Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
E 3 N % R A $ L 8 O 5 F © U 4 G @ W 7 Z # 6 & B * 9 Q I 4 1 S
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘U’ के दायें से नौवें के बाएं से तीसरा है?
(a) 6
(b) #
(c) 9
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से चौदहवें के दायें से आठवाँ तत्व कौन सा है?
(a) 6
(b) #
(c) 9
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वोवेल और ठीक बाद एक कांसोनैंट है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q4. उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित श्र्नाख्ला में क्या आना चाहिए?
3$5 ©@Z ?
(a)E3M
(b) 6*U
(c) 6*Q
(d) 691
(e) कोई नहीं
Q5. यदि उपरोक्त व्यवस्था में हम बाएं छोर से शुरू करते हुए प्रत्येक तीसरे तत्व के बाद “X” लगाते हैं, तो श्रंखला के दायें छोर से उन्नीसवां तत्व कौन सा होगा?
(a) W
(b) X
(c) @
(d) 7
(e) कोई नहीं
Direction (6-10): इस प्रश्न में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शया गया है. कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए निष्कर्षों के अध्यन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिए.
Q6. कथन: A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X; A<M
निष्कर्ष: I.B<Y II.X≥J
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(e) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
Q7. कथन: M>A≥B=Q;Z≥A>X; Q≤P<J≤Y
निष्कर्ष: I.Z=Q II.Z>Q
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
Q8. कथन: T<R; X<G<R=A≤S
निष्कर्ष: I.G<S II.S>T
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(e) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
Q9. कथन: M<K≤I>N;D≥P;I≥C; P=U<M
निष्कर्ष: I.M<C II.N>U
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(e) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
Q10. कथन: P=U<M<K≤I>N;D≥P;I≥C
निष्कर्ष: I.D≥K II.I>P
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(e) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छह नेता A, B, C, D, E और F जनवरी से जुलाई तक सात महीनों के अंतराल में राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने हैं, प्रत्येक माह पर केवल एक राजनीतिज्ञ निम्न जानकारी के अनुसार-
A को मई में पुरूस्कार नहीं दिया जाता. E को अप्रैल में पुरूस्कार दिया जाएगा. C को F के ठीक बाद पुरूस्कार दिया जाएगा. E और D को जिन महीनों में पुरूस्कार दिया जाता है उनके मध्य दो महीनों का अंतर होना चाहिए. एक महीने कोई भी पुरस्कार नहीं दिया जाएगा(जून या जनवरी वो महिना नहीं है), उस महीने से ठीक पहले D को पुरूस्कार दिया जाएगा. B को मार्च में पुरूस्कार दिया जाएगा और उसके बाद D को पुरूस्कार नहीं दिया जाएगा.
Q11.किस महीने में कोई भी परुस्कार नहीं दिया जाएगा?
(a)फ़रवरी
(b)जून
(c)जनवरी
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12.E और F के मध्य कितने नेताओं को परुस्कार दिया जाएगा
(a)तीन
(b)एक
(c)दो
(d)कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13.F को निम्नलिखित में से किस महीने में पुरस्कार दिया जाएगा?
(a)मई
(b)जून
(c)जुलाई
(d)जनवरी
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से किस नेता को जुलाई में पुरूस्कार दिया जाएगा?
(a)A
(b)B
(c)C
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15.किस नेता को जून में पुरूस्कार दिया जाएगा?
(a)E
(b)D
(c)B
(d)A
(e)C