रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां,
यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे
आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने
मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का
प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक कंपनी के A, B, C, D, E, F, G, H और I नौ कर्मचारी एक अपार्टमेंट की 9 मंजिला इमारत में रहते हैं. निचली मंजिल पहली मंजिल है, उसके बाद दूसरी मंजिल, और आगे इसी प्रकार. एक दिन, वे सभी “हैरी पॉटर” फिल्म देखते है. प्रत्येक कर्मचारी को इस फिल्म के अलग-अलग पात्र पसंद है. ये पात्र है: पॉटर, माल्फोय, वोल्डेमॉर्ट, डंबलडोर, स्नैप, सिरिस ब्लैक, हैग्रिड, वेस्ले और हर्मियोन हैं.
जिस व्यक्ति को हैग्रिड पसंद है वह D के नीचे नहीं रहता. जो व्यक्ति विषम मंजिल पर रहता है उसे पॉटर पसंद है, लेकिन चौथी मंजिल से ऊपर रहता है. G चौथी मंजिल पर रहता है. F को हैग्रिड और डंबलडोर पसंद नहीं. डंबलडोर को पसंद करने वाला व्यक्ति उस मंजिल पर रहता है, जिसके ठीक नीचे की मंजिल पर H रहता है. पॉटर को पसंद करने वाले व्यक्ति और H के बीच 3 व्यक्ति रहते हैं. जिस व्यक्ति को सिरीस ब्लैक पसंद है वह तीसरी मंजिल पर रहता है और H को सिरीस ब्लैक पसंद नहीं. A उस मंजिल के ठीक नीचे रहता है, जिस पर हर्मियोन को पसंद करने वाला व्यक्ति रहता है. B उस मंजिल के ऊपर रहता है जिस पर E रहता है परन्तु E को डंबलडोर पसंद नहीं. जिस व्यक्ति को हैग्रिड पसंद है वह या तो ऊपरी मंजिल पर रहता है या निचली मंजिल पर. जिस व्यक्ति को हर्मियोन पसंद है वह F नहीं है. जिस व्यक्ति को वेस्ले पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसे माल्फो पसंद है. D, G के ठीक नीचे रहता है. जिन व्यक्तियों को हैग्रिड और हर्मियोन पसंद है उनके बीच दो मंजिल हैं. जिस व्यक्ति को स्नैप पसंद है वह D से नीचे रहता है. C और H के बीच पांच मंजिल हैं.
Q1. निम्नलिखित में से वोल्डेमॉर्ट को कौन पसंद करता है?
(a) D
(b) E
(c) G
(d) B
(e) H
Q2. G और I के बीच कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से माल्फोय को कौन पसंद करता है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) I
(e) G
Q4. F कौन-सी मंजिल पर रहता है?
(a) 7वां
(b) 6वां
(c) 5वां
(d) 9वां
(e) 8वां
Q5. E को हैरी पॉटर का कौन-सा पात्र पसंद है?
(a) हर्मियोन
(b) डंबलडोर
(c) वोल्डेमॉर्ट
(d) स्नैप
(e) वेस्ले
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है. इनपुट : 77 Poet 88 enable 47 Air Dear 62 27 Baloon
चरण 1: Air 77 poet 88 enable 47 dear 62 27 baloon
चरण 2: Air 88 77 poet enable 47 dear 62 27 baloon
चरण 3: Air 88 enable 77 poet 47 dear 62 27 baloon
चरण 4: Air 88 enable 77 baloon poet 47 dear 62 27
चरण 5: Air 88 enable 77 baloon 62 poet 47 dear 27
चरण 6: Air 88 enable 77 baloon 62 dear poet 47 27
चरण 7: Air 88 enable 77 baloon 62 dear 47 poet 27
और चरण 7 इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: 71 nose 83 umbrella 37 Queen Floor 59 17 owl
Q6. चरण 3 में दाएं अंत से चौथे स्थान पर कौन-सा तत्व आता है?
(a) Owl
(b) Queen
(c) 71
(d) 37
(e) nose
Q7. दिए गए इनपुट के लिए अंतिम से पहला कौन-सा चरण है?
(a) चरण 3
(b) चरण 5
(c) चरण 8
(d) चरण 4
(e) चरण 7
Q8. “owl 83 umbrella 71 floor nose 37 Queen 59 17” कौन-सा चरण है?
(a) चरण 4
(b) चरण 6
(c) चरण 2
(d) चरण 5
(e) कोई चरण नहीं
Q9. चरण 2 में बाएँ अंत के पांचवे तत्व और दाएं अंत के चौथे तत्व के बीच कौन-सा तत्व है?
(a) 59
(b) 83
(c) Queen
(d) 37
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. अंतिम चरण में बाएँ अंत से चौथा तत्व कौन-सा है?
(a) Owl
(b) 71
(c) 83
(d) 37
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-14): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में छ: कथन दिए गए है जिसके साथ विकल्पों में तीन कथन एक निश्चित क्रम में दिए गये हैं. उस विकल्प का चयन कीजिये जो उस संयोजन को इंगित करता है जो तीसरे कथन को पहले दो कथन से तर्कसंगत रूप से अनुमानित किया जा सकता है और वह विकल्प आपका उत्तर होगा.
Q11.
i. कुछ M, N है.
ii. सभी M, O है.
iii. कोई P, O नहीं है.
iv. कोई N. O नहीं है.
v. सभी P, N है.
vi. कुछ P, M है.
(a)[i,vi,v](b)[iii,iv,v]
(c)[ii,vi,iv](d)[iv,v,iii](e) कोई सही नहीं है
Q12.
i. कुछ P, Q है.
ii. सभी R,S है.
iii. कुछ P, R है.
iv. सभी S, Q है.
v. सभी R,Q है.
vi. कुछ P, Q है.
(a) [iii,v,vi]
(b) [i,iii,v](c) [ii,v,iv](d) [iv,v,ii](e) कोई सही नहीं है
Q13.
i. सभी A, B है.
ii. सभी C, D है.
iii. कुछ C, A है.
iv. कोई E, C नहीं है.
v. कुछ E, D है.
vi. कुछ B, C है.
(a)[iv,ii,i](b)[iii,vi,i](c)[iii,i,vi]
(d)[iv,ii,v](e) कोई सही नहीं है
Q14.
i. सभी पाक इंडिया है.
ii. कुछ बंगला इंडिया है.
iii. कुछ इंडिया पाक है.
iv. कोई इंडिया ऑस नहीं है.
v. कुछ बंगला ऑस नहीं है.
vi. सभी पाक बंगला है.
(a)[vi,ii,iii](b)[iv,v,iii](c)[ii,v,iv](d)[ii,iv,v](e) कोई सही नहीं है
Directions (15): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन के समूह के साथ दो निष्कर्ष दिए गए है. आपको कथन के उस समूह का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को तार्किक रूप से संतुष्ट करते हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है.
Q15. निष्कर्ष:
कुछ D के E होने की सम्भावना है.
कुछ F, G नहीं है.
कथन:
1: सभी E, H है. सभी H, F है. कोई H, G नहीं है. कोई D, F नहीं है.
2: कुछ E, H है. सभी H, F है. कुछ H, G है. कोई D, F नहीं है.
3: सभी E, H है. सभी H, F है. कोई H, G नहीं है. सभी D, F है
4: सभी E, H है. सभी H, F है. कोई D, I नहीं है. कुछ D, G है
5: कुछ E, H है. सभी H, F है. कोई H, G नहीं है. कुछ D, G. है
(a) केवल कथन – 1 और 2
(b) केवल कथन – 2 और 3
(c) केवल कथन – 3 और 5
(d) केवल कथन – 4 और 5
(e) केवल कथन – 5