Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये..
आठ बॉक्स जिनका नाम P, R, S, T, U, M, N और O है उपर से नीचे की ओर व्यवस्थित किये गए है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे अलग-अलग प्रकार की पुस्तके है हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और नागरिक विज्ञान. यह बॉक्स अलग-अलग रंग के है अर्थात लाल, हरा, काला और पीला. प्रत्येक रंग के दो बॉक्स है. इसमें सबसे उपर के बॉक्स को पहले स्थान पर मानना है और इसी प्रकार. निम्नलिखित जानकारी इनके सन्दर्भ में दी गयी है. यहाँ बॉक्स T, जोकि हरे रंग का है तथा बॉक्स R के बीच एक बॉक्स का अंतर है और यह दोनों बॉक्स उपर से नीचे की ओर व्यवस्थित करने के क्रम में शीर्ष 4 बॉक्स में स्थित है. वह बॉक्स जिसमे गणित की पुस्तके है, काले रंग के बॉक्स के ठीक नीचे रखा है और उसका रंग T के समान है. बॉक्स S, बॉक्स N और O के बीच कहीं रखा गया है. बॉक्स O, बॉक्स S के नीचे रखा है.दोनों पीले रंग के बॉक्स एक-दूसरे के लम्ब रूप से आसन्न रखे गए है.संस्कृत की पुस्तकों का बॉक्स, M और भौतिक विज्ञान की पुस्तकों के बॉक्स के ठीक मध्य रखा है.O में हिंदी की पुस्तके नहीं है. यहाँ बॉक्स U और बॉक्स N के बीच एक बॉक्स का अंतर है, जोकि गणित की पुस्तकों के बॉक्स के ठीक नीचे रखा गया है. बॉक्स U, बॉक्स N के नीचे रखा गया है.वह बॉक्स जिसमे नागरिक शास्त्र की पुस्तके है एक सम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है परन्तु वह बॉक्स सबसे नीचे नहीं रखा गया है. लाल रंग का बॉक्स सबसे उपर रखा गया है और उसमे या तो हिंदी या रसायन विज्ञान की पुस्तके है. बॉक्स U, पीले रंग का नहीं है. बॉक्स M जिसमे विज्ञान की पुस्तके है, काले रंग का है. वह बॉक्स जिसमे अंग्रेजी की पुस्तके है काले रंग का बॉक्स है. S में कोई भी हिंदी या नागरिकशास्त्र की पुस्तक नहीं है.
Q1.निम्नलिखित किस बॉक्स में अंग्रेजी की पुस्तके है?
(a) P
(b) R
(c)T
(d)O
(e)S
Q2. कौन सा बॉक्स काले रंग का है?
(a)S
(b)O
(c)U
(d)P
(e)T
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे उपर रखा गया है?
(a)वह बॉक्स जिसमे रसायन विज्ञान की पुस्तके है
(b)R
(c)U
(d)O
(e)P
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स आठवें स्थान पर रखा गया है?
(a)P
(b)R
(c)S
(d)O
(e)T
Q5.निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तके बॉक्स N में रखी गयी है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) भौतिक विज्ञान
(c) संस्कृत
(d) गणित
(e) नागरिक शास्त्र
Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिये:
नौ व्यक्ति– P, Q, R, S, T, U, V, W, और X एक नौ मंजिला इमारत पर अलग अलग मंजिलों पर रहते हैं. भूतल की संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 9 है. इनमें से प्रत्येक भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहे हैं अर्थात नोएडा, दिल्ली, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, पुणे, पटना और मुंबई लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
P के ऊपर वाली मंजिलों पर केवल पांच व्यक्ति रहते हैं. P और वाराणसी की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है.
U उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जो दिल्ली की यात्रा कर रहा है. वह व्यक्ति जो दिल्ली की यात्रा कर रहा है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.
वाराणसी और आगरा की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं.
T, R के ठीक ऊपर रहता है. T आगरा की यात्रा नहीं कर रहा है. Q और मेरठ की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. मेरठ की यात्रा करने वाला व्यक्ति Q के नीचे वाली मंजिल पर रहता है. W पटना की यात्रा कर रहा है और वह मंजिल 8 पर रहता है.
वह व्यक्ति जो नॉएडा की यात्रा कर रहा है वह Q के ठीक ऊपर या नीचे नहीं रहता है.
S, P के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. X मुंबई की यात्रा कर रहा है और वह W के ठीक ऊपर रहता है. V कानपूर की यात्रा नहीं कर रहा है.
Q6.निम्नलिखित में से कौन सा V के सन्दर्भ में सही है?
(a)वह व्यक्ति जो V के ठीक नीचे रहता है वह दिल्ली को यात्रा कर रहा है.
(b)V, सातवीं मंजिल पर रहता है.
(c)V, T के ठीक नीचे रहता है.
(d)V सबसे नीचे वाली मंजिल पर रहता है.
(e)V वाराणसी को यात्रा कर रहा है.
Q7.निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a)वह जो कानपूर की यात्रा कर रहा है
(b)वह जो मेरठ की यात्रा कर रहा है
(c)R
(d) V
(e) T
Q8.T के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) U
Q9.S निम्नलिखित में से किस शहर की यात्रा कर रहा है?
(a)दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) आगरा
(d) मेरठ
(e) कानपूर
Q10. S और मुंबई की यात्रा कर रहे व्यक्ति और मुंबई की यात्रा कर रहे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Directions (11- 13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न तीन तर्क संख्या I, II और III द्वारा अनुसरण किया जाता है. आपको निर्धारित करना है कि कौन सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है और कौन सा तर्क ‘कमजोर’ तर्क है..
Q11. कथन: क्या भारत में कई छोटे बैंकों के स्थान पर केवल कुछ बैंक होने चाहिए?
तर्क:
I. हाँ, यह निवेशक के धन को सुरक्षित करने में मदद करेगा क्योंकि ये बड़े बैंक आंतरायिक बाजार से संबंधित झटके का सामना करने में सक्षम होंगे.
II. नहीं, विलय के बाद बहुत से लोग अपनी नौकरी खो देंगे क्योंकि कई कर्मचारी निरर्थक होंगे.
III. हाँ, इससे पूरे बैंकिंग उद्योग को मजबूत करने में मदद मिलेगी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की ओर बढ़ेगा.
(a) कोई भी मजबूत नहीं है
(b) केवल I और II मजबूत है
(c) केवल II और III मजबूत है
(d) केवल I और III मजबूत है
(e) सभी मजबूत है
Q12. कथन: लगातार सतही बारिश से शुरू होने वाले बाढ़ से जिले में सेना को सतर्क कर दिया गया है.
कार्यवाही:
I. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत व्यवस्था की जानी चाहिए.
II. खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था की जानी चाहिए.
III. पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं व्यवस्थित की जानी चाहिए.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) केवल III अनुसरण करता है
Q13. कथन: स्कूल के कैंटीन द्वारा तैयार भोजन खाने के के बाद पिछले छह महीनों में चौथी बार स्थानीय स्कूल के कई छात्र बीमार हो गए.
कार्यवाही:
I. स्कूल प्रबंधन को तुरंत कैंटीन के अनुबंध को समाप्त करना चाहिए और मुआवजे के लिए कहना चाहिए.
II. स्कूल प्रबंधन को सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे कैंटीन से खाद्य पदार्थ न खाया करें.
III. कैंटीन के मालिक को लापरवाही के लिए तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) केवल II और III अनुसरण करता है
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण दो निष्कर्षों I और II द्वारा दिया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है;
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है;
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है;
(d) यदि न ही I न ही II अनुसरण करता है; और
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करता है.
Q14. कथन: निजी स्कूलों में शिक्षा का मानक, नगर और जिला परिषद द्वारा चलाये गए विद्यालयों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.
निष्कर्ष:
I. नगर और जिला परिषद को अपने स्कूलों के मानक को बेहतर बनाने के लिए गंभीर प्रयास करना चाहिए.
II. सभी नगरपालिका और जिला परिषद स्कूलों को तुरंत बंद करना चाहिए..
Q15. कथन: हाल के एक सर्वेक्षण में, यह कहा गया है कि जो लोग दिन में कम से कम आधे घंटे का शारीरिक व्यायाम करते हैं, वे किसी भी हृदय संबंधी बीमारियों का कम प्रभावित होते हैं.
निष्कर्ष:
I. स्वस्थ जीवन का नेतृत्व करने के लिए मध्यम स्तर के शारीरिक व्यायाम आवश्यक है.
II. सभी लोग जो डेस्क-बाध्य काम करते हैं, वे निश्चित रूप से हृदय रोग से पीड़ित हैं..