Latest Hindi Banking jobs   »   List of all Prime Ministers of...

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW…

 

 

List of Prime Ministers of India: 

Adda247 एक बार फिर हाजिर है आपके लिए एक ओर important टॉपिक लेकर, जो आगामी परीक्षाओं के जनरल अवेयरनेस विषय के लिए हेल्पफुल हो सकता है…आज हम लेकर आए हैं भारत के पहले प्रधानमंत्री से लेकर अब तक के प्रधानमंत्री के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण बिंदु, जिनकी जानकारी आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है…भारत में बहुमत प्राप्त दल के नेता को प्रधानमंत्री का पद दिया जाता है. वर्ष 1947 से 2019 तक भारत में अब तक 15 प्रधानमंत्री बने हैं. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत, प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी हैं.

प्रधानमंत्री के पद पर सबसे अधिक समय तक कार्य करने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. जिन्होंने  6130 दिनों तक इस पद पर रह कर देश के लिए कार्य किया. इसके बाद इंदिरा गाँधी ने  5829 दिन व डॉ. मनमोहन सिंह ने 3656 दिन तक इस पद पर कार्य किया.

भारत के प्रधान मंत्रीयों की पूरी सूची  

S.N. PM Name Born-Dead Term of office

Remark

1. पंडित जवाहरलाल नेहरू

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_3.1

(1889–1964) 15 अगस्त 1947- 27 मई 1964

16 साल , 286 दिन

The first prime minister of India and the longest-serving PM of India, the first to die in office.
2. गुलजारीलाल नंदा (अंतरिम)

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_4.1

(1898-1998) 27 मई 1964- 9 जून 1964

13 दिन

First acting PM of India
3. लाल बहादुर शास्त्री

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_5.1

(1904–1966) 9 जून 1964 -11 जनवरी 1966

1 साल, 216 दिन

He has given the slogan of ‘Jai Jawan Jai Kisan’ during the Indo-Pak war of 1965
4.  गुलजारीलाल नंदा

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_4.1

(1898-1998) 11 जनवरी 1966- 24 जनवरी 1966

13 दिन

5. इंदिरा गांधी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_7.1

(1917–1984) 24 जनवरी 1966- 24 मार्च 1977

11 साल, 59 दिन

First female Prime Minister of India
6. मोरारजी देसाई

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_8.1

(1896–1995) 24 मार्च 1977- 28 जुलाई 1979

2 साल, 126 दिन

Oldest to become PM (81 years old) and first to resign from office
7. चरण सिंह

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_9.1

(1902–1987) 28 जुलाई 1979- 14 जनवरी 1980

170 दिन

Only PM who did not face the Parliament
8. इंदिरा गांधी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_10.1

(1917–1984) 14 जनवरी 1980- 31 अक्टूबर 1984

4 साल, 291 दिन

The first lady who served as PM for the second term
9. राजीव गांधी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_11.1

(1944–1991) 31 अक्टूबर 1984- 2 दिसंबर 1989

5 साल, 32 दिन

Youngest to become PM (40 years old)
10. विश्व प्रताप सिंह (V. P. Singh)

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_12.1

(1931–2008) 2 दिसंबर 1989- 10 नवंबर 1990

343 दिन

First PM to step down after a vote of no confidence
11. चंद्र शेखर

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_13.1

(1927–2007) 10 नवंबर 1990-21 जून 1991

223 दिन

He belongs to  Samajwadi Janata Party
12. पी. वी. नरसिम्हा राव

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_14.1

(1921–2004) 21 जून 1991- 16 मई 1996

4 साल, 330 दिन

First PM from South India
13. अटल बिहारी वाजपेयी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_15.1

(1924- 2018) 16 मई 1996-1 जून 1996

16 दिन

PM for shortest tenure
14. एच. डी. देवगौड़ा

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_16.1

(born 1933) 1 जून 1996- 21 अप्रैल 1997

324 दिन

He belongs to  Janata Dal
15. इंद्र कुमार गुजराल

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_17.1

(1919–2012) 21 अप्रैल 1997- 18 मार्च 1998

332 दिन

——
16. अटल बिहारी वाजपेयी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_15.1

(1924-2018) 18 मार्च 1998- 22 मई 2004

6 साल, 64 दिन

 The first non-congress PM who completed a full term as PM
17. डॉ. मनमोहन सिंह

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_19.1

(born 1932) 22 मई 2004 – 26 मई 2014

10 साल, 4 दिन

 First Sikh PM
18. नरेंद्र मोदी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_20.1

(born 1950) 26 मई 2014 – 30 मई 2019 4th Prime Minister of India who served two consecutive tenures
19. नरेंद्र मोदी

List of all Prime Ministers of India in Hindi, भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – CHECK NOW… | Latest Hindi Banking jobs_21.1

(born 1950) 30 मई 2019 – वर्तमान First non-congress PM with two consecutive tenures

भारतीय प्रधानमंत्रियों से जुड़ी रोचक बातें

  1. जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री थे जो अपने जीवन के अंतिम समय तक देश के प्रधान मंत्री बने रहे (1952-1964). वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख नेता थे. जिन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू भी कहते थे.
  2. 1964 में लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के प्रधान मंत्री का पद संभाला. उन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश का नेतृत्व किया. वर्ष 1966 में ताशकंद समझौते के साथ युद्ध समाप्त हो गया. लेकिन इसके बाद cardiac attack के कारण ताशकंद में उनकी मृत्यु हो गई.
  3. इसके बाद, इंदिरा गांधी (1967-1977) को भारत के तीसरे प्रधानमंत्री और भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया. 1971 के चुनावों में वह फिर से चुनी गईं. जिसमें उसने पश्चिमी पाकिस्तान के साथ लड़ाई का नेतृत्व किया और एक स्वतंत्र राष्ट्र बांग्लादेश बनाने में मदद की. 1977 में मोरारजी देसाई PM बने लेकिन 1980 के चुनावों में वह फिर से भारत की प्रधानमंत्री बन गई और 1984 में उनके गार्ड ने उनकी हत्या कर दी.
  4. 1977 के आम चुनाव में, मोरारजी देसाई प्रधान मंत्री बने, जो जनता पार्टी से थे, लेकिन 1979 में उन्हें स्तीफा देना पड़ा. वह वर्ष 1977 में भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने थे.
  5. 1984 में इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद, उनके पुत्र राजीव गांधी भारत के प्रधान मंत्री बने जो 1989 तक प्रधानमंत्री बने रहे. 1991 के चुनाव के लिए प्रचार करते समय, LTTE के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी.
  6. तब विश्वनाथ प्रताप सिंह और चंद्र शेखर क्रमशः 1989 और 1990 में प्रधान मंत्री पद पर चुने गए. जिनका कार्य काल एक साल से भी कम था.
  7. पी. वी. नरसिम्हा राव को 1991 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. वह 1996 तक इस पद पर बने रहे.
  8. फिर, 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी 2004 तक पीएम बने और बीच में दो बार PM पद के लिए चुने गए. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 1998 में पोखरण -2 परमाणु परीक्षण किया. जिसमें भारत ने परमाणु परिक्षण में सफलता प्राप्त की.
  9. फिर वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने, 2009 के चुनाव में उन्हें फिर से चुना गया.
  10. 2014 में, नरेंद्र मोदी भाजपा के सदस्य के रूप में भारत के 15 वें प्रधानमंत्री बने जो वर्ष 2019 में फिर से चुने गए और अभी भारत के प्रधान मंत्री हैं. उन्होंने योजना आयोग को समाप्त कर दिया और भारत की लघु और दीर्घकालिक नीति नियोजन के लिए निति आयोग बनाया. इससे पहले, वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

इन्हें भी पढ़ें

 

Important Article’s
IMPORTANT LIST LINK
Current Chief Ministers of India 2023 State-Wise CM Click Here
 List of National Symbols of India Click Here
 List of Important Days & Dates 2023  Click Here
 List of Major Competitive Examinations of India in Hindi Click Here
 Top 10 Longest Rivers in India  Click Here
 List of important lakes of India  Click Here

 

ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए बने रहिए Adda247 के साथ और दीजिए अपनी तैयारी को एक सही दिशा. आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं-टीम Adda247

IBPS PO Cut Off 2023 Out, Category Wise Prelims Cut Off Marks_100.1

 

FAQs

इस पोस्ट में किससे सम्बंधित जानकारी दी गई है?

इस पोस्ट में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची दी गई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *