TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U छ: विभिन्न शहरों में रहते हैं अर्थात जयपुर, दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़, श्रीनगर, और जोधपुर लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक बैठक के लिए गुरुगुराम आए और वे सभी एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं.
उन सभी की आयु विभिन्न है. P उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो जोधपुर में रहने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. जोधपुर में रहने वाला व्यक्ति U का निकटतम पडोसी नहीं है. सबसे छोटे व्यक्ति की आयु तैंतीस वर्ष है. R दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति से 5 वर्ष बड़ा है. Q जो की दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है वह चंडीगढ़ में नहीं रहता है. Q जो की S का निकटतम पडोसी नहीं है और वह पचपन वर्षीय व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. चंडीगढ़ में रहने वाला व्यक्ति S के विपरीत बैठा है. जयपुर मे रहने वाला व्यक्ति सबसे बड़ा नहीं है. T, सबसे छोटा नही है. R जो कि चौथा सबसे छोटा है वह श्रीनगर में रहने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. चौथा सबसे बड़ा व्यक्ति सैंतीस वर्ष का है. R उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो जोधपुर में रहता है. R, चौथे सबसे बड़े व्यक्ति से केवल तीन वर्ष बड़ा है. दिल्ली में रहने वाला व्यक्ति बावन वर्ष वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T, U से छोटा है. U सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति जयपुर में रहता है?
(a) S
(b) T
(c) R
(d) P
(e) Q
Q2. P और सबसे छोटे व्यक्ति की आयु का योग कितना है?
(a) 107
(b) 92
(c) 88
(d) 72
(e) 73
Q3. जोधपुर में रहने वाले व्यक्ति से कितने व्यक्ति आयु में बड़े हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति आगरा से संबंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) T
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति S के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं:
Q6. उपरोक्त इनपुट के लिए निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) 13 4 22 0 21 3 22
(b) 13 4 22 0 22 3 21
(c) 13 4 22 1 21 3 21
(d) 13 4 22 0 21 3 21
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. अंतिम चरण में बायें छोर से दूसरी संख्या कौन सी है?
(a) 1.5
(b) 0
(c) 2
(d) 6.5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण 1 में दायें ओर से तीसरे और अंतिम चरण में बायें से दूसरी संख्या का योग कितना है?
(a) 194
(b) 34
(c) 267
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण 3 में दायें से तीसरे और चरण 2 में बायें से दूसरी संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 9
(b) 4
(c) 12
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. चरण 1 में कितनी संख्याएं 3 से पूर्णतः विभाजित हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक @, #, %, $ और * का प्रयोग विभिन्न अर्थो को दर्शाने के लिए किया गया है-
‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B से छोटा नहीं है’
‘A # B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो छोटा है न ही बराबर है’
‘A % B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो छोटा है न ही बड़ा है’
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा नहीं है’
‘A * B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है न ही बराबर है’
Q11. कथन:
X%W, V$U, W#U, Z@Y, Y#X
निष्कर्ष:
(i) V*Z
(ii) X%U
(a) यदि केवल निष्कर्ष (i) सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष (ii) सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष (i) या (ii) सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष (i) और (ii) सत्य है
Q12. कथन:
I%H, K$J, G*F, J#I, H@G
निष्कर्ष:
(i) K#I
(ii) I*F
(a) यदि केवल निष्कर्ष (i) सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष (ii) सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष (i) या (ii) सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष (i) और (ii) सत्य है
Q13. कथन:
V$U, Z@Y, Y#X, W#U, X%W
निष्कर्ष:
(i) W*Z
(ii) Z%W
(a) यदि केवल निष्कर्ष (i) सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष (ii) सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष (i) या (ii) सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष (i) और (ii) सत्य है
Q14. कथन:
E$D, B#A, C*B, F$E, D%C
निष्कर्ष:
(i) C@F
(ii) F$A
(a) यदि केवल निष्कर्ष (i) सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष (ii) सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष (i) या (ii) सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष (i) और (ii) सत्य है
Q15. कथन:
G*F, J#I, H@G, I%H, K$J
निष्कर्ष:
(i) G*J
(ii) K@F
(a) यदि केवल निष्कर्ष (i) सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष (ii) सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष (i) या (ii) सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष (i) और (ii) सत्य है
SOLUTIONS: