प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Quiz for IBPS CLERK
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. किस राशि पर 10% पर 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य 31 रु का अंतर है?
(a) 1500 रु
(b) 1200 रु
(c) 1100 रु
(d) 1000 रु
(e) 1400 रु
Q2. यदि एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों के बाद राशि का 2.25 गुना है, तो ब्याज की वार्षिक दर है –
(a) 25%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 45%
(e) 60%
Q3. एक ट्रेन 14 सेकंड में एक 50 मीटर लम्बे प्लेटफार्म और 10 सेकंड में प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करती है। तो, ट्रेन की गति है –
(a) 24 किमी/घंटा
(b) 36 किमी/घंटा
(c) 40 किमी/घंटा
(d) 45 किमी/घंटा
(e) 60 किमी/घंटा
Q4. एक ट्रेन 800 मी और 400 मी लम्बे दो पुल को क्रमश: 100 सेकंड और 60 सेकंड में पार करती है। तो ट्रेन की लम्बाई है –
(a) 80 मी
(b) 90 मी
(c) 200 मी
(d) 150 मी
(e) 180 मी
Q5. एक गिफ्ट शॉप के मालिक ने अपने ग्राहक से क्रय मूल्य से 44% अधिक शुल्क लिया। यदि ग्राहक ने एक वॉलेट के लिए 648 रु का भुगतान किया, तो वॉलेट का क्रय मूल्य कितना था?
(a) 575 रु
(b) 435 रु
(c) 450 रु
(d) 515 रु
(e) 615 रु
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान में क्या आएगा?
Q6. 2151.46 + 5437.54 – 6795 =?
(a) 974
(b) 794
(c) 796
(d) 790
(e) 792
Q7. 215 का 2/5 +128 का 3/4 – 147 का 4/7=?
(a) 94
(b) 96
(c) 98
(d) 92
(e) 100
Q8. 700 का 56% + 900 का 64% – 290 का 40% =?
(a) 848
(b) 852
(c) 850
(d) 854
(e) 846
Q9. 7777 ÷ 11 + 888 ÷ 6 =?
(a) 855
(b) 857
(c) 853
(d) 850
(e) 852
Q10. √(3&1331)× 14300 का 3/11% =?
(a) 426
(b) 427
(c) 431
(d) 429
(e) 432
Directions (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण दिए गए हैं। समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए –
(a) यदि x<y
(b) यदि x≤y
(c) यदि x>y
(d) यदि x≥y
(e) यदि x=y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q11. I. 8x² + 6x = 5
II. 12y² – 22y +8 = 0
Q12. I. 18x² + 18x + 4 = 0
II. 12y² + 29y + 14 = 0
Q13. I. x² – 16 = 0
II. y² – 9y + 20 = 0
Q14. I. x² – 32 = 112
II. y – √169 = 0
Q15. I. 2x² + 11x +14 = 0
II. 4y² + 12y + 9 = 0