Latest Hindi Banking jobs   »   Preparations Strategy To Crack SBI Apprentice...

Preparations Strategy To Crack SBI Apprentice Exam 2020 : ऐसे करें SBI अपरेंटिस परीक्षा क्रैक

  Preparations Strategy To Crack SBI Apprentice Exam 2020 : ऐसे करें SBI अपरेंटिस परीक्षा क्रैक | Latest Hindi Banking jobs_2.1
                        Preparations Strategy To Crack SBI Apprentice Exam 2020

भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) ने  हाल ही में, SBI Apprentice notification 2020 को अपरेंटिस की भर्ती के लिए जारी किया है, जिसके तहत लगभग 8500 रिक्तियां जारी की गई हैं.  कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बैंकिंग कार्यों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल भारत मिशन के तहत अपरेंटिस भर्ती जारी की जाएगी. बैंकिंग क्षेत्र से सम्बंधित ट्रेनिंग के लिए  यह अच्छा मौका है. बैंकिंग क्षेत्र से सम्बंधित जो उम्मीदवार स्किल डेवेलप करना चाहते है, उम्मीद है उन  सभी योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया होगा. Apprentice की भर्ती  के लिए जारी SBI  notification 2020 की विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से देख सकते हैं. इसेक साथ ही SBI Apprentice online apply link भी प्राप्त कर सकते हैं . 


हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि कैसे आप SBI Apprentice Exam 2020 को क्रैक कर सकते हैं, जिसका आयोजन जनवरी 2021 में हो सकता है. इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आप परीक्षा पैटर्न को  समझें. इस लिए हम सबसे पहले यहाँ परीक्षा पैटर्न साझा कर रहे हैं – 

SBI Apprentice examination pattern : अपरेंटिस परीक्षा पैटर्न

SBI अपरेंटिस एक एकल ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक अनुभाग के लिए अनुभागीय समय-सीमा 15 मिनट है. परीक्षा का पैटर्न बैंक परीक्षा के समान है. इसके अलावा, इस परीक्षा के लिए कोई साक्षात्कार नहीं है. 

Sr. No. Subjects No. of Question Maximum Marks Duration
1. Quantitative Aptitude 25 25 15 minutes
2. Reasoning Ability & Computer Knowledge 25 25 15 minutes
3. General English 25 25 15 minutes
4. General/ Financial Awareness 25 25 15 minutes
Total 100 100 60 minutes

सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर प्रश्न द्विभाषी होंगे, अर्थात अंग्रेजी और हिंदी होंगे. Objective tests में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक आपके प्राप्त अंकों से कम कर दिए जायेंगे.
अब बात करते हैं कि कैसे आप एसबीआई अपरेंटिस परीक्षा 2020 को क्रैक कर सकते हैं? 

Preparations strategy for SBI Apprentice Exam 2020: कैसे करें क्रैक?

1. सिलेबस और पैटर्न को समझे(Understand syllabus and pattern : )जब आप एक स्ट्रेटेजी बनाने जा रहे हैं या बैंकिंग परीक्षाओं के प्रयास के बारे में सोच रहे हैं, तो सबसे पहली और महत्वपूर्ण चीज जो आप कर सकते हैं वह है बैंक परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को समझना. इसके माध्यम से आप विषयों और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के प्रकार को समझ सकते हैं. 



2. मॉक और पिछले साल के पेपर का अभ्यास(Practice Mock and Previous Year Paper): अभ्यास सफलता की कुंजी है. ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करें. SBI पहली बार अपरेंटिस परीक्षा ले रहा है, इसलिए IBPS, SBI क्लर्क के पिछले पेपरों को हल करें. पिछले सभी वर्षों के पेपर का अभ्यास  करें. अपने कमजोर के साथ-साथ मजबूत क्षेत्रों पर ध्यान दें.


3. अच्छे से तैयारी के लिए 4-5 महीने, स्थैतिक जागरूकता और कंप्यूटर अवधारणाओं के करेंट अफेयर को जानने की कोशिश करें. समाचार पत्र और सामान्य अर्थशास्त्र से संबंधित जानकारी पढ़ें क्योंकि वे मुख्य रूप से सहायक होते हैं. आपको यह बाद के लिए नहीं छोड़ना चाहिए, कई उम्मीदवार General/ Financial Awareness सेक्शन को बाद के लिए छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से वह परीक्षा की दौड़ से बाहर हो जाते हैं. 


4. schedule: परीक्षा में पूछे जाने वाले विभिन्न विषयों के अध्ययन को सामान समय दें, किसी को कम न समझें. याद रखें कि अपने अध्ययन कार्यक्रम में किसी एक विषय को प्राथमिकता न दें, जिससे  अन्य विषय प्रभावित हों. तैयारी के दौरान कई बार उम्मीदवार सिर्फ उस विषय पर फोकस करते हैं जो उन्हें कठिन लगता है  और जिसमें उनकी पकड़ मजबूत है उस पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसा करना आपकी प्रिपरेशन के  लिए बिलकुल सही नहीं हैं. 


5. Revision: समय समय पर अपनी तैयारी का विश्लेषण करें और उसके अनुसर अपनी तैयारी में संसोधन करें. नए और आसान टिप्स को अपनाएँ, मुश्किल प्रश्नों के अभ्यास से घबराएँ नहीं और कड़ी मेहनत करें. प्रतिदिन कुछ न कुछ नए सुधार करने का प्रयास करें और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें. बार बार अभ्यास करें, रिवीजन समय समय पर करते रहें, काई बार चीजें हम समय के साथ भूल जाते हैं. ऐसे  में रिवीजन से वह चीज फिर से दिमाग में  जगह बना लेती है. 





You can also check: Bank Mahapack