TOPIC: Puzzles Questions
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में 23 से 30 संख्या वाली कुर्सियों पर बायें से दायें आरोही क्रम में बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख है। C, कुर्सी संख्या 24 पर बैठा है। C और A के बीच चार व्यक्ति हैं। B और H एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं। G, न तो A और न ही C के आसन्न बैठा है। E कभी भी विषम संख्या वाली कुर्सी पर नहीं बैठा है। न तो B न ही G कुर्सी संख्या 26 पर बैठा है। F और B के बीच केवल एक व्यक्ति है। D, E के बायें ओर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक बायें बैठा है?
(a) F
(b) C
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) D, C
(b) H, D
(c) G, H
(d) B, A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. A और B के बीच कितने व्यक्ति हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह से हैं। कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) G
(b) B
(c) F
(d) H
(e) A
Q5. निम्नलिखित व्यक्ति में से कौन कुर्सी संख्या 25 पर बैठा है?
(a) H
(b) E
(c) A
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. शब्द MISUNDERSTANDING में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q7. यदि शब्द AIR के पहले और तीसरे वर्ण तथा शब्द PORT के पहले और चौथे वर्ण के वर्णों से एक सार्थक शब्द बनाना संभव है, तो बायें से दूसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो X को चिह्नित कीजिये और यदि कोई शब्द नहीं बनता है तो Y को चिह्नित कीजिये।
(a) X
(b) Y
(c) R
(d) P
(e) T
Q8. यदि संख्या 82357947 के सम अंकों को 2 से विभाजित किया जाता है और विषम अंकों को 3 से घटाया जाता है, तो बायें से तीसरे अंक और दायें से सातवें अंक का योग क्या होगा?
(a) 2
(b) 5
(c) 6
(d) 1
(e) 4
Q9. यदि शब्द CONCLUDE में, सभी वर्णों को उल्टे क्रम में लिखा जाता है (अर्थात E से शुरू होकर) और फिर सभी स्वरों को अगले दूसरे वर्ण से बदला जाता हैं और सभी व्यंजनों को पिछले वर्ण से बदला जाता हैं। तो अंतिम व्यवस्था के बाद, निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बायें छोर से छठा है?
(a) B
(b) C
(c) G
(d) K
(e) M
Q10. शब्द “REGENERATION” के तीसरे, छठे, सातवें और आठवें वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, उस नवगठित शब्द के दायें छोर से दूसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनाए जा सकते है, तो M को चिह्नित कीजिये और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो Y को चिह्नित कीजिये।
(a) M
(b) E
(c) Y
(d) A
(e) R
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Q11. आठ व्यक्ति A, C, L, K, F, H, D और M एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A और L के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। तो C के विपरीत कौन बैठा है?
I. L और F के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। K, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। K और M निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। C, M के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
II. H और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। M और C के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे हैं, जितने L और H के बीच बैठे हैं। A और K निकटतम पड़ोसी नहीं हैं।
(a) केवल कथन I उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) केवल कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन I और कथन II दोनों उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
Q12. छह व्यक्ति P, Q, M, L, H और N अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं। सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, उसके ऊपरी मंजिल की संख्या 2 है, और इसी तरह आगे भी। सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 6 है। पांचवीं मंजिल पर कौन रहता है?
I. P सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। P के नीचे उतने ही व्यक्ति रहते हैं, जितने L के ऊपर रहते हैं। M और L के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है।
II. H, L के ठीक नीचे रहता है, जो सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। N और P के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। N, P के ऊपर रहता है। M, N के नीचे रहता है, लेकिन ठीक नीचे नहीं।
(a) केवल कथन I उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) केवल कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन I और कथन II दोनों उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
Q13. छह व्यक्ति K, R, H, M, L और P सोमवार से शुरू होकर शनिवार को समाप्त होने वाले सप्ताह में कक्षा में भाग लेते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बृहस्पतिवार को कक्षा में भाग लेता है?
I. R बुधवार से पहले कक्षा में जाता है। R से पहले कक्षा में उतने ही व्यक्ति जाते है जितने M के बाद कक्षा में जाते हैं। L, M के बाद कक्षा में जाता है। L और H के बीच तीन से अधिक व्यक्ति कक्षा में जाते हैं। K, P से पहले कक्षा में जाता है।
II. M और R के बीच दो व्यक्ति कक्षा में जाते हैं। H, R से पहले कक्षा में जाता है। K से पहले कक्षा में उतने ही व्यक्ति जाते है जितने P के बाद कक्षा में जाते हैं।
(a) केवल कथन I उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) केवल कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन I और कथन II दोनों उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
Q14. छह व्यक्ति M, N, R, V, S और T अलग-अलग महीनों जनवरी, फरवरी, मार्च, मई, जून और सितंबर में लेक्चर में भाग लेते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। M और V के बीच कितने व्यक्ति लेक्चर में भाग लेते हैं?
I. R उस महीने में लेक्चर में भाग लेता है जिसमें दिनों की अधिकतम संख्या होती है। R और T के बीच तीन व्यक्ति लेक्चर में भाग लेते हैं। N के पहले लेक्चर में उतने ही व्यक्ति भाग लेते है जितने S के बाद लेक्चर में भाग लेते हैं।
II. V उस महीने में लेक्चर में भाग लेता है जिसमें दिनों की न्यूनतम संख्या होती है। V से पहले लेक्चर में उतने ही व्यक्ति भाग लेते है जितने T के बाद लेक्चर में भाग लेते हैं। S, N के ठीक पहले लेक्चर में भाग लेता है। M, R के बाद लेक्चर में भाग लेता है।
(a) केवल कथन I उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) केवल कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन I और कथन II दोनों उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
Q15. पांच व्यक्ति H, P, L, M और R पांच अलग-अलग विषयों अर्थात अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, नागरिक शास्त्र और इतिहास को पसंद करते हैं तथा वे अलग-अलग कक्षा I, II, III, IV और V में पढ़ रहे हैं। उपरोक्त सभी जानकारी जरूरी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। कक्षा I में कौन पढ़ता है?
I. M को न तो विज्ञान पसंद है और न ही अंग्रेजी पसंद है। H न तो कक्षा I और न ही कक्षा IV में पढ़ता है। P को गणित पसंद है। L, कक्षा III में पढ़ता है। R को अंग्रेजी पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है वह कक्षा II में पढ़ता है।
II. न तो P न ही M कक्षा IV में पढ़ता है। वह व्यक्ति जिसे इतिहास पसंद है वह कक्षा V में पढ़ता है। L को नागरिक शास्त्र पसंद नहीं है।
(a) केवल कथन I उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) केवल कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन I और कथन II दोनों उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
Solutions