Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Quant for SBI PO

Night Class Quant for SBI PO

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_2.1
निर्देश(1-5): इन प्रश्नों में से प्रत्येक में, दी गयी संख्या श्रृंखला में एक संख्या गलत है. गलत संख्या का चयन करें.
Q1. 142 119 100 83 65 59 52
(a) 65
(b) 100
(c) 59
(d) 119
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 8 12 24 46 72 108 152
(a) 12
(b) 24
(c) 46
(d) 72
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 13 25 40 57 79 103 130
(a) 25
(b) 40
(c) 57
(d) 79
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. 2 10 18 54 162 486 1458
(a) 18
(b) 54
(c) 162
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 850 600 550 500 475 462.4 456.25
(a) 600
(b) 550
(c) 500
(d) 462.5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. मोटाई 1
सेमी और बाहरी
व्यास
10 सेमी के एक अर्धगोल कटोरे
को पूर्ण रूप से पेंट करना है. 0.70 रूपये प्रति वर्ग से.मी. की दर से पेंट करने
का खर्च ज्ञात कीजिये?
(a) 200 रूपये
(b) 400 रूपये
(c) 800 रूपये
(d) 100 रूपये
(e) 500 रूपये
Q7. 6 सेमी त्रिज्या और 8 सेमी ऊंचाई का एक
शंक्वाकार पोत पानी से पूर्णत: भरा है. एक गोला पानी में डाला गया है और उसका आकार
इस प्रकार है कि वह शंकु के पक्षों को छुता है, बाहर गिरने वाले पानी का अनुपात
ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 4
(b) 1 : 2
(c) 3 : 8
(d) 5 : 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि एक आयत की लंबी भुजा
को दोगुना किया जाता है तो दूसरी भुजा आधी हो जाती है, तो नये आयत के क्षेत्रफल में
कितनी वृद्धि होगी?
(a) 50%
(b) 100%
(c) 0%
(d) 150%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक वैगन के सामने के पहियों की परिधि में फुट हैं और पिछले पहियों की परिधि 3π है. जब अगला पहिया
पिछले पहिये से 10 चक्कर अधिक पुरे करता है तो वैगन कितने फुट दुरी तय करता है?
(a) 30π
(b) 90π
(c) 60π
(d) 150π
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. मूनस्टार जीवन बीमा स्टैण्डर्ड, प्रिफर्ड और अल्ट्रा-प्रिफर्ड पॉलिसी ज़ारी करती है| कम्पनी के एक निश्चित आयु वर्ग के पॉलिसी धारकों में से 50% आने वाले वर्ष में मृत होने की 0.01 प्रायिकता के साथ स्टैण्डर्ड पॉलिसी वाले हैं, 30% आने वाले वर्ष में मृत होने की 0.008 प्रायिकता के साथ प्रिफर्ड पॉलिसी वाले हैं तथा 20% आने वाले वर्ष में मृत होने की 0.007 प्रायिकता के साथ अल्ट्रा-प्रिफर्ड पॉलिसी वाले हैं| यदि उस आयु वर्ग के एक पॉलिसी धारक की आने वाले वर्ष में
मृत्यु हो जाती है
, तो प्रिफर्ड पॉलिसी
धारकों में गिरावट होने की प्रायिकता क्या है
?
(a) 0.1591
(b) 0.2727
(c) 0.375
(d) 0.265
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11.  एक प्रबंधन संस्थान में
छह सीनियर प्रोफेसर और चार जूनियर प्रोफेसर है. तीन प्रोफेसरों का एक सरकारी
परियोजना के लिए यादृच्छिक रूप से चयन किया जाता हैं. कम से कम एक जूनियर प्रोफेसर
के चयनित होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
(a) 5/6
(b) 2/3
(c) 1/5
(d) 1/6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. रजत जमीन पर एक 10 × 10 का ग्रिड इस प्रकार चित्रित
करता है
कि इसमें संख्या 1 से 100 तक के 100 समान वर्ग है. उसे ग्रिड
में इनमें से किन्ही दो अलग अलग वर्गों पर दो समान पत्थर रखने है, कितने अलग अलग प्रकार
से यह किया जा सकता है?
(a) 2475
(b) 4950
(c) 9900
(d) 1000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक आदमी एक राशि उधार लेता है और उसे दो वर्षो में समान किश्तों पर वापस
लौटाता है यदि
चक्रवृद्धि ब्याज
की दर 4% है और वह प्रतिवर्ष 676रु. का भुगतान करता है, तो उधार ली गयी राशि ज्ञात
कीजिये?
(a) 1275 रूपये
(b) 1078 रूपये
(c) 1870 रूपये
(d) 1256 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. सुशांत बैंक से 8% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पैर ऋण लेता है और 4 वर्ष के अंत में
2240 रु. का भुगतान करता है. यदि वह समान राशि का भुगतान समान ब्याज दर पर चार
वार्षिक किश्तों में किया जाता, तो प्रत्येक किश्त की राशि कितनी होगी?
(a) 500 रूपये
(b) 550 रूपये
(c) 600 रूपये
(d) 1000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक निश्चित राशि पर 5% की दर से 9 महीने में अर्जित साधारण ब्याज समान राशि पर
3% की दर से 14 महीने में अर्जित साधारण ब्याज के बराबर है, दोनों
स्थिति में ब्याज की राशि
का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 130 रूपये
(b) 290 रूपये
(c) 120 रूपये
(d) 330  रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं



Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1  Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1