आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के इर्दगिर्द बैठे हैं। वे विभिन्न रंग पसंद करते हैं अर्थात- काला, नारंगी, नीला, लाल, पीला, हरा, सफेद, गुलाबी, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों।
H और A जो हरा रंग पसंद करता है, इनके बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। B और D एक साथ बैठे हैं, लेकिन इनमें से कोई भी A का पड़ोसी नहीं है। B, F के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे नीला रंग पसंद है। जिस व्यक्ति को पीला रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक दायीं ओर बैठा है जिसे सफेद रंग पसंद है। C को गुलाबी रंग पसंद है तथा वह A और H का पड़ोसी नहीं है। E को नारंगी रंग पसंद नहीं है। जिस व्यक्ति को काला रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे नारंगी रंग पसंद है। जिस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है उसका मुख सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है।
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है?
(a) B
(b) H
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन B के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) जिस व्यक्ति को पीला रंग पसंद है
(c) C
(d) जिस व्यक्ति को नारंगी रंग पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) E-काला
(b) A-पीला
(c) H-नारंगी
(d) B-गुलाबी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि A और D अपना स्थान एक-दूसरे से बदलते हैं, तो D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति को कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) नारंगी
(c) लाल
(d) काला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह में आते हैं, निम्नलिखित में से कौन इस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) D-C
(b) G-F
(c) E-B
(d) H-A
(e) C-E
Directions (6-10) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह विक्रेता अर्थात- A, B, C, D, E और F विभिन्न फल अर्थात- लीची, नारंगी, अनानास, केला, आम और अमरूद, एक सप्ताह के विभिन्न दिनों में बेचते हैं, जो सोमवार से आरंभ होता है तथा शनिवार को समाप्त होता है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों।
अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार कोई भी दो व्यक्ति क्रमागत दिनों में फल नहीं बेचते हैं ( उदाहरण के लिए, A, B के ठीक पहले या ठीक बाद में फल नहीं बेचता है। B, C के ठीक पहले या ठीक बाद में फल नहीं बेचता है तथा आगे भी इसी प्रकार हैं)। A शुक्रवार के दिन नारंगी बेचता है। F और A के बीच तीन विक्रेता फल बेचते हैं। B, E से पहले फल बेचता है। लीची का विक्रेता, आम के विक्रेता के ठीक पहले वाले दिन फल बेचता है, लेकिन इनमें से कोई भी बुधवार के दिन नहीं बेचता है। अन्नानास का विक्रेता, केले के विक्रेता के ठीक बाद फल बेचता है। D और F के बीच एक से अधिक व्यक्ति फल बेचता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन बुधवार के दिन फल बेचता है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन, D के ठीक बाद वाले दिन फल बेचता है?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) B
(e) कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) A- लीची
(b) D-नारंगी
(c) E-आम
(d) B-अमरुद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से, F द्वारा कौन सा फल बेचा जाता है?
(a) लीची
(b) नारंगी
(c) आम
(d) आमरुद
(e) इनमें से कोई नही
Q10.F और B के बीच कितने विक्रेता फल बेचते हैं?
(a) तीन से अधिक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A,B,C,D,E,F और G, एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि इनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है। दो से अधिक क्रमागत बैठे व्यक्तियों का मुख समान दिशा में नहीं है। A एक अंतिम छोर पर बैठा है तथा उसका मुख उत्तर दिशा में है। A और G के बीच में बैठे व्यक्तियों की संख्या, G और B के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। E, C के ठीक दायीं ओर बैठा है। G, A के दायीं ओर बैठा है। B का मुख, A और C की समान दिशा में है। F और A के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। F और D का मुख समान दिशा में है।
Q11. कितने व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है?
(a) तीन से अधिक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Q12. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा युग्म, अंतिम छोरों पर बैठे व्यक्तियों को प्रस्तुत करता है?
(a) D-E
(b) A-B
(c) F-C
(d) G-B
(e) A-C
Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह में आते हैं, इनमें से कौन इस समूह में नहीं आता है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) G
(e) E
Q14. निम्नलिखित में से कौन F के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) G
(e) कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन, A के ठीक दायीं और बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) B
(d) G
(e) E