प्रिय छात्रों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
निम्नलिखित अध्ययन योजना SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए आठवाँ सप्ताह विविध प्रश्न सेट के अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों के जवाब देने को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें. सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए मात्रात्मक अभिक्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.
Direction (1-5): निम्नलिखित पाई-चार्ट उत्तर प्रदेश के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा दी गई वार्षिक आय रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों (डिग्री में) के रूप में घोषित परिवारों की गयी संख्या को प्रदर्शित करता है. 6 अलग-अलग शहरों में चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Note: कुछ डाटा सफेद डिग्री में हैं कुछ डेटा पूर्ण मान में है.
Q1. इलाहाबाद और मऊ में गरीब परिवारों की कुल संख्या गोरखपुर और मेरठ से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 60/7%
(b) 100/3%
(c) 50/3%
(d) 40/3%
(e) 25%
Q2. यूपी के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा मेरठ, मऊ और गोरखपुर शहरों के गरीब घोषित किए परिवारों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 740
(b) 820
(c) 920
(d) 860
(e) 960
Q3. इटावा में, यदि 33 1/3% परिवारों की वार्षिक आय गरीबी रेखा से बहुत कम है और ऐसे परिवारों में से प्रत्येक में औसतन 4 व्यक्ति हैं. यदि इन परिवारों में प्रतिवर्ष प्रत्येक व्यक्ति पर औसत व्यय 12,000 रु. है तो इन परिवारों का कुल वार्षिक व्यय (रुपये में) है.
(a) 52,60,000
(b) 57,60,000
(c) 48,60,000
(d) 75,60,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. झांसी और मऊ में गरीब परिवारों की कुल संख्या का झांसी और इलाहाबाद में गरीब परिवारों से कुल संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 5 : 3
(b) 3 : 5
(c) 7 : 5
(d) 5 : 7
(e) 7 : 9
Q5. इटावा और मेरठ शहरों में गरीब परिवारों और झांसी और इटावा शहरों में गरीब परिवारों में कितना अंतर है?
(a) 360
(b) 500
(c) 600
(d) 380
(e) 450
Q6. 50 लोग एक कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं. दुगुनी दक्षता के साथ 100 लोग समान कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
(a) 20 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 25 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि वर्ष 2007 में एक गांव की जनसंख्या 180000 थी और 2008 में यह 210000 हो गई, तो 2007 से 2008 तक जनसंख्या में कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 15%
(b) 14.29
(c) 16%
(d) 16.25
(e) 162/3%
Q8. एक फर्श पर कार्पेट बिछाने की लागत कितनी होगी, जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्रमश: 32: 21 है और जबकि इसका परिमाप 212 फीट है, यदि कार्पेट डालने के प्रति वर्ग फुट की लागत 2.5 रुपये है?
(a) 6720 रु.
(b) 5420 रु.
(c) 7390 रु.
(d) निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक नाव धारा के प्रतिकूल यात्रा करते हुए 3 किमी/घंटा की गति से 18 किमी की दूरी तय करती है, जबकि धारा के अनुकूल यात्रा करते हुए यह 9 किमी/घंटा की गति से समान दूरी को तय करती है. स्थिर पानी में नाव की गति क्या है?
(a) 3 किमी / घंटा
(b) 5 किमी / घंटा
(c) 7 किमी / घंटा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 6 किमी / घंटा
Q10. एक व्यापारी को एक वस्तु को अंकित मूल्य पर 10% की छूट पर बेचने के बाद 15% का लाभ मिलता है. वस्तु के लागत मूल्य और अंकित मूल्य का अनुपात है
(a) 18 : 23
(b) 17 : 18
(c) 17 : 23
(d) 18 : 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 3, 9, 31, 129, 651, ?
(a) 3915
(b) 3913
(c) 3911
(d) 3261
(e) 4565
Q12. 480, 480, 960, 320, 1280, ?
(a) 800
(b) 6400
(c) 256
(d) 128
(e) 32
Q13. 10, 22, 58, 118, 202, ?
(a) 310
(b) 442
(c) 320
(d) 394
(e) 334
Q14. 48, 24.5, 25.5, 53, 216, ?
(a) 432
(b) 868
(c) 1736
(d) 2170
(e) 3472
Q15. 110, 133, 165, 222, 328, ?
(a) 515
(b) 510
(c) 555
(d) 596
(e) 409
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy
Download SBI Clerk Admit Card Here
https://www.adda247.com/sbi-clerk-admit-card.html