Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains Admit Card 2020...

RBI Assistant Mains Admit Card 2020 जल्द जारी

RBI Assistant Mains Admit Card 2020 जल्द जारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant Mains 2020 Admit Card released : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 29 मार्च को RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इसलिए RBI एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने वाला है.ऐसे  में उम्मीदवारों को सबसे पहले  एडमिट कार्ड डाउनलोड करके  उसक प्रिंटआउट निकाल लेना चाहिए जिससे बाद में किसी तरह की समस्या का सामना न करना  पड़े. जिसे आप ऑफिसियल साईट में जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के  माध्यम से RBI असिस्टेंट के 926 रिक्त पदों पर स्टूडेंट्स की भर्ती की जाएगी. RBI असिस्टेंट मेंस एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने का लिंक RBI की ऑफिसियल साईट पर उपलब्ध है आप साईट में जा कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ RBI असिस्टेंट एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध कर रहे हैं. याद रखें कि एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

Download RBI Assistant Prelims Admit Card 2020


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के चरण

  • RBI की official website पर जाएं.
  • अपना  registration number  और date of birth भरें.
  • Captcha code भरें .
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • प्रामाणिक विवरण (authentic details) प्रस्तुत करने के बाद, आपका RBI Assistant Call Letter 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब आप एडमिट कार्ड का प्रिंट ले सकते हैं.

RBI असिस्टेंट मेंस एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करते समय क्या करें और क्या न करें

  • RBI असिस्टेंट मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय जाँच लें कि एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी / विवरण सही है.
  • RBI सहायक मेंस एडमिट कार्ड 2020 में लिखे हुए समय और स्थान की सावधानीपूर्वक जांच करें.
  • किसी भी परेशानी या आखिरी मिनट की देरी से बचने के लिए एडमिट कार्ड का PDF अपने पास सेव कर लें और एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.

RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा पैटर्न –

RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है, इसलिए RBI असिस्टेंट मेंस को क्रैक कर पाना आसान नहीं है. Competitive Exam को क्रैक करने के  लिए परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा पैटर्न 2020  इसमें 5 खंड है – अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, क्वांट, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है. कुल समय अवधि 135 मिनट होगी (सेक्शनल टाइमिंग है) और कुल प्रश्न 200 होंगे.

  • कुल आवंटित समय : 135 मिनट  
  • कुल प्रश्न : 200 प्रश्न 
  • अनुभागीय समय – हाँ 
  • अनुभागीय कट ऑफ– हाँ  


क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. संख्यात्मक अभियोग्यता 40 40 30 मिनट 
3. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5. कंप्यूटर ज्ञान  40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट 
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।

RBI असिस्टेंट मेंस 2020 की प्रिपरेशन


भारतीय रिज़र्व बैंक RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा का आयोजन 29 मार्च कर रही है अर्थात आपके पास ज्यादा समय नहीं. अगर आपने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है तो आपको exam की preparation में अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. आपको RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से जरुर गुजरना चाहिए, जिसका लिंक हम यहाँ दे रहे हैं. इसके साथ हम स्टडी टेबल का भी लिंक दे रहें हैं जिसकी मदद से आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
परीक्षा सम्बन्धी अन्य किसी भी अपडेट के लिए बैकर्सअड्डा के साथ बने रहें. Adda247 की तरफ से आप सभी को RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *