Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.


Directions (1-5): निम्निलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
कॉलोनी A के पांच मित्र G, H, I, J और K एक अन्य कॉलोनी B के पांच मित्र U, V, W, X  और Y के साथ चेस खेलते हैं. कॉलोनी A के प्रत्येक मित्र का पेशा भिन्न है, जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, बिज़नसमैन, वकील और प्रबंधक परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. कॉलोनी B के प्रत्येक मित्र का पेशा भी भिन्न है; जैसे फैशन डिजाइनर, कोरियोग्राफर, इंटीरियर डेकोरेटर, राजनीतिज्ञ और शिक्षक. मित्रों के बीच, केवल तीन महिलाएं हैं – एक वह जो W के साथ खेलती है, एक जिसका पेशा डॉक्टर है और एक वह जो राजनीतिज्ञ के साथ खेलती है. जो महिला इंजीनियर है, वह उस व्यक्ति के साथ खेलती है जो इंटीरियर डेकोरेटर है. जो व्यक्ति कोरियोग्राफर है वह उस व्यक्ति के साथ खेलता है जिसका पेशा डॉक्टर है. X न तो कोरियोग्राफर है और न ही फैशन डिजाइनर. Y इंटीरियर डेकोरेटर नहीं है. Y के साथ खेलने वाली महिला है, परन्तु वह J नहीं है. K इंजीनियर हैं और वह पुरुष नहीं हैं. G और I महिला नहीं हैं. G प्रबंधक है और वह न तो Y के साथ और ना ही कोरियोग्राफर के साथ खेलता है. H वकील हैं. V फैशन डिजाइनर है और वह G के साथ नहीं खेलता. जो व्यक्ति फैशन डिजाइनर है वह J के साथ नहीं खेलता जो डॉक्टर है. 



Q1. जो व्यक्ति बिज़नस मैन है वह निम्नमें से किस व्यक्ति के साथ खेलता है?
(a) W
(b) कोरियोग्राफर
(c) Y
(d) फैशन डिजाइनर
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्न में से कौन सा जोड़ी सही रूप से उन मित्रों की जोड़ी दर्शाता हैं जो एक साथ खेलते हैं?
(a) IW
(b) GX
(c) JY
(d) WH
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से राजनीतिज्ञ कौन है?
(a)Y
(b)X
(c)W
(d)U
(e)इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह महिला मित्र के साथ खेलने वाले व्यक्तियों के समूह को दर्शाता है? 
(a)Y, W,U
(b)X, V, W
(c)R, P, T
(d)Y ,X, V
(e)इनमें से कोई नहीं 


Q5. निम्नलिखित में से X किसका विशेषज्ञ है?
(a) शिक्षक
(b) राजनीतिज्ञ 
(c) इंटीरियर डेकोरेटर
(d) फैशन डिजाइनर
(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (6-7): निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके अनुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिये. 
1963 के विपणन खेत उपज के कानून द्वारा संचालित मंडियों में  किसानों को अपने फल और सब्जी फसलों को अनिवार्य रूप से बेचने से छूट देने के लिए एक अध्यादेश लागू करने का महाराष्ट्र सरकार का निर्णय एक बोल्ड और प्रशंसनीय कदम है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शक्तिशाली बिचौलियों, जिन्होंने विरोध में दुकाने बंद की थी, के विरुद्ध अपने निर्णय पर अडिग रहे, यह और भी सराहनीय है. वर्तमान व्यवस्था, जिसके तहत उत्पाद को कृषि उत्पाद बाजार समितियों के माध्यम से बेचा जाना है, की समस्या  यह है कि किसानों को कीमत के उतार-चढ़ाव से कम लाभ होता है; व्यापारियों की ऊँची कीमते उपभोक्ताओं को पारगमन के लिए मजबूर कर रहे हैं.


Q6. दिए गए अनुच्छेद से निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(i)  इससे किसानों को अधिक फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
(ii) अन्य राज्यों में इसी प्रकार के कानून लागू किए जाएंगे.
(iii) अब, किसानों को अपनी मेहनत के लिए निश्चित रूप से अच्छी कीमत मिलेगी.
(a) (i) को छोड़कर सभी
(b) उपरोक्त सभी
(c) (ii) को छोड़कर सभी
(d) केवल (i)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q7. अनुच्छेद में किसानों की कौन-सी संभव समस्याएं देखी जा सकती है?
(i) उनके उत्पाद के लिए कभी भी मौके पर धन नहीं दिया जाता है.
(ii) उत्पाद के मूल्य “खरीदार” द्वारा तय किए जाते हैं जो आम तौर पर बिचौलिए होते हैं, भले ही इसमें सरकारी सिस्टम शामिल हो.
(iii) इनपुट बहुराष्ट्रीय निगमों के अधीन हैं.
(a) उपरोक्त सभी 
(b) (iii) को छोड़कर सभी
(c) (ii) को छोड़कर सभी
(d) (i) को छोड़कर सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q8. “यह AC मिलान को साठ के दशक में यूरोप में प्राप्त सफलता ने ‘लिब्रो’ को इटेलियन डिफ़ॉल्ट के रूप में पेश किया और 25 वर्ष के बाद यूरोप में AC मिलान की सफलता ही थी जिसने इसका अंत किया “
निम्न में से उपरोक्त वाक्य में क्या निहित नहीं है?
(a) AC मिलान ‘लिब्रो’ की मदद से साठ के दशक में यूरोप में सफल रहा.
(b) AC मिलान अस्सी के दशक के अंत में यूरोप में ‘लिब्रो’ के बिना सफल रहा था.
(c) ‘लिब्रो’ लगभग 25 वर्षों के लिए एक इतालवी डिफ़ॉल्ट था
(d) AC मिलान यूरोप में लगभग 25 वर्षों के लिए सफल नहीं था.
(e) इटालियंस ‘लिब्रो’ का प्रयोग अस्सी के दशक के अंत में होता था.


Q9. 1991 की तुलना में 2001 की जनगणना में साक्षरता दर में तेज़ी से गिरावट आई, लेकिन 2006 तक साक्षरता दर में वृद्धि यह दर्शाती है कि 1991 और 2006 के बीच भारत साक्षरता दर के मामले में प्रगति पर था.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन, यदि सत्य है, तो उपरोक्त तर्क का खंडन करता है?
(a) अधिक साक्षरता के कारण में से एक बढ़ती जनसंख्या वृद्धि दर है 
(b) यद्यपि 2006 में कोई जनगणना नहीं की गई थी, तो साक्षरता दर के बारे में जानकारी विश्वसनीय है
(c) कई लोग जो 2001 में निरक्षर थे, 2006 तक साक्षर हो गए
(d) 1991 और 2001 के बीच साक्षरता दर में गिरावट की दर 2001 और 2006 के बीच साक्षरता दर में वृद्धि की दर से अधिक थी
(e) 2001 और 2006 के बीच साक्षरता दर में वृद्धि टेलीविजन और एफएम रेडियो पर निरंतर अभियान के कारण थी


Q10. अधिकांश एशियाई देशों में चीन के साथ व्यापार घाटा है. चीन के साथ बांग्लादेश का व्यापार घाटा इस वर्ष 35% बढ़ गया है. चीन में निर्यात में बड़ी बढ़ोतरी के बावजूद, इंडोनेशिया के साथ चीन के व्यापार घाटे में वृद्धि जारी है. इस प्रकार सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का घर दक्षिण कोरिया, जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुनिया का सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है, के व्यापार घाटे में भी वृद्धि हो रही है.
निम्नलिखित में से कौन सा, यदि सत्य है, तो उपरोक्त अनुच्छेद से असंगत होगा?
(a) चीन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के पार्ट्स का सबसे बड़ा निर्माता है और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने गैजेट्स के पार्ट्स का आयात चीन से करता है.
(b) बांग्लादेश के निर्यात चीन के कुल निर्यात के अनुपात में तुच्छ हैं
(c) चीन से इंडोनेशिया के निर्यात में कमी आई है.
(d) इंडोनेशिया के मुख्य निर्यात प्राकृतिक संसाधन हैं
(e) चीन में ईरान के साथ व्यापार घाटा है.


Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.  (सभी संख्या दो अंकीय संख्या है)
इनपुट: Study 30 World Ugly 41 52 Zest 61 Xiomi 36 89 Very
चरण 1 : Study Ugly 30 World 41 52 Zest 61 Xiomi 36 89 Very
चरण 2 : Study Ugly 89 61 30 World 41 52 Zest Xiomi 36 Very
चरण 3 : Study Ugly 89 61 Very World 30 41 52 Zest Xiomi 36
चरण 4 : Study Ugly 89 61 Very World 52 41 30 Zest Xiomi 36
चरण 5 : Study Ugly 89 61 Very World 52 41 Xiomi Zest 30 36
चरण 6 : Study Ugly 89 61 Very World 52 41 Xiomi Zest 36 30
और चरण 6 इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: Orio 11 Mild 25 Pint 47 81 Pick 49 Vintage 16 Neuro


Q11. चरण 3 में 49 और Pick के बीच निम्न में से क्या आयेगा?
(a) Pint
(b) 11
(c) Vintage
(d) Orio
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. चरण 5 में 25 और 16 के बीच कितने तत्व है?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. चरण 6 में, Pick और Pint, 11 और 49 को आपस में बदलने पर 49 और Pick के बीच कितने तत्व होंगे?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छ:
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. चरण 4 में दाएं अंत से 25 के स्थान क्या है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) छटा
(d) पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. दिए गए इनपुट के लिए अंतिम चरण कौन सा होगा ?
(a) Mild Neuro 16 11 Orio Pick 25 47 Pint Vintage 49 81
(b) Pint Neuro 49 81 Pick Orio 47 25 Mild Vintage 16 11
(c) Mild Neuro 81 49 Orio Pick 25 47 Pint Vintage 11 16
(d) Mild Neuro 81 49 Orio Pick 47 25 Pint Vintage 16 11
(e) इनमें से कोई नहीं.


NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1