Direction (1 – 5): नीचे दिया गया दंड आरेख एक दुकानदार द्वारा बेची गई पांच अलग-अलग वस्तुओं पर मार्कअप प्रतिशत और छूट प्रतिशत दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. यदि वस्तु E के विक्रय मूल्य का वस्तु A के विक्रय मूल्य से अनुपात 1: 1 है, तो वस्तु A के क्रय मूल्य का वस्तु E के क्रय मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)7:9
(b)9:7
(c)9:8
(d)8:9
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य समान है, तो कौन सी वस्तु तीसरे अधिकतम लाभ पर बेची जाती है?
(a)A
(b)B
(c)C
(d)D
(e)E
Q3. यदि वस्तु D का क्रय मूल्य वस्तु C के क्रय मूल्य से 100 रुपये अधिक है, जबकि वस्तु D का अंकित मूल्य वस्तु C के अंकित मूल्य से 260 रुपये अधिक है, तो वस्तु D और वस्तु C के विक्रय मूल्य के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a)54
(b)48
(c)42
(d)36
(e)28
Q5. यदि दुकानदार वस्तु B को बेचने पर 48 रुपये का लाभ अर्जित करता है, तो वस्तु B का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a)इनमें से कोई नहीं
(b)1620
(c)1512
(d)1718
(e)1416
Directions (6-10): बार ग्राफ तीन अलग-अलग वर्षों (2010, 2011 और 2012) में पांच अलग-अलग कंपनियों (A, B, C, D और E) द्वारा बेचे गए मोबाइलों की संख्या (सौ में) दिखाता है। दंड आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. 2012 में A और C द्वारा मिलाकर बेचे गए कुल मोबाइल का 2011 और 2010 में E द्वारा बेचे गए कुल मोबाइल से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)10:7
(b)7:9
(c)9:7
(d)7:10
(e)9:10
Q7. ज्ञात कीजिए कि 2011 में B और C द्वारा मिलाकर बेचे गए कुल मोबाइल, 2010 में A और E द्वारा मिलाकर बेचे गए कुल मोबाइल का कितना प्रतिशत है?
(a)200%
(b)150%
(c)50%
(d)75%
(e)125%
Q9. यदि 2013 में A द्वारा बेचे गए मोबाइलों की संख्या n है और 2011, 2012 और 2013 में A द्वारा बेचे गए मोबाइलों की औसत संख्या 2011 में सभी पांच कंपनियों द्वारा बेचे गए कुल मोबाइलों का 75% है, तो n के 140% का मान ज्ञात कीजिए?
(a)14800
(b)12600
(c)17200
(d)18800
(e)11200
Q10. यदि 2012 में C द्वारा बेचे गए प्रत्येक मोबाइल का विक्रय मूल्य का B द्वारा बेचे गए प्रत्येक मोबाइल के विक्रय मूल्य से अनुपात 5:7 है और 2012 में दोनों से उत्पन्न राजस्व का योग 7,80,00,000 रुपये है,तो B और C के 2012 में बेचे गए मोबाइल से उत्पन्न राजस्व में अंतर के 120% का मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a)इनमें से कोई नहीं
(b)2200000
(c)1200000
(d)1600000
(e)2600000
Directions (11-15): निम्नलिखित दंड आरेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दंड आरेख के बाद प्रतिशत वितरण संख्या दर्शाता है। दो अलग-अलग महीनों में पांच अलग-अलग शहरों में दर्ज एफआईआर की संख्या।
टिप्पणी:
मार्च में दर्ज कुल एफआईआर=1600
अप्रैल में दर्ज कुल एफआईआर=2400
Q11. यदि दोनों महीनों में शहर F में दर्ज एफआईआर की संख्या दोनों महीनों में शहर E में दर्ज एफआईआर की संख्या से 25% अधिक है, तो दोनों महीनों में शहर F में दर्ज एफआईआर की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)900
(b)980
(c)840
(d)880
(e)940
Q12. अप्रैल में शहर B में दर्ज की गई एफआईआर की संख्या मार्च में शहर A में दर्ज की गई एफआईआर की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a)52%
(b)56%
(c)46%
(d)42%
(e)60%
Q13. अप्रैल में शहर E और D में मिलाकर दर्ज की गई एफआईआर की कुल संख्या, मार्च में शहर A और B में दर्ज की गई एफआईआर की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a)इनमें से कोई नहीं
(b)756
(c)696
(d)632
(e)712
Q14. अप्रैल में शहर C में दर्ज एफआईआर की कुल संख्या का मार्च में शहर D में दर्ज एफआईआर की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)25:33
(b)33:25
(c)29:31
(d)31:29
(e)29:25
Solutions