प्रिय पाठक,
SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों
का उत्तर दीजिये:
का उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B,
C, D, E, F, और G का जन्म अलग-अलग
वर्षों जैसे. 1952, 1959, 1963, 1972, 1979, 1987, और 2002 में हुआ परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक
नहीं. लेकिन इन सभी व्यक्तियों की जन्म तिथि और जन्म का महिना समान है. वर्तमान वर्ष 2017 के संबंध में महीनों और तिथियों
को समान मानते हुए गणना की गई. A की आयु 5 से विभाज्य है लेकिन A सबसे बड़ा व्यक्ति
नहीं है. G और A की आयु का अंतर 7 वर्ष है. B, G के पहले विषम संख्या के वर्ष में पैदा हुआ
था, लेकिन 1959 में नहीं. C की आयु D की आयु से दुगनी है. E सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है.
C, D, E, F, और G का जन्म अलग-अलग
वर्षों जैसे. 1952, 1959, 1963, 1972, 1979, 1987, और 2002 में हुआ परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक
नहीं. लेकिन इन सभी व्यक्तियों की जन्म तिथि और जन्म का महिना समान है. वर्तमान वर्ष 2017 के संबंध में महीनों और तिथियों
को समान मानते हुए गणना की गई. A की आयु 5 से विभाज्य है लेकिन A सबसे बड़ा व्यक्ति
नहीं है. G और A की आयु का अंतर 7 वर्ष है. B, G के पहले विषम संख्या के वर्ष में पैदा हुआ
था, लेकिन 1959 में नहीं. C की आयु D की आयु से दुगनी है. E सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है.
Q1. G का जन्म निम्न में से किस वर्ष में हुआ?
(a) 1979
(b) 1963
(c) 1959
(d) 1952
(e) 2002
Q2. कितने व्यक्ति C से छोटे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
Q4. अब से तीन वर्ष बाद A की आयु क्या होगी?
(a) 18 वर्ष
(b) 33 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 48 वर्ष
(e) 57 वर्ष
Q5. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) F
(b) E
(c) D
(d) C
(e) B
Q6. यदि 32476589 संख्या में प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटाने और प्रत्येक सम अंक में 1
जोड़ने से प्राप्त संख्या में निम्न अंक में से किन अंकों की पुनरावर्ती होती है?
जोड़ने से प्राप्त संख्या में निम्न अंक में से किन अंकों की पुनरावर्ती होती है?
(a) 3,5,4
(b) 5,6,3
(c) 9,3,4
(d) 8,7,3
(e) 3,5,7
Directions (7-8): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T और U छह मित्रो में से
प्रत्येक का वजन भिन्न है. R, T की तुलना में भारी है परन्तु U की तुलना में हल्का
है. Q केवल P से हल्का है. T सबसे हल्का नहीं है. T का वजन 50 किलो. है. तीसरा सबसे
भारी वजन वाले व्यक्ति का वजन 63
किलोग्राम है.
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
प्रत्येक का वजन भिन्न है. R, T की तुलना में भारी है परन्तु U की तुलना में हल्का
है. Q केवल P से हल्का है. T सबसे हल्का नहीं है. T का वजन 50 किलो. है. तीसरा सबसे
भारी वजन वाले व्यक्ति का वजन 63
किलोग्राम है.
Q7. किसका वजन संभवत: 49 किलो. हो सकता है?
(a) S
(b) Q
(c) P
(d) R
(e) U
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा
वजन सही रूप से R का संभावित वजन दर्शाता है?
वजन सही रूप से R का संभावित वजन दर्शाता है?
(a) 65 किलो
(b) 48 किलो
(c) 67 किलो
(d) 61 किलो
(e) 63 किलो
Directions (9-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
बिंदु F, E के दक्षिण में
10 मीटर दूर है. बिंदु G, F के पूर्व में 3 मीटर दूर है. बिंदु
H, G के दक्षिण में 5 मीटर दूर है. बिंदु I, H के पश्चिन में 6 मीटर दूर है. बिंदु
J, I के उत्तर में 10 मीटर दूर है. बिंदु K, J के पूर्व में 6 मीटर दूर है. बिंदु
L, K के उत्तर में 5 मीटर दूर है.
10 मीटर दूर है. बिंदु G, F के पूर्व में 3 मीटर दूर है. बिंदु
H, G के दक्षिण में 5 मीटर दूर है. बिंदु I, H के पश्चिन में 6 मीटर दूर है. बिंदु
J, I के उत्तर में 10 मीटर दूर है. बिंदु K, J के पूर्व में 6 मीटर दूर है. बिंदु
L, K के उत्तर में 5 मीटर दूर है.
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा बिंदु J से बिंदु G की
दिशा दर्शाता है?
दिशा दर्शाता है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) उत्तर-पूर्व
Q10. बिंदु E, बिंदु L से कितनी
दूर और किस दिशा में है?
(a) 5 मी. दक्षिण
(b) 3 मी.पूर्व
(c)