Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 7th March 2018
Quantitative Aptitude Questions for IDBI Executive Exam

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें.
वर्ष 2016 के 6 महीनों में छः दुकानदारों द्वारा लाभ (लाख में).
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. दुकानदार कपिल और अविनाश द्वारा मई के महीने में अर्जित लाभ का प्रकाश और तनमे द्वारा अगस्त में अर्जित लाभ से अनुपात कितना है?
(a) 81/80
(b) 9/10
(c) 80/81
(d) 70/81
(e) 97/81


Q2. मई के महीने में पीछले महीने की तुलना में दुकानदार ऋषभ के लाभ में अनुमानित वृद्धि कितनी है? 
(a) 1.8%
(b) 3.2%
(c) 1.4%
(d) 2.4%
(e) 4%


Q3. वर्ष की तीसरी तिमाही में तन्मय द्वारा अर्जित औसत लाभ (लाख में) कितना है? 
(a) 7.8
(b) 6.9
(c) 7.5
(d) 8.2
(e) 6.8


Q4. कौन सा दुकानदार वर्ष की तीसरी तिमाही में अधिकतम लाभ अर्जित करता है? 
(a) कपिल
(b) अविनाश
(c) तन्मय
(d) प्रकाश
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. यदि अप्रैल में प्रकाश की कुल बिक्री 1.8 मिलियन रूपये हुई है, तो इस महीने में उसका अनुमानित लाभ प्रतिशत कितना है? 
(a) 65%
(b) 45%
(c) 30%
(d) 42%
(e) 34%

Directions (6-10): Gनीचे दिया गया रेखा ग्राफ़ विभिन्न वर्षो में SSC CGL और IBPS bank PO परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या को दर्शाता है. 
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q6. 2013, 2015 और 2016 में SSC CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या का 2012, 2013 और 2017 में IBPS PO के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 35 : 41
(b) 27 : 20
(c) 22 : 34
(d) 51 : 32
(e) 43 : 53
Q7. यदि वर्ष 2014 में, IBPS PO के लिए आवेदन करने वाले 20% छात्रों ने SSC CGL के लिए भी आवेदन किया तो केवल SSC-CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या वर्ष 2014 में केवल IBPS POके लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है. . 
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q8. यदि 2011 में SSC CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 2012 में SSC CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में 100/3% कम है.तो फिर, 2011 में SSC CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 2015 में IBPS PO के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 30%
(b) 25%
(c) 35%
(d) 40%
(e) 50%
Q9. सभी वर्षों में SSC-CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की औसत संख्या और सभी वर्षों से IBPS-PO के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की औसत संख्या के बीच कितना हैं? (लगभग)
(a) 3.5 लाख
(b) 4 लाख
(c) 3 लाख
(d) 2.5 लाख
(e) 2 लाख
Q10. यदि 2015 में SSC-CGL के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में से 45% लड़कियां हैं और 2015 में SSC-CGL के लिए आवेदन करने वाली लड़कियों का 2017 में IBPS PO के लिए आवेदन करने वाली लड़कियों से अनुपात 4: 5 है. तो 2017 IBPS PO के लिए में आवेदन करने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिये. 
(a) 8 लाख
(b) 7 लाख
(c) 9.5 लाख
(d) 4 लाख
(e) 3.75 लाख

Directions (11-15): नीचे दी गई तालिका में 5 अलग-अलग राज्यों में कारों की कुल संख्या, अच्छी स्थिति में कारों का प्रतिशत और खराब हालत में कारों की संख्या दर्शाती है. 
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Note: कुल कारें = अच्छी स्थिति में कारें + खराब स्थिति में कार + अन्य


Q11. राज्य B और E में ‘अन्य’ कारों की कुल संख्या और राज्य A और D से खराब स्थिति में कुल कारों की संख्या में कितना अंतर है?
(a) 10500
(b) 9500
(c) 8000
(d) 8500
(e) 9000


Q12. यदि राज्य A से 3/8 कार अच्छी स्थिति में है, 2/5 कारें खराब हालत में और अन्य प्रकार की कारों में से 1/6 कारें महिलाओं द्वारा चलाई जाती हैं तब राज्य A में महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली कारों का प्रतिशत ज्ञात कीजिये? 
(a) 35%
(b) 40%
(c) 32%
(d) 42%
(e) 38%


Q13. राज्य A, B और D से खराब स्थिति वाली कारों की औसत संख्या और राज्य B, C और E से एनी प्रकार की कारों की औसत संख्या में कितना अंतर है?
(a) 5000/3
(b) 6200/3
(c) 4850/3
(d) 6500/3
(e) 6700/3


Q14. राज्य A और B से अच्छी स्थिति वाली कारों की संख्या का राज्य D और E से अच्छी स्थिति वाली कारों की संख्या से अनुपात कितना है? 
(a) 77:100
(b) 87:100
(c) 100:77
(d) 97:100
(e) 100:87


Q15. सभी राज्यों से अच्छी स्थिति वाली कारों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 76800
(b) 65300
(c) 66280
(d) 72300
(e) 75000



Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 8th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1