Latest Hindi Banking jobs   »   Union Budget क्वांट क्विज 2023 –...

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February

TOPIC: Data Interpretation

 

Direction (1-5): अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

केंद्रीय बजट 2023-2024 में, सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के लिए आवंटित अनुमानित राशि केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कल्याणकारी योजनाओं (यूटीडब्ल्यूएस) के लिए आवंटित अनुमानित राशि का 75 गुना है। अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के लिए कुल अनुमानित राशि यूटीडब्ल्यूएस की तुलना में 40 करोड़ अधिक है और फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास के लिए आवंटित कुल अनुमानित राशि Y करोड़ है।

नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के लिए आवंटित कुल अनुमानित बजट फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास के लिए आवंटित राशि का 1.6 गुना है। पीएम किसान, यूटीडब्ल्यूएस और अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए आवंटित कुल राशि 61640 करोड़ है। सभी पांच योजनाओं के लिए आवंटित अनुमानित राशि का औसत 12978 करोड़ है।
नोट: सभी मूल्य रुपये में हैं।

Q1. एनआईसीडीआईटी के लिए आवंटित कुल अनुमानित राशि पीएम किसान की अनुमानित राशि से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 94.66%
(b) 96.66%
(c) 92.66%
(d) 90.66%
(e) 98.66%

Q2. यदि विशेष परियोजनाओं के लिए आवंटित कुल अनुमानित राशि एनआईसीडीआईटी की तुलना में 438 करोड़ रुपये कम है, तो विशेष परियोजनाओं के लिए आवंटित कुल अनुमानित राशि फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास की तुलना में कितनी अधिक है?
(a) 332 करोड़ रुपये
(b) 292 करोड़ रुपये
(c) 322 करोड़ रुपये
(d) 312 करोड़ रुपये
(e) 302 करोड़ रुपये

Q3. यदि राष्ट्रीय गंगा योजना के लिए आवंटित अनुमानित राशि एनआईसीडीआईटी के लिए आवंटित अनुमानित राशि का दो गुना है और अटल भूजल योजना के लिए आवंटित अनुमानित राशि फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास के लिए आवंटित अनुमानित राशि का 80% है, तो अटल भुजल योजना के लिए आवंटित अनुमानित राशि का राष्ट्रीय गंगा योजना से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 4
(b) 2 : 3
(c) 1 : 2
(d) 3 : 4
(e) 1 : 4

Q4. यदि पीएम-विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) के लिए आवंटित अनुमानित राशि यूटीडब्ल्यूएस के लिए आवंटित अनुमानित राशि का 67.5% है, तो पीएम विकास और अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए आवंटित अनुमानित राशि का औसत ज्ञात कीजिए
(a) 690 करोड़ रुपये
(b) 670 करोड़ रुपये
(c) 650 करोड़ रुपये
(d)710 करोड़ रुपये
(e)660 करोड़ रुपये

Q5. यदि राष्ट्रीय जनजातीय कल्याण कार्यक्रम के लिए आवंटित अनुमानित राशि फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास के लिए आवंटित अनुमानित राशि का 52.4% है, तो राष्ट्रीय जनजातीय कल्याण कार्यक्रम के लिए आवंटित कुल अनुमानित राशि एनआईसीडीआईटी के लिए आवंटित अनुमानित राशि का कितना प्रतिशत है?
(a) 28.75%
(b) 36.75%
(c) 34.75%
(d) 32.75%
(e) 31.75%

Directions (6-10):निम्नलिखित बार ग्राफ केंद्रीय बजट 2023 में पांच अलग-अलग योजनाओं, फ्यूल रीसायकल प्रोजेक्ट (एफआरपी), नॉर्थ ईस्ट काउंसिल (एनईसी), खेलो इंडिया, फीडस्टॉक और वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशंस (डब्ल्यूसीआई) के लिए आवंटित अनुमानित बजट (करोड़ में) दिखाता है। निम्नलिखित दंड आलेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q7. ज्ञात कीजिए कि एनईसी और डब्ल्यूसीआई योजनाओं पर मिलाकर आवंटित औसत बजट, एफआरपी योजना पर आवंटित बजट से कितना अधिक या कम (करोड़ में)?
(a) 350
(b) 250
(c) 450
(d) 300
(e) 400

Q8. फीडस्टॉक योजना पर आवंटित बजट खेलो इंडिया और डब्ल्यूसीआई योजनाओं को मिलाकर आवंटित बजट का कितना प्रतिशत है?
(a) 48%
(b) 72%
(c) 64%
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 36%

Q9. डब्ल्यूसीआई योजना पर आवंटित बजट का शेष चार योजनाओं पर आवंटित बजट से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3: 5
(b) 14: 3
(c) 14: 5
(d) 3: 14
(e) 5:14

Q10. उन योजनाओं की संख्या ज्ञात कीजिए जिन पर बजट आवंटन सभी पांच योजनाओं को मिलाकर आवंटित औसत बजट से कम है।
(a) 6
(b) 4
(c) 5
(d) 3
(e) 1
Directions (11-15): निम्न तालिका पांच अलग-अलग योजनाओं जैसे अटल भुजल योजना (एबीवाई), एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना, राष्ट्रीय गंगा योजना (एनजीपी) और इंटरलिंकिंग ऑफ रिवर(आईएलआर) के सन्दर्भ में आंकड़ों को दर्शाती है। निम्नलिखित तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट: सभी मूल्य करोड़ों में हैं।

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. यदि नेपाल के लिए योजना पर आवंटित कुल बजट एबीवाई पर आवंटित बजट से 55% कम है, तो नेपाल के लिए योजना और एनजीपी पर आवंटित बजट का योग ज्ञात कीजिए (करोड़ में)?
(a) 4885
(b) 4925
(c) 4985
(d) 5095
(e) 5195

Q12. ईएमआरएस योजना पर आवंटित बजट के 55% का आईएलआर योजना पर आवंटित बजट के 75% से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 88 : 105
(b) 141 : 131
(c) 105 : 88
(d) 131 : 141
(e) 151:150

Q13. ईएमआरएस और पीएलआई योजनाओं पर मिलाकर आवंटित औसत बजट एनजीपी और एबीवाई योजनाओं (करोड़ में) पर आवंटित बजट के अंतर से कितना अधिक या कम है?
(a) 1350
(b) 1356
(c) 1850
(d) 1330
(e) 1334

Q14. आईएलआर योजना पर आवंटित बजट एबीवाई योजना पर आवंटित बजट से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 240%
(d) 250%
(e) 360%

Q15. सभी पांच योजनाओं पर औसत बजट आवंटन ईएमआरएस योजना पर आवंटित बजट का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 90%
(b) 85%
(c) 95%
(d) 75%
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_12.1

 

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Union Budget क्वांट क्विज 2023 – 1st February | Latest Hindi Banking jobs_14.1

FAQs

Topic Of Quiz

Data Interpretation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *