Home   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 –...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 5th March

Directions (1-5): पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
नीचे दिया गया पाई-चार्ट वर्ष 2020 में एक प्रकाशन गृह, P द्वारा बेची गई पुस्तकों की संख्या को दर्शाता है।
Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 5th March |_50.1

टिप्पणी:
(i) वर्ष 2020 में P द्वारा बेची गई पुस्तकों की संख्या का 2021 में P द्वारा बेची गई पुस्तकों की संख्या से अनुपात 4:5 है।
(ii) डिग्री वार वितरण दोनों वर्षों के लिए समान है।

Q1. वर्ष 2020 में एक साथ बेची गई A और C पुस्तकों की कुल संख्या, वर्ष 2021 में एक साथ बेची गई Z और Y पुस्तकों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 68%
(b) 88%
(c) 96%
(d) 82%
(e) 72%

Q2. यदि वर्ष 2020 में बेची गई B पुस्तकों की कुल संख्या 648 है, तो वर्ष 2021 में बेची गई Y और Z पुस्तकों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 810
(b) 720
(c) 840
(d) 870
(e) 750

Q3. वर्ष 2020 में एक साथ बेची गई X और A पुस्तकों की कुल संख्या का वर्ष 2021 में एक साथ बेची गई C और B पुस्तकों की कुल संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 3
(c) 8 : 3
(d) 8 : 5
(e) 5 : 8

Q4. यदि वर्ष 2020 में बेची गई X पुस्तकें 576 हैं तो वर्ष 2021 में बेची गई Z पुस्तकें, वर्ष 2020 में बेची गई B पुस्तकों का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 375%
(b) 450%
(c) 425%
(d) 350%
(e) 250%

Q5. यदि वर्ष 2021 में बेची गई C पुस्तकें 360 हैं, तो वर्ष 2021 में बेची गई Y और X पुस्तकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 420
(b) 475
(c) 380
(d) 360
(e) 450

Directions (6 – 10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए।

Q6.97, 114, 133, 156, 187, 254
(a) 114
(b) 156
(c) 97
(d) 254
(e) 187

Q7. 170, 251, 372, 543, 767, 1055, 1416
(a) 767
(b) 170
(c) 1055
(d) 251
(e) 543

Q8. 70, 280, 56, 336, 49, 390
(a) 49
(b) 336
(c) 56
(d) 70
(e) 390

Q9.140, 260, 376, 491, 604, 715, 824
(a) 491
(b) 260
(c) 376
(d) 604
(e) 824

Q10. 23, 49, 150, 609, 3051, 18313
(a) 3051
(b) 23
(c) 49
(d) 609
(e) 150

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 5th March |_60.1

SOLUTIONS:

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 5th March |_70.1 Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 5th March |_80.1 Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 5th March |_90.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *