Q1. एक टैंक को समान प्रवाह के साथ तीन पाइपों द्वारा भरा जाता है. पहले दो पाइप एकसाथ काम करते हुए टैंक को उतने ही समय में भर सकते हैं जितने समय में तीसरा पाइप उसे अकेले भर सकता है. दूसरा पाइप पहले पाइप कि तुलना में 5 घंटे तेज और तीसरे पाइप की तुलना में 4 घंटे धीरे पानी भरता है. पहले पाइप को पानी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 6 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 15 घंटे
(d) 30 घंटे
(e) 24 घंटे
Q2. N व्यक्ति एक कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकते है. यदि वहां 8 व्यक्ति अधिक होते तो कार्य पूरा होने में 10 दिन कम लगते. वास्तविक व्यक्तियों की संख्या का दोगुना कितना होगा?
(a) 36
(b) 54
(c) 24
(d) 48
(e) 42
Q3. एक निश्चित राशी पर ब्याज की गणना निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज दर की जाती है. यदि चक्रवृद्धि ब्याज दर के बजाये साधारण ब्याज दर पर गणना की जाती है, तो पहले दो वर्षो में ब्याज 20 रूपये और पहले तीन वर्षो में 61 रूपये कम हो जाता है. राशी ज्ञात कीजिये
(a) 6000 रूपये
(b) 8000 रूपये
(c) 7500 रूपये
(d) 6500 रूपये
(e) 7000 रूपये
Q4. एक छात्रावास का व्यय आंशिक रूप से स्थिर और आंशिक रूप से विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार परिवर्तित होता है. जब 20 छात्र होते हैं, तो कुल व्यय 2000 रुपये होता है. जब 50 छात्र होते हैं, तो कुल व्यय 3500रूपये होता है. जब छात्रावास में 70 छात्र हैं तो ज्ञात कीजिये उनका व्यय कितना होगा?
(a) 4000
(b) 5000
(c) 3500
(d) 5500
(e) 4500
Q5. k वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की आयु अबसे k वर्ष बाद जो उसकी आयु होगी उसके आधी थी. उसी व्यक्ति की आयु अबसे p वर्ष बाद p वर्ष पूर्व उसकी आयु के तिगुना होगी. k : p का मान क्या है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 1 : 4
(d) 4 : 1
(e) 3 : 5
Directions (Q.6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 8, 7, 11, 12, 14, 17, 17, 22, ?
(a) 27
(b) 20
(c) 22
(d) 24
(e) 25
Q7. 11, 29, 83, 245, 731, ?
(a) 2193
(b) 2189
(c) 2139
(d) 2389
(e) 2219
Q8. 3, 8, 20, 46, 100, 210, ?
(a) 436
(b) 438
(c) 416
(d) 432
(e) 430
Q9. 5, 7, 17, 55, 225, 1131, ?
(a) 6973
(b) 6379
(c) 7639
(d) 7369
(e) 6793
Q10. 1, 5, 14, 30, 55, 91, ?
(a) 128
(b) 140
(c) 135
(d) 138
(e) 142
Direction (Q11 – Q15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(नोट: आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है)
Q11. 440 का 2.55% + 4880 का 0.366% =?
(a) 38
(b) 20
(c) 35
(d) 25
(e) 30
Q12. 0.0004 ÷ 0.0001 × 36.000009 =?
(a) 0.10
(b) 1.45
(c) 145
(d) 14.5
(e) 1450
Q13. 63.9872 × 9449.8780 ÷ 240.0034 = (?)^2
(a) 2489
(b) 2500
(c) 50
(d) 45
(e) 150
Q14. 4985.0346 ÷ 215.987 – 3768.112 ÷ 206.868 =?
(a) 8
(b) 5
(c) 18
(d) 11
(e) 15
Q15. 989.801 + 1.00982 × 76.792 =?
(a) 1000
(b) 1100
(c) 1067
(d) 110
(e) 100