Latest Hindi Banking jobs   »   NRA CET 2021: कॉम्पटेटिव एग्जाम की...

NRA CET 2021: कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी न्यूज़, जानें कब होगा NRA CET वाला पहला एग्जाम ?

NRA CET 2021: कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी न्यूज़, जानें कब होगा NRA CET वाला पहला एग्जाम ? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का बेसब्री से इंतजार है. इसके लागू होने से उन्हें बार-बार प्रीलिम्स परीक्षा नहीं देनी होगी. ऐसे में कैंडिडेट्स लगातार इस एग्जाम से जुड़ी अपडेट देखते रहते हैं. इसी बीच बड़ी खबर आई है कि पहली बार NRA CET CBT  का आयोजन 2022 के शुरू में किया जाएगा.(The first NRA CET CBT is likely to be conducted in early 2022.)

NRA CET Exam 2022: Highlights

आपको बता दें कि पहली बार NRA CET CBT  का आयोजन 2022 के शुरू में किया जाएगा.(The first NRA CET CBT is likely to be conducted in early 2022.)

 NRA CET 2021-2022, Latest News, Exam Date, NRA CET Full Form

Exam Name

NRA CET 2022

Conducting Body

NRA (National Recruitment Agency)

Exam Level

National

Exam Date

Early 2022

Exam Mode

Online only

Frequency of Exam Duration

Twice a year

Score Validity

3 years

Exam Purpose

Selection of candidates for various Group-B and -C non-technical posts

Exam Helpdesk No.

to be updated

जानते हैं क्या है पूरी जानकारी : 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एक भारतीय सरकारी एजेंसी है जिसे केंद्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है और उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए नवंबर 2017 में स्थापित किया गया है।  केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, डॉ जितेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी 2022 की शुरुआत से देशभर में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी।  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अब लद्दाख में भी दो परीक्षा केंद्र होंगे – लेह और कारगिल।

Also Check: 
जानिये, बैंकिंग सेक्टर में कैसे होगी CET के जरिए भर्ती? – How Banks Will Recruit Through CET?

जो भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के माध्यम से की जाती है, 2022 की शुरुआत से एनआरए(NRA) द्वारा पूरे देश में आयोजित की जाएगी। 

इस परीक्षा का फायदा दूरदराज के इलाकों में रहने वाले सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सामाजिक सुधार में सहायक होगी। इस परीक्षा का लाभ महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को व उन सभी लोगो को मिलेगा जो परीक्षा केंद्रों में दूरी व आर्थिक स्थिति के कारण परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा केंद्र इस साल से लेह में होंगे। लंबे समय से चली आ रही लेह और लद्दाख क्षेत्र के युवाओं की मांग को इस वर्ष मंजूरी मिल गयी है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि इसरो भारतीय खगोलीय वेधशाला में नाइट स्काई तारामंडल की स्थापना के लिए हनले जोकि लेह के पास स्थित है में काम चल रहा है। पीएम मोदी ने लद्दाख और अन्य परिधीय क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पीएम मोदी ने लद्दाख में पिछले दिनों ‘कार्बन न्यूट्रल’ कार्य योजना की घोषणा की थी।  

लद्दाख के एलजी श्री आर.के.माथुर व केंद्रीय मंत्रालयों से जुड़े मंत्री लद्दाख में नए प्रशासनिक ढांचे के निर्माण और नए कानूनों, नियमों और प्रक्रियाओं से अवगत अधिकारियों की कमी की समस्या को हल करने के लिए  काम करने में लगे हुए है जोकि प्रतिमान के विकास से जुड़े हुए हैं।

adda247

युवा उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा में इस वर्ष अपना परीक्षा केंद लद्दाख को चुन सकते है जोकि लेह में स्थापित होगा इससे उम्मीदवारो को काफी सुविधा होगी।अगले महीने में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होने वाली है जिसमे अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र लद्दाख़ को चुन सकते है।  

सामान्य पात्रता परीक्षा भी नई गठित राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के माध्यम से  परीक्षाए आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसका परीक्षा केंद्र लेह और कारगिल में होगा।


Big Update About 2022 NRA CET (Common Eligibility Test) | Full Detailed Information

NRA CET 2022: Latest News

NRA CET exam has been scheduled to be conducted across the country including two centres of Ladakh (Leh & Kargil) from early 2022 as announced by Dr. Jitendra Singh, Union Minister. 

adda247