Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant mains : परीक्षा पैटर्न...

RBI Assistant mains : परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस

RBI Assistant mains : परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_2.1




RBI Assistant mains Exam pattern and syllabus : RBI ने हाल में ही में 14 और 15 फरवरी को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा आयोजन किया था. अब मेंस परीक्षा में फोकस करने  का समय है. इसीलिए हम आप सभी स्टूडेंट्स की मदद के लिए मेंस परीक्षा का पैटर्न और विस्तृत सिलेबस यहाँ दे रहें हैं. जिससे आप मेंस की तैयारी शुरू करने से पहले एक बार पैटर्न और सिलेबस को समझ करें. किसी भी exam को क्रैक करने के लिए उसके सिलेबस पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है. जल्द ही हम आपकी सुविधा के लिए मेंस परीक्षा के लिए स्ट्रेटेजी और स्टडी प्लान भी पब्लिश करेंगे, जिसके  अनुसार आप अपनी तैयारी आगे बढ़ा सकते हैं.


हम जानते हैं कि बहुत से उम्मीदवारों को यह सोच रहें होंगे कि अभी प्रीलिम्स के रिजल्ट के बिना तैयारी कैसे शुरू कर दें? तो हम आपको बता दें कि मेंस परीक्षा मार्च में आयोजित होगी, जिसके लिए आपके पास अब ज्यादा समय नहीं है ऐसे में आपको RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के  रिजल्ट की प्रतीक्षा नहीं करनी चहिये. आपको अपने Exam performance को analyse करना चाहिए. जिसके लिए आप RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 : 14 फरवरी और 15 फरवरी के Exam analysis और Overall Good Attempts और जानिये, क्या होगी RBI Assistant Prelims 2020 के लिए अपेक्षित Cut Off (with Good Attempts) की मदद ले सकते हैं और अगर आपको लगता है कि आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं तो आपको जल्द से  जल्द मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. जिसके लिए सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस समझना जरुरी है इस लिए हम यहाँ विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस दे रहे हैं.





RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न 

  • कुल आवंटित समय : 135 मिनट  
  • कुल प्रश्न : 200 प्रश्न 
  • अनुभागीय समय – हाँ 
  • अनुभागीय कट ऑफ– हाँ  


क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. संख्यात्मक अभियोग्यता 40 40 30 मिनट 
3. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5. कंप्यूटर ज्ञान  40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट 
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।

यह भी पढ़ें –


RBI असिस्टेंट सिलेबस 2019

आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा का सिलेबस किसी भी अन्य बैंकिंग परीक्षा के करीब ही माना जा सकता है.  हमने पूर्व में हुईं परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर आपको टॉपिक की टेबल दी है . हालांकि, RBI परीक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है.  इसलिए, एक गहन विश्लेषण के बाद हमने आपसे RBI Assistant Prelims and Mains 2019 के लिए डिटेल्ड सिलेबस साझा किया है.

RBI असिस्टेंट सिलेबस : प्रीलिम्स और मेंस के लिए   

रीजनिंग 

  • बैठने की व्यवस्था(seating arrangements)
  • पज़ल्स(Puzzles)
  • दिशा निर्देश(Direction) and 
  • न्याय (Syllogism) 
  • अल्फा न्यूमेरिक सीरीज(Alphanumeric Series) and 
  • डाटा पर्याप्तता और विविध प्रश्न(Data Sufficiency and Miscellaneous questions)
  • इनपुट-आउटपुट(Input-output)
  • लॉजिकल रीजनिंग(Logical Reasoning)
  • रक्त सम्बन्ध(Blood relation)
  • क्रम और स्तम्भ (order and ranking)
  • असमानता( Inequality)

क्वांट 
  • नंबर सीरीज(Number Series)
  • डाटा विश्लेषण(Data Interpretation)
  • सरलीकरण(Simplification)
  • अनुमान(Approximation)
  • लाभ और हानि(Profit & Loss)
  • डाटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • द्विघातीय समीकरण (Quadratic Inequalities)
  • चाल दूरी और समय (Time Speed Distance)
  • कार्य और समय (Time & Work),
  • ट्रेन पर आधारित प्रश्न (problems on train)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion) 
  • मिश्रण और आरोप (mixture and allegation)
  • साझेदारी (Partnership)
  • औसत और आयु (Average and Ages)
  • नाव और धारा (Boat & Stream)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)
  • संभावना, (Probability) 
  • क्षेत्रमिति(Mensuration)

English Language
  • Error Detection
  • Reading comprehension
  • Fillers
  • Sentence based error
  • Column based question
  • Word usage
  • Cloze test
  • word swap
  • Spelling based error, para jumbles
  • Idiom and phrases
  • Sentence completion
  • Vocabulary Based
  • Paragraph Completion
  • Connectors

सामान्य जागरूकता 


  • करंट अफेयर्स (4-5 महीने)(Current Affairs )
  • बैंकिंग जागरूकता(Banking Awareness)
  • अर्थव्यवस्था / वित्तीय जागरूकता(Economy/ Financial Awareness)
  • स्थैतिक जागरूकता(Static Awareness)







कम्प्यूटर ज्ञान 
  • Computer basics
  • MS office
  • Internet and web technology
  • Database Management System
  • Networking
  • computer and Networking Security
  • Operating System

हमें उम्मीद है कि इससे आपको अपनी तैयारी में मदद मिलेगी. अन्य किसी तरह कि मदद के  लिए यह परीक्षा सम्बन्धी अपडेट के लिए  हमारे साथ बने रहें.




प्रैक्टिस करें 
RBI Assistant mains : परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: