Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions in Hindi...

Night Class Reasoning Questions in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए है. यह कथन या तो स्वतन्त्र कारण या स्वतन्त्र कारण के प्रभाव हो सकते है. इनमे से एक कथन दुसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथन का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि दोनों कथनों में से कौन सा कथन संबंधो को दर्शाता है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव है.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव है.
(c) यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारण है.
(d) यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारण के प्रभाव है.
(e) यदि दोनों कथन सामान्य कारण के प्रभाव है.

Q1. I. पिछले तीन महीनों के दौरान खुले बाजार में अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.
II. विपक्ष के राजनीतिक दलों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में हड़ताल का आवाहन किया है.

Q2. I. स्थानीय स्टील कंपनी ने शहर में नागर सड़कों के विकास और रखरखाव का कार्यभार संभाला है.
II. स्थानीय नागरिक निकाय ने कॉर्पोरेट निकाय से अनुरोध किया कि वे नागरिक सुविधाओं को बनाए रखने में मदद करें.

Q3. I. सरकार ने शहर में कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
II. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

Q4. I. देश में कई महामारियों का प्रकोप है.
II. यह देश के अधिकांश हिस्सों में पिछली बार आई अब तक की बाढ़ की स्थितियों में सबसे खराब स्थिति थी.

Q5. I. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सब्जियों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है.
II. सरकार ने एक महीने पहले पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की थी.

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए है. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
 (a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा साथ में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा साथ में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q6. निम्नलिखित A, B, C, D और E में से कौन सबसे छोटा है?
I. D, E से छोटा है परन्तु C से बड़ा है.
II. B, A जैसा छोटा नहीं है.

Q7. क्या सभी पांच मित्र अर्थात, P, Q, R, S और T, जोकि एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है, केंद्र की ओर मुख करके बैठे है?
I. P, Q के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. Q का मुख केंद्र की ओर है. R, P के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
II. S, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. T का मुख केंद्र की ओर है. Q, S के ठीक बायें बैठा है परन्तु T, Q का निकटतम पडोसी नहीं है.

Q8. क्या T, Q की दादी है?
I. P, Q की माता है. Q, R का पुत्र है. R, T का पुत्र है.
II. L, N का पिता है और N, T की पुत्री है.

Q9. बिंदु P, बिंदु Q की किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु P, बिंदु D के दक्षिण में स्थित है. बिंदु D, बिंदु H के पश्चिम में स्थित है. बिंदु D, बिंदु P और R के मध्य स्थित है. बिंदु Q, बिंदु R के दक्षिण में स्थित है.
II. बिंदु H जोकि बिंदु D के उत्तर में स्थित है. बिंदु P, बिंदु H के उत्तर में स्थित है. बिंदु R, बिंदु D के पूर्व में स्थित है और बिंदु Q के उत्तर में स्थित है.

Q10. अनुराग के कितने भाई है?
I. शशि, जो अनुराग की माता है, के तीन बच्चे है.
II. नेहा, अनुराग की दादी, की केवल एक पोती है.

Directions (11–15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ सात छात्र, A, B, C, D, E, F और G है. और इन्हें अलग-अलग विषय पसंद है अर्थात. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और कला परन्तु आवश्यक नही इसी क्रम में हो. यह सभी अलग-अलग खेल खेलते है अर्थात. लूडो, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, कैरम और खो-खो परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी नॉएडा के अलग-अलग सेक्टर में रहते है अर्थात नोएडा सेक्टर -37, नोएडा सेक्टर -62, नोएडा सेक्टर -58, नोएडा सेक्टर -12, नोएडा सेक्टर -44, और नोएडा सेक्टर -19. प्रत्येक विषय को कम से कम एक छात्र द्वारा पसंद किया जाता है केवल दो छात्रों को छोड़ कर जोकि दो छात्रों द्वारा पसंद किये जाते है. केवल दो छात्र ऐसे है जो समान स्थान (सेक्टर) से सम्बंधित है. निम्नलिखित जानकारी इनके संबंध में है. A को अंग्रेजी विषय पसंद है. E को कला विषय पसंद है और वह क्रिकेट खेलता है. वह छात्र जो बैडमिंटन खेलता है नॉएडा सेक्टर -44 से सम्बंधित है. D और F को समान विषय पसंद है. केवल एक छात्र नॉएडा सेक्टर -37 से सम्बंधित है और लूडो खेलता है. B या तो चेस या कैरम खेलता है. F का संबंध नॉएडा सेक्टर -19 से है. वह व्यक्ति जो नॉएडा सेक्टर -12 से सम्बंधित है फूटबाल खेलता है और उसे अंग्रेजी विषय पसंद नहीं है और न ही वह D है. न तो B न ही F को संस्कृत पसंद है. वह व्यक्ति जो hindi विषय पसंद करता है, नॉएडा सेक्टर -58 से सम्बंधित है और वह किसी भी मामले में D नहीं है. वह छात्र जो खो-खो खेलता है संस्कृत पसंद करता है. C और E का संबंध नॉएडा के समान सेक्टर से है. यहाँ दो छात्र संस्कृत विषय को पंसद करते है. A का संबंध नॉएडा सेक्टर -37 से सम्बंधित नहीं है और C को फूटबाल पसंद नहीं है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र नॉएडा सेक्टर -62 से सम्बंधित है?
(a)C
(b)G
(c)E
(d)A
(e)दोनों (a) और (c)

Q12) निम्नलिखित में से कौन सा छात्र कैरम खेलना पंसद करता है? 
(a)B
(b)F
(c)D
(d)A
(e)या तो (a) या (b)

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र नॉएडा सेक्टर -44 से सम्बंधित है? 
(a)D
(b)C
(c)G
(d)F
(e)A

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? 
(a) A क्रिकेट पसंद है
(b) C को हिंदी विषय पसंद है
(c) E को लूडो पसंद है
(d) B को हिंदी विषय पंसद है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15). निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजी विषय पसंद है? 
(a)E
(b)A
(c)D
(d)F
(e)G

You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *