Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में तीन पीड़ियाँ हैं जिनके सदस्य A, B, C, D, E, F और G हैं. वे सभी साथ में एक व्यपार शुरू करते हैं. इसमें तीन महिलायें हैं और दो विवाहित युग्म हैं. उनमें से प्रत्येक अपने व्यपार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न शहर जा रहा है जैसे कोलकाता, पटना, रांची, कानपुर, वाराणसी, जयपुर और बेंगलुरु. B कोलकाता जाता है और वह E का पिता है. F रांची जाता है और E का दादा है. C जयपुर जाता है. A न तो कानपूर जाता है न ही बंगलौर जाता है. G वाराणसी जाता है और वह D का पुत्र है. C, E की माँ नहीं है और D, B से विवाहित नहीं है. कोई महिला सदस्य बंगलोर नहीं जाती है. C, E की बहन है. A, E की माँ है.
Q1. A निम्नलिखित में से किस शहर जाता है?
(a) जयपुर
(b) पटना
(c) वाराणसी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. F और A के मध्य क्या संबंध है?
(a) F, A का सुसुर है
(b) A, F की पुत्री है
(c) F, A की दादी है
(d) A, F की बहन है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन बंगलौर जाता है?
(a) G
(b) A
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. E, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पति
(d) पोता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन एक विवाहित युग्म है?
(a) C, E
(b) A, B
(c) G, D
(d) F, A
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-9): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
1 5 7 2 6 4 2 5 4 3 9 3 9 2 3 2 9 3 5 8 5 2 5 4 3 2 7 6 1 4 3 5
Q6. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 3 हैं जिनके ठीक आगे एक सटीक वर्ग है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी सम संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा दी गई व्यवस्था के बाएं से तेरहवां होगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 4 हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तेन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं से पच्चीसवें अंक के बाएं से सातवाँ अंक है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 6
(e) 5
Q10. शब्द WEDNESDAY में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. नीचे दी गई श्रंखला में (?) प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा?
ZC WF TI ? NO
(a) QP
(b) NQ
(c) QL
(d) QM
(e) MO
Q12. पांच मित्र अमन, पवन, राजू, रमन और भूषण प्रत्येक की आयु विभिन्न है. अमन केवल पवन से छोटा है. राजू, रमन से बड़ा है, रमन सबसे छोटा नहीं है. निम्नलिखित में से कौन राजू से बड़े हैं?
(a) केवल अमन और भूषण
(b) केवल रमन और अमन
(c) केवल भूषण
(d) केवल भूषण और रमन
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच प्रोजेक्ट F, G, H, I और J को पूरा किया जाना है, प्रत्येक पोजेक्ट प्रत्येक दिन पर, एक ही सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक. प्रोजेक्ट F प्रोजेक्ट J के ठीक पहले पूरा होगा और प्रोजेक्ट G, प्रोजेक्ट I से पहले पूरा किया जाता है. प्रोजेक्ट G और I को पहले दिन पर पूरा नहीं किया जाता है. इसमें एक छुट्टी है जिसे L द्वारा दर्शया जाएगा. प्रोजेक्ट I और G के पूरा होने के दिनों में दो दिन का अंतर है. प्रोजेक्ट H छुट्टी ठीक पहले पूरा किया जाएगा. छुट्टी का दिन दूसरा या चौथा दिन नहीं है.
Q13. प्रजेक्ट H किस दिन पूरा होगा?
(a) मंगलवार
(b) गुरूवार
(c) शुक्रवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. प्रोजेक्ट J और G के जमा होने में कितने दिन का अंतर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोजेक्ट सोमवार को पूरा होगा?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं