Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022...

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet

Direction (1 – 5): गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दो जनरल स्टोर P और Q पांच वस्तुएं बेचते हैं यानी A, B, C, D और E। इन दो स्टोरों द्वारा बेची गई वस्तुओं की कुल संख्या 8400 है और स्टोर P द्वारा बेची गई वस्तुओं का स्टोर Q द्वारा बेची गई वस्तुओं से अनुपात 3 : 4 है। स्टोर P द्वारा बेची गई कुल वस्तु A, उस स्टोर द्वारा बेची गई कुल वस्तु D से 16 ⅔% अधिक है, जबकि स्टोर P द्वारा बेची गई कुल वस्तु C, स्टोर P द्वारा बेची गई कुल वस्तु D से 160 कम है। स्टोर P द्वारा बेची गई कुल वस्तु B, स्टोर P द्वारा बेची गई वस्तु D की कुल संख्या से SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_3.1 अधिक है और स्टोर P द्वारा बेची गई वस्तु E की कुल संख्या, स्टोर P द्वारा बेची गई वस्तु B की तुलना में 1080 कम है। स्टोर Q द्वारा बेची गई कुल वस्तु D और वस्तु B, स्टोर P द्वारा बेची गई समान वस्तुओं की तुलना में क्रमशः 240 और 12.5% अधिक है। स्टोर Q द्वारा बेची गई कुल वस्तु A, C और E का क्रमशः अनुपात 26 : 23 : 11 है।

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. स्टोर P और Q द्वारा बेची गई वस्तु D की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 880
(b) 800
(c) 860
(d) 840
(e) 720

Q3. स्टोर P द्वारा बेची गई वस्तु B, C और E की कुल संख्या और स्टोर Q द्वारा बेची गई वस्तु A और D की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 100
(c) 20
(d) 60
(e) 40

Q4. स्टोर Q द्वारा बेची गई कुल वस्तु E, स्टोर P द्वारा बेची गई समान वस्तु की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 75%
(b) 115%
(c) 125%
(d) 120%
(e) 110%

Q5. स्टोर P द्वारा बेची गई वस्तु B और D की कुल संख्या का स्टोर Q द्वारा बेची गई वस्तु A और D की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 1 : 1
(d) 4 : 1
(e) 2 : 3

Directions (6-10): नीचे दिए गए चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई चार्ट चार कंपनियों (A, B, C और D) के कुल कर्मचारियों का% वितरण दिखाता है और रेखा चार्ट तीन अलग-अलग विभागों (यानी, उत्पादन, वित्त और विपणन) में प्रत्येक कंपनी के कर्मचारियों का% वितरण दिखाता है।

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. उत्पादन और विपणन विभाग में कंपनी-A के कर्मचारियों का वित्त विभाग में कंपनी-B के कर्मचारियों और विपणन विभाग में कंपनी-C के कर्मचारियों के योग से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 18 : 25
(b) 4 : 5
(c) 11 : 14
(d) 12 : 17
(e) 20 : 27

Q7. कंपनी-A के वित्त विभाग के कर्मचारी और कंपनी-B के उत्पादन विभाग के कर्मचारी मिलाकर कंपनी-B के विपणन विभाग के कर्मचारियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 45%
(b) 42%
(c) 58%
(d) 49%
(e) 53%

Q8. यदि कंपनी-A, B और C में पुरुष कर्मचारियों का महिला कर्मचारियों से अनुपात क्रमशः 2:3, 11:9 और 4:1 है, तो कंपनी-A, B और C में पुरुष कर्मचारियों की अनुमानित औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1706
(b) 1728
(c) 1684
(d) 1712
(e) 1738

Q9. कंपनी-C और D के उत्पादन विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1320
(b) 1180
(c) 1250
(d) 1220
(e) 1160

Q10. कंपनी-C और D के वित्त विभाग में कर्मचारियों की औसत संख्या, कंपनी-B के उत्पादन विभाग में कर्मचारियों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 172%
(b) 164%
(c) 168%
(d) 160%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (11 -15)∶ नीचे दिया गया पाई चार्ट (I) दुकानदार ‘A’ के पास पांच वस्तुओं का प्रतिशत वितरण दिखाता है, जबकि पाई चार्ट (II) इन पांच वस्तुओं का ‘B’ के पास प्रतिशत वितरण दिखाता है। डेटा को ध्यान से पढ़ें और प्रश्न का उत्तर दें।

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q12. यदि दुकानदार ‘A’ के पास कुल वस्तु Q, दुकानदार ‘B’ के समान वस्तु का 40% है, तो दुकानदार ‘B’ के पास कुल वस्तुओं की संख्या, दुकानदार ‘A’ के पास कुल वस्तुओं की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 25%
(e) 30%

Q13.यदि दुकानदार ‘A’ के पास वस्तुओं की कुल संख्या दुकानदार ‘B’ की तुलना में 40% अधिक है और दुकानदार A और B के पास वस्तु T की कुल संख्या 384 है, तो दुकानदार ‘A’ और ‘B’ दोनों के पास वस्तु S की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 992
(b) 988
(c) 990
(d) 996
(e) 998

  SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q15. दुकानदार ‘B’ के पास कुल वस्तुएँ दुकानदार ‘A’ के पास कुल वस्तु से 80% अधिक हैं और दुकानदार A और B दोनों के पास कुल वस्तु R 840 है, तो दुकानदार ‘A’ के पास कुल वस्तु S और दुकानदार ‘B’ के पास कुल वस्तु T के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 142
(b) 140
(c) 144
(d) 148
(e) 152

Solutions:

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 7th December – Mix DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 7th December_150.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 7th December_160.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *