Home   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February

Topic – Puzzle, Inequality, Miscellaneous

Direction (1-5): इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
नौ व्यक्ति M1, M2, M3, M4, M5, M6, M7, M8 और M9 अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1988, 1981, 1974, 1993, 1967, 1951, 1980, 1997 और 1977 में पैदा हुए थे, यह आवश्यक नहीं कि इसी समान क्रम में हों।
नोट: उनकी आयु की गणना के लिए 2020 को आधार वर्ष मानें।
M8, M9 से बड़ा है। M1, M5 से छोटा है। M2 या तो 23 साल का है या 32 साल का। M5, M2 से बड़ा है लेकिन M3 से छोटा है। M4 के बाद उतने ही व्यक्ति पैदा हुए हैं जितने M3 से पहले पैदा हुए थे। M6 और M7 के बीच केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ था। M6, M9 से छोटा है। M1 और M5 के बीच चार व्यक्तियों का जन्म हुआ।

 

Q1. M6 और M7 की आयु का योग कितना है?
(a) 86
(b) 82
(c) 115
(d) 66
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. निम्नलिखित में से कौन 39 वर्ष का है?
(a) M7
(b) M8
(c) M9
(d) M6
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ाहै?
(a) M3
(b) M8
(c) M7
(d) M9
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q4. M9 के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
(a) 3
(b) 8
(c) 7
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. M3 और M8 की आयु का योग कितना है?
(a) 92
(b) 115
(c) 122
(d) 99
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और फिर तदनुसार अपने उत्तर दें।

Q6. कथन: C ≥ D < E ≥ F, A = B ≥ C, F > G < H
निष्कर्ष: I. A > D II. A = D
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q7. कथन: X ≤ C ≥ S > D, R ≤ T = X, Q = E ≥ R
निष्कर्ष: I. R = C II. R < C
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q8. कथन: R ≥ C ≤ V, T ≥ S = R, V = E ≤ Y = X
निष्कर्ष: I. C < X II. C = X
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q9. कथन: U ≤ R < T, G = H > Y ≤ U, T = C > V
निष्कर्ष: I. G > R II. Y < C
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

 

Q10. कथन: Z ≥ Y; X > T; Z ≥ S; Y ≥ X; R = Y
निष्कर्ष: I. X > S II. S > Y
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

 

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से तीसरा है, यदि शब्द ‘DESCRIPTION’ में सभी स्वरों को ठीक पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को ठीक अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, और फिर सभी स्वर हटा दिए जाते हैं, उसके बाद सभी शब्दों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है?
(a) S
(b) H
(c) Q
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q12. BLUNDER शब्द से किसी भी वर्ण को दोहराए बिना (R से शुरू होते हुए स्वर पर समाप्त हों) ऐसे कितने चार वर्णों वाले अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

 

Q13. एक कूट भाषा में ‘PROVIDE’ को ‘MULYFGB’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘BECAUSE’ का कूट क्या होगा?
(a) YZHDRVB
(b) ZHYDRVB
(c) YHZDRVB
(d) ZYDHVBR
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q14. अर्थपूर्ण शब्द ‘MANUFACTURE’ में पहले, दूसरे, चौथे और ग्यारहवें स्थान पर आने वाले वर्णों का प्रयोग करके गठित चार वर्णों वाले अर्थपूर्ण शब्द के बायें से तीसरा वर्ण कौन-सा है, यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो ‘X’ को अपने उत्तर के रूप में चुनिए, यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो अपने उत्तर के रूप में ‘Y’ को चुनिए।
(a) X
(b) M
(c) Y
(d) E
(e) U

 

Q15. शब्द BANTER में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Solutions

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_50.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_60.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_70.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_80.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_90.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_100.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_110.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023- 2nd February |_120.1

FAQs

FILE

Puzzle, Inequality, Miscellaneous

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *