शुक्रवार 24 अप्रैल को चाँद दिखने के बाद 25 अप्रैल से रमजान के शुरुआत की घोषण कर दी गई है. मुस्लिमों के लिए रमजान बहुत ख़ास है. इस पाक महीने की शुरुआत 25 अप्रैल अर्थात आज से हो गई है. Adda247 की तरफ से आप सभी को रमजान मुबारक. इस समय देश में COVID 19 का खतरा मंडरा रहा है, इसीलिए यह अपील की गई है कि आप अपनी इबादत घर से ही अदा करें. हमारी भी आपसे यही गुजारिश कि आप अपने परिवार को इस महामारी COVID-19 से सुरक्षित रखें और अपने अल्लाह से घर पर ही प्रार्थना करें क्योंकि अल्लाह भी यही चाहता है कि उसके बंदे स्वस्थ और सुरक्षित रहें.
यह भी देखें –
इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना रमज़ान है. जो सबसे पाक माना जाता है जिसमें मुस्लिम लोग रोज़ा रखते हैं. रमज़ान का चांद दिखने के बाद सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी खाकर रोज़ा शुरू होता है और सूरज के ढलने के बाद इफ्तार होता है, जब रोज़ा कुछ खा कर तोड़ा जाता है. रोज़ा रखने वाले मुस्लिम सहरी और इफ्तार के बीच कुछ भी नहीं खा-पी सकते हैं. यह महीना 29 या 30 दिन का ( चांद की तिथियों अनुसार ) होता है.
यह भी पढ़ें –
- Plasma therapy – अब प्लाज्मा थेरपी से होगा कोरोना का इलाज, जाने क्या है प्लाज्मा थेरपी
- सभी स्टडी मटेरियल पर फ्लैट 30% की छूट + App पर 5% की छूट
मुस्लिमों की मान्यता के अनुसार रमज़ान के महीने में अल्लाह की किताब ‘कुरान शरीफ‘ नाज़िल यानी जमीन पर उतरी थी, इस महीने मुसलमान ज्यादातर अपना वक्त नमाज और कुरान पढ़ने में गुजारते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस महीने रोजे रखता है और इबादत करता है उसकी दुआ क़ुबूल होती है.