Dusky talent 47 aware beautiful 39 18 antique 23 25
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q11. यदि REGISTRING शब्द के तीसरे, 5वें, 8वें और 9वें अक्षरों से केवल एक बार प्रत्येक अक्षर का उपयोग करके अंग्रेजी का एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का पहला अक्षर आपका उत्तर है। यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं, तो आपका उत्तर M है। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो आपका उत्तर X है।
(a) X
(b) S
(c) G
(d) M
(e) N
Q12. शब्द ‘SPLENETIC’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q13. शब्द “BROTHER” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q14. यदि FROZEN को GSPYDM के रूप में और RANDOM को SBOCNL के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो CLOSED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) DMPDRC
(b) DMPRDC
(c) BMPRDC
(d) BKPDRC
(e) इनमे से कोई भी नहीं
Q15. शब्द INTERMEDIATE के पहले, दूसरे, पांचवें, सातवें और आठवें अक्षरों का प्रयोग करके प्रत्येक शब्द में केवल एक बार प्रत्येक अक्षर का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: