Directions (1-5): निम्नलिखित आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक पार्टी में 210 व्यक्ति हैं, और वे सभी अलग-अलग फ्लेवर की आइसक्रीम खाते हैं। 40 व्यक्ति केवल बटरस्कॉच आइसक्रीम खाते हैं, 30 व्यक्ति तीनों फ्लेवर की आइसक्रीम खाते हैं, कुल 130 व्यक्ति बटरस्कॉच आइसक्रीम खाते हैं और 100 व्यक्ति वैनिला आइसक्रीम खाते हैं। 40 व्यक्ति केवल बटरस्कॉच और वैनिला आइसक्रीम खाते हैं, 10 व्यक्ति केवल चॉकलेट और वैनिला आइसक्रीम खाते हैं।
Q1. केवल चॉकलेट आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की संख्या कितनी है?
(a) 50
(b) 40
(c) 30
(d) 60
(e) 70
Q2. केवल चॉकलेट और बटरस्कॉच आइसक्रीम खाने वाले व्यक्ति, केवल बटरस्कॉच आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 25%
(d) 30%
(e) 40%
Q3.केवल वैनिला आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की संख्या तीनों प्रकार की आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की संख्या से कितनी कम है?
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) 10
(e) 25
Q4. चॉकलेट आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की संख्या, वैनिला आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 130%
(c) 110%
(d) 120%
(e) 90%
Q5.केवल चॉकलेट और केवल बटरस्कॉच आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या का केवल वैनिला आइसक्रीम खाने वाले व्यक्तियों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 2:9
(b) 9:2
(c) 3:7
(d) 7:3
(e) 5:3
Directions (6-10): दिए गए गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक दुकानदार ने 500 रुपये में एक कलम और एक पुस्तक खरीदी। उसने कलम पर क्रय मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित किया, जो पुस्तक पर दी गई छूट प्रतिशत के समान है। उसे कलम और पुस्तक पर क्रमशः 8% और 12% का लाभ हुआ। पूरे लेनदेन में उसकी लाभ राशि पुस्तक के अंकित मूल्य के 10% के बराबर है।
Q6. पुस्तक का क्रय मूल्य क्या है? (रुपये में)
(a) 420
(b) 350
(c) 430
(d) 380
(e) 400
Q7. पुस्तक का अंकित मूल्य, कलम के विक्रय मूल्य से कितना अधिक है? (रुपये में)
(a) 440
(b) 452
(c) 460
(d) 456
(e) 444
Q8. कलम के विक्रय मूल्य का पुस्तक के विक्रय मूल्य से अनुपात कितना है?
(a) 27 : 140
(b) 15 : 56
(c) 27 : 112
(d) 27 : 100
(e) 25 : 112
Q9. कलम और पुस्तक के अंकित मूल्य का औसत क्या है?
(a) 340
(b) 334
(c) 330
(d) 284
(e) 278
Q10. यदि दोनों पर कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत उसके वास्तविक लाभ प्रतिशत से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 100%
(b) 167%
(c) 150%
(d) 220%
(e) 200%
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
चार्ट पाँच अलग-अलग गांवों में बच्चों की संख्या के प्रतिशत वितरण और उन गांवों से स्कूल जाने वाले बच्चों के वितरण को दर्शाता है।

Q11. गांव Q और S से स्कूल न जाने वाले बच्चों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 528
(b) 508
(c) 518
(d) 618
(e) 628
Q12. P से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या उस गांव के बच्चों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 54%
(b) 56%
(c) 60%
(d) 53%
(e) 58%
Q13. गांव T, R और S से स्कूल न जाने वाले बच्चों की अनुमानित औसत संख्या कितनी है?
(a) 476
(b) 458
(c) 464
(d) 470
(e) 466
Q14. गांव R और T से स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या गांव R और T से कुल बच्चों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 43.65%
(b) 42.5%
(c) 48%
(d) 46%
(e) 49.45%
Q15. गांव R से कुल बच्चों की संख्या का उस गांव से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या से अनुपात क्या है?
(a) 22 : 21
(b) 29 : 28
(c) 29 : 21
(d) 29 : 27
(e) 23 : 21
Solutions







IBPS RRB क्लर्क मेन्स GA कैप्सूल 2025–26...
Jharkhand JSSC Teacher Exam Date 2026 Ou...
KVS NVS 2026 Admit Card OUT for 15,762 V...


