Latest Hindi Banking jobs   »   जानिए राजस्थान के बारे में
Top Performing

जानिए राजस्थान के बारे में, देखें भौगोलिक स्थिति और राजस्थान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमाए

राजस्थान का सामान्य परिचय

राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि.मी. है। जो कि देश का 10.41% है क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,86,21,012 है जो की देश की जनसंख्या का 5.67 प्रतिशत है। राजस्थान का जनसंख्या की दृष्टि से देश में सातवां स्थान है। इस आर्टिकल में हमने राजस्थान का सामान्य परिचय, भौगोलिक स्थिति और राजस्थान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं की जानकारी दी हैं-

 

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति

  • राजस्थान भुमध्य रेखा के सापेक्ष उतरी गोलार्द में स्थित है एवं ग्रीनविच रेखा के सापेक्ष पुर्वी गोलार्द में स्थित है।
  • राजस्थान भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3′ से 30० 12′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय अंतराल 7० 9′) तथा 69० 30′ से 78० 17′ पूर्वी देशान्तर (देशान्तरीय अंतराल 8० 47′) के मध्य स्थित है।
  • कर्क रेखा अर्थात 23 ० 30′ अक्षांश राज्य के दक्षिण में बांसवाड़ा-डुंगरपुर जिलों से गुजरती है। बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है।

राजस्थान का विस्तारः

राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 कि. मी. है एवं सबसे उत्तरी गाँव कोणा (गंगानगर) तथा सबसे दक्षिणी गाँव बोरकुण्ड गाँव(कुशलगढ़, बांसवाड़ा) है।

पुर्व से पश्चिम तक राजस्थान की चैड़ाई 869 कि. मी. है एवं सबसे पूर्वी गाँव सिलाना (राजाखेड़ा, धौलपुर) तथा सबसे पश्चिमी गाँव कटरा(फतेहगढ़, जैसलमेर) है।

 

अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमा:

राजस्थान की कुल सीमा 5290 कि. मी. है जिसमे से 1070 कि. मी. अंतर्राष्ट्रीय एवं शेष अंतर्राज्यीय सीमा है। पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ रेखा भी कहते है। रेडक्लिफ रेखा की कुल लम्बाई 1070 कि. मी. है। राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा भारत के कुल पांच राज्यों (पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात) से लगाती है।

राजस्थान की स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर की है, जिसमे से 1070 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है जो भारत को पाकिस्तान से अलग करती है। राजस्थान की इस अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ रेखा (REDCLIF LINE) कहते है।

राजस्थान के चार जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा सीमा लगाती है-

  1. श्रीगंगानगर (210)
  2. बीकानेर (168)
  3. जैसलमेर(464)
  4. बाड़मेर(228)

सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर से लगाती है जिसकी कुल लम्बाई 464 किलोमीटर है।

न्यूनतम अंतर्राष्ट्रीय सीमा बीकानेर से लगाती है जिसकी कुल लम्बाई 168 किलोमीटर है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सबसे नजदीक जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर है।

राजस्थान से लगती अंतर्राज्यीय सीमा

राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर की है, जो भारत के पाँच राज्यों से लगाती है।

  1. पंजाब (89 कि.मी)
  2. हरियाणा (1262 कि.मी)
  3. उत्तरप्रदेश (877 कि.मी)
  4. मध्यप्रदेश (1600 कि.मी)
  5. गुजरात (1022 कि.मी)
  • राजस्थान सबसे लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश के साथ साझा करता है। जिसकी कुल लम्बाई 1600 किलोमीटर है।
  • राजस्थान सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ साझा करता है। जिसकी कुल लम्बाई 89 किलोमीटर है।
  • राजस्थान का धौलपुर जिला मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश दोनों के साथ सीमा साझा करता है।
  • राजस्थान देश के कुल क्षेत्रफल का 41% भाग है।
  • राजस्थान के मरुस्थल की उत्पति टेथिस सागर के तलछट से हुई है।
  • राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11% भाग मरुस्थल है।

राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय जगमोहन का पुरा(राज्य का सबसे पूर्वी गाँव) जिला धौलपुर में तथा सबसे बाद सूर्योदय कटरा (राज्य का सबसे पश्चिमी गाँव) जिला जैसलमेर में होता है।

राजस्थान का सबसे उत्तरी गांव कोणा श्रीगंगानगर तथा बोरकुण्डा बांसवाड़ा सबसे दक्षिणी गाँव है।

 

You may also like to read:

Weekly Current Affairs One-Liners in Hindi: वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स PDF 26 जून से 02 जुलाई 2023, पढ़ें सप्ताह-भर के महत्वपूर्ण समाचार | Latest Hindi Banking jobs_80.1

All the best BA’ians for the Bank exams!

Weekly Current Affairs One-Liners in Hindi: वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स PDF 26 जून से 02 जुलाई 2023, पढ़ें सप्ताह-भर के महत्वपूर्ण समाचार | Latest Hindi Banking jobs_90.1

जानिए राजस्थान के बारे में, देखें भौगोलिक स्थिति और राजस्थान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमाए | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

राजस्थान के किन जिलों से अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगाती है?

राजस्थान के चार जिलों - श्रीगंगानगर (210), बीकानेर (168), जैसलमेर(464), और बाड़मेर(228) में अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगाती है.

राजस्थान की सीमा किन राज्यों से लगती हैं?

राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर की है, जो भारत के पाँच राज्यों से लगाती है-
पंजाब (89 कि.मी), हरियाणा (1262 कि.मी), उत्तरप्रदेश (877 कि.मी), मध्यप्रदेश (1600 कि.मी) और गुजरात (1022 कि.मी)

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.