प्रिय छात्रों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. तीन संख्याओं में से, पहली संख्या दूसरी की दोगुनी और तीसरी की आधिक है. यदि तीन संख्याओं का औसत 56 है, क्रमानुसार संख्याएँ ज्ञात कीजिये-
(a) 48, 96, 24
(b) 48, 24, 96
(c) 96, 24, 48
(d) 96, 48, 24
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन, संगठन के अधिकारियों और श्रमिकों को मिलाकर 3000 रुपये हैं. एक अधिकारी का औसत वेतन 10000 रुपये है जबकि एक कर्मचारी का 2000 रुपये प्रति माह है। यदि संगठन में कुल 400 कर्मचारी हैं, तो अधिकारियों संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 50
(b) 60
(c) 80
(d) 40
(e) 55
Q3. एक मशीन को 10% के लाभ पर बेचा जाता है. यदि इसे 80 रूपये कम में बेचा जाता, तो 10% की हानि प्राप्त होती. मशीन का लागत मूल्य कितना है?
(a) 350 रूपये
(b) 400 रूपये
(c) 450 रूपये
(d) 520 रूपये
(e) 540 रूपये
Q4. ‘A’ 10,000 रूपये में एक घर खरीदता है. वह इसे B को 10% के लाभ पर बेचता है. ‘B’ घर को वापस A को 10% की हानि पर बेचता है. लेनदेन में ‘A’ को प्राप्त हानि/लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) न लाभ न हानि
(b) 100 रुपये का लाभ
(c) 1,100 रुपये का लाभ
(d) 2,000 रुपये का लाभ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक बैट की लागत 10 प्रतिशत और एक गेंद की लागत 18 प्रतिशत बढ़ जाती है. कीमतों में वृद्धि से पहले बैट की लागत का बॉल की लागत से अनुपात 9: 2 था. यदि मूल्य बढ़ने से पहले 12 बैट और 54 गेंदों की लागत C थी, तो उनका लागत (रुपये में) अब कितना है?
(a) 1.12 C
(b) 1.13 C
(c) 1.14 C
(d) 1.45 C
(e) 1.55 C
Q6. वर्तमान में अनिल की आयु अपने पिता की आयु की एक चौथाई है. 16 वर्ष बाद, उसकी आयु उसके पिता की आयु की ढेड़ गुनी है. अनिल के पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 48 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) 42 वर्ष
Q7. पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की पांच गुना है. 4 वर्ष बाद, उनकी आयु का योग 44 वर्ष होगा. तो बेटे की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 8 वर्ष
(e)10 वर्ष
Q8. एक राशि पर प्राप्त साधारण ब्याज राशि का 1/9 है. वर्षों की संख्या प्रति वर्ष ब्याज दर के बराबर है. दर प्रतिशत कितनी है?
(a) 3 1/3
(b) 5
(c) 6 2/3
(d) 10
(e) 6 1/3
Q9. हैरिस ने 40000 रुपये की राशि का दो अलग-अलग उपक्रम A और B में निवेश किया. B पर वार्षिक प्रतिफल 12% है और A पर वार्षिक प्रतिफल 8% है. यदि कुल प्रतिफल में 4000 रूपये है. तो हैरिस ने B में कितना निवेश किया है?
(a) 8000 रुपये
(b) 20000 रुपये
(c) 14000 रुपये
(d) 22000 रुपये
(e) 20500 रुपये
Q10. 7,700 रुपये की एक राशि को तीन भाइयों विकास, विजय और विराज के बीच इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि प्रत्येक को क्रमश: 1, 2 और 3 वर्षों के बाद 5% प्रतिवर्ष की दर से प्राप्त साधारण ब्याज बराबर हो. विकास को प्राप्त राशि विराज की तुलना में कितनी अधिक है?
(a) 2,800 रुपये
(b) 2,500 रुपये
(c) 3,000 रुपये
(d) 2,400 रुपये
(e) 3,200 रुपये
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों को सरलीकृत करें.
Q11. 36 × 15 – 56 × 784 ÷ 112 = ?
(a) 138
(b) 238
(c) 158
(d) 258
(e) 148
Q12. 28.314 – 31.427 + 113.928 = ? + 29.114
(a) 81.711
(b) 80.701
(c) 71.711
(d) 81.701
(e) 80.107
Q13. 6573 ÷ 21 × (0.2)² = ?
(a) 18.25
(b) 22.6
(c) 15.65
(d) 12.52
(e) 12.89
Q14. 475 + 950 का 64% = 900 + ?
(a) 183
(b) 233
(c) 198
(d) 186
(e) 283
Q15. (0.064) × (0.4)7 = (0.4)? × (0.0256)²
(a) 7
(b) 2
(c) 8
(d) 3
(e) 4
You may also like to Read: