Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 –...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March

Direction (1-5): नीचे दी गई तालिका सप्ताह के पाँच दिनों में पाँच अलग-अलग होटलों में बुक हुए कमरों की कुल संख्या को दर्शाती है। तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1Q1. मंगलवार और बृहस्पतिवार को एकसाथ ‘ओबराय’ में बुक हुए कुल कमरे, सोमवार और बृहस्पतिवार को ‘ग्रैंड’ में बुक हुए कुल कमरों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a)25%
(b)20%
(c)16%
(d)34%
(e)48%
Q2. सोमवार को ‘ओबराय’, ‘लोधी’ और ‘ताज’ में एकसाथ बुक हुए कमरों की कुल संख्या तथा बृहस्पतिवार को एकसाथ ‘ताज’, ‘ग्रैंड’ और एरोज़ में बुक हुए कमरों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)140
(b)210
(c)70
(d)110
(e)135

Q3. बुधवार और बृहस्पतिवार को एकसाथ एरोज़ में बुक हुए कुल कमरों का, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एकसाथ ‘लोधी’ में बुक हुए कुल कमरों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)27: 26
(b)19: 17
(c)29: 32
(d)53 :49
(e)24: 23

Q4. सोमावार, बुधवार और शुक्रवार को ‘एरोज़’ में बुक हुए कमरों की औसत संख्या तथा सोमवार और शुक्रवार को ‘ग्रैंड’ में बुक हुए कमरों की औसत संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a)580
(b)380
(c)495
(d)460
(e)535

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Direction (6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट में, यूपी के छह अलग-अलग जिलों से यूपीएसआई परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के वितरण प्रतिशत को दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कुल चयनित उम्मीदवार = 45,000

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. गाजीपुर और इटावा से यूपीएसआई परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की संख्या के मध्य अंतर कितना है?
(a) 1850
(b)1600
(c) 1800
(d) 1500
(e) 1700

Q7. बरेली, प्रतापगढ़ और झाँसी से मिलाकर यूपीएसआई परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 5400
(b) 4500
(c) 5200
(d) 5600
(e) 4800

Q8. देवरिया से चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या, बरेली से चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 48%
(b) 45%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 55%

Q9. इटावा से चयनित कुल उम्मीदवारों में से, 20% उम्मीदवार महिलाएं हैं। तो इटावा से चयनित कुल पुरुष उम्मीदवार ज्ञात कीजिए।
(a) 4, 420
(b) 4,320
(c) 5,320
(d) 3,320
(e) 4,230

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (11-15): निम्नलिखित रेखा-आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रेखा-आरेख में, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की दो पालियों में संख्यात्मक अभियोग्यता के विभिन्न टॉपिक से पूछे गए प्रश्नों की संख्या को दर्शाया गया है।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q11. पाली-1 में ‘SI और CI’ से पूछे गए प्रश्नों की संख्या, समान पाली में ‘समय और कार्य’ से पूछे गए प्रश्नों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 64%
(e) 75%

Q12. पाली-2 में सभी खंडों से पूछे गए प्रश्नों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 46
(b) 64
(c) 48
(d) 68
(e) 74

Q13. पाली-1 में ‘लाभ और हानि’ तथा ‘प्रतिशत’ से कुल मिलाकर पूछे गए प्रश्नों की संख्या का, पाली-2 में ‘लाभ और हानि’ तथा ‘समय और कार्य’ से कुल मिलकर पूछे गए प्रश्नों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 6 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 5 : 6
(e) 8 : 7

Q14. दोनों पालियों में दिए गए सभी सेक्शन्स से कुल मिलाकर पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 45
(b) 40
(c) 35
(d) 30
(e) 60

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Solutions:

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_15.1

FAQs

FILE

Data Interpretation