प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T दो समानांतर रेखा में बैठे है, प्रत्येक रेखा में छ: चेयर है. A, B, C, D, और E रेखा 1 में बैठे है जिनका मुख दक्षिण की ओर है और P,Q,R,S और T रेखा 2 में बैठे है जिनका मुख उत्तर दिशा की ओर है. यह सभी अलग-अलग व्यवसाय पसंद है अर्थात. वैज्ञानिक, केमिस्ट, वकील, आर्किटेक्ट, दंत चिकित्सक, इंजीनियर, भूविज्ञानी, चिकित्सक, नोटरीज और फार्मासिस्ट.
वह व्यक्ति डेंटिस्ट को पसंद करता है, P के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो वैज्ञानिक को पसंद करता है, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. P और Q के ठीक मध्य एक सीट खाली है. वह व्यक्ति जिसे केमिस्ट पसंद है, रेखा 2 में दायें अंत पर बैठा है. A का मुख खाली सीट की ओर है और D का मुख Q की ओर है. यहाँ तीन सीट S और Q के बीच में स्थित है जिसका मुख वकील पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर नहीं है. T, इंजिनियर पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है जोकि रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. E, खाली सीट के ठीक दायें बैठा है. R का मुख खाली सीट की ओर है जोकि A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे वकील पसंद है, केमिस्ट पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. यहाँ केवल एक सीट, डेंटिस्ट और वकील को पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य स्थित है. वह व्यक्ति जो नोटरीज पसंद करता है, चिकित्सक को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जो चिकित्सक को पसंद करता है, B के पास बैठा है. वह व्यक्ति जो भूविज्ञानी को पसंद करता है, खाली सीट के पास बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. वह व्यक्ति आर्किटेक्ट को पसंद करता है, डेंटिस्ट को पसंद करने वाले व्यक्ति के पास बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे इंजीनियरिंग व्यवसाय पसंद है?
(a) C
(b) E
(c) R
(d) S
(e) B
Q2. निम्नलिखित में से कौन डेंटिस्ट व्यवसाय पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है?
(a) A
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक बायें बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) कोई नहीं.
(d) D
(e) E
Q4. निम्नलिखित में से कौन नोटरीज व्यवसाय पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) R
(d) S
(e) B
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है?
(a) A का मुख भूविज्ञानी पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है
(b) E, खाली सीट के आसन्न बैठा है
(c) T को केमिस्ट पसंद है
(d) R, P का पडोसी नहीं है
(e) सभी सत्य है
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्न के नीचे एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कथन में उपलब्ध कराए गए आंकड़े सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिए —
(a) यदि कथन I में आंकड़े अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में आंकड़े अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(b) यदि कथन II में आंकड़े अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में आंकड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अकेले पर्याप्त नहीं हैं.
(c) यदि या तो अकेले कथन I या तो अकेले कथन II प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) यदि दोनों कथन I और II मिलकर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I तथा II एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q6.वैशाली के कितने पुत्र है?
I. वैशाली, X की माता है, जोकि Y का भाई है.
II. वैशाली की पुत्री मोनी के केवल दो भाई है.
Q7.एक कूट भाषा में ‘most’ को किस प्रकार लिखा गया?
I. एक कूट भाषा में ‘you most see’ को ‘la pa ni’ लिखा गया है और ‘did you see’ को ‘jo ni pa’ लिखा गया है.
II. एक कूट भाषा में ‘you did that’ को ‘pa si jo’ लिखा गया है.
Q8.एक पचास बच्चों की पंक्ति में S और M के मध्य कितने बच्चे स्थित है?
I. S, बायें अंत से बाहरवें स्थान पर है और M दायें अंत से सत्रहवें स्थान पर स्थित है.
II. S, J से छ: स्थान दूर है, जोकि बायें अंत से बीसवें स्थान पर है.
Q9. सप्ताह के किस दिन मोहिनी का जन्मदिन पड़ेगा है?
I. सूरज को ठीक से याद है कि मोहिनी का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार से पहले पढ़ेगा.
II. रिंकू को ठीक से याद है कि मोहिनी का जन्मदिन शुक्रवार से पहले परन्तु मंगलवार से बाद पढता है.
Q10.P, Q, R, S और V में से कौन ऑफिस सबसे पहले पहुंचेगा?
I. Q, R से पहले परन्तु S से पहले नहीं, जोकि V के बाद परन्तु P से पहले पहुंचेगा.
II. R, V और Q के बाद पहुंचेगा. P, S के बाद पहुचेगा, जोकि Q के पहले नहीं पहुंचेगा.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D U B C A B E D C A B U D C B A E D B C A D E B A U C D A E B
Q11.उपरोक्त व्यवस्था में दायें अंत से पंद्रहवें स्थान के दायें से छठे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) D
(b) B
(c) E
(d) C
(e) A
Q12.उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर है जिनके ठीक पहले एक व्यंजन है और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q13.उपरोक्त व्यवस्था में बायें अंत से सातवें के बायें से तीसरे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) U
(e) तीन से अधिक
Q14.उपरोक्त दी गयी व्यवस्था में दायें अंत से पहले, दुसरे, पांचवे, छठे वर्णों से कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण किया जा सकता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q15.यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी B को हटा दिया जाता है, तो उपरोक्त व्यवस्था में निम्न में से कौन बायें अंत से बारहवें स्थान पर स्थित होगा?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: