एक अभ्यर्थी राष्ट्रीयकृत बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी बनाना चाहता है: डीएफडी
Q1. परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के रूप में नियुक्त होने के बाद, निम्न में से किस कारण से उसे सेवा से निकाला जा सकता है?
(a) उसका व्यवहार अच्छा नहीं है.
(b) उसके दस्तावेज नकली पाए गए इसीलिए वह सेवा से बहिष्कृत किया गया.
(c) डेटा अपर्याप्त है.
(d) हो सकता है कि बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक के साथ उसका झगडा हुआ हो.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निम्नलिखित में से किस कारण उसे पीओ के रूप में चयन नहीं किया जा सकता?
(a) हो सकता है कि वह मेडिकल टेस्ट में असफल हो.
(b) हो सकता है कि उसका दस्तावेज सत्यापन ठीक से नहीं किया गया हो.
(c) यह डीएफडी के अनुसार संभव नहीं है.
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में असफल हो जाता है तो क्या वह अपने मुख्य परीक्षा के उत्तर की जांच के लिए आवेदन कर सकता है?
(a) हां, उसे जांच के लिए फीस के 100 रुपये जमा करने होंगे.
(b) नहीं, यह संभव नहीं है.
(c) डेटा अपर्याप्त है
(d) उसे इसके लिए परीक्षा प्राधिकरण से अनुरोध करना होगा, जिसके बाद यह संभव हो सकता है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि अभ्यर्थी कुछ निजी कारण से दिए गए तिथि पर साक्षात्कार परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता, तो क्या वह साक्षात्कार परीक्षण के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है?
(a) हां, वह साक्षात्कार परीक्षण के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है.
(b) नहीं, यह संभव नहीं है.
(c) उसे इसके लिए परीक्षा संचालन प्राधिकरण का अनुरोध करना होगा जिसके बाद वह साक्षात्कार परीक्षण के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है.
(d) डीएफडी में उल्लेख नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति यह निर्धारित करती है कि अभ्यर्थी का परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के रूप में चयन हो गया है?
(a) जब वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करता है.
(b) जब वह मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करता है.
(c) जब वह साक्षात्कार परीक्षण के बाद अंतिम सूची में होता है.
(d) साक्षात्कार परीक्षण में सफल होने के बाद जब उसकी चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन पूरा होता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दिजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है जबकि कुछ का नहीं. उनमें से सभी को अलग-अलग रंग जैसे बैंगनी, लाल, नीला, काला, सफेद, पीला, गुलाबी और नारंगी पसंद हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. उनके बारे में निम्न जानकारी दी गई है.
A नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. H को गुलाबी रंग पसंद है और वह A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. H और G, जिसे पिला रंग पसन्द है, के बीच दो मित्र बैठें हैं. G के निकटतम पड़ोसी में से एक अंतिम छोर पर बैठा है. A और F, जिसे सफ़ेद रंग पसंद है, के बीच चार मित्र बैठें हैं. G के निकटतम पड़ोसी का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा का अर्थ है कि यदि G के एक पड़ोसी का मुख उत्तर की ओर है, तो दूसरे पड़ोसी का मुख दक्षिण की ओर होगा और इसके विपरीत). E को काला रंग पसंद है और वह H के निकट नहीं बैठा. जिस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है वह G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. A को बैंगनी रंग पसंद नहीं है. जो मित्र पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठें हैं, उनका मुख विपरीत दिशा की ओर हैं (विपरीत दिशाओं का अर्थ है कि यदि एक मित्र का मुख उत्तर की ओर है तो दूसरे मित्र का मुख दक्षिण की ओर होगा और इसके विपरीत). B, C के निकटतम बाएं बैठा है. जिस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है वह H, जिसका मुख दक्षिण की ओर है, के निकटतम दाएं बैठा है. C और D का मुख समान दिशा में है.
Q6. निम्नलिखित में से A को कौन-सा रंग पसंद है?
(a) काला
(b) पीला
(c) लाल
(d) नीला
(e) गुलाबी
Q7. कितने व्यक्तियों का मुख उत्तर दिशा की ओर है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से G के दाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) C
(d) B
(e) F
Q9. निम्नलिखित में से बैंगनी रंग किसे पसंद है?
(a) D
(b) H
(c) C
(d) B
(e) F
Q10. यदि F बैंगनी से संबंधित है और A काला से संबंधित है, इसी प्रकार H किससे संबंधित है?
(a) नीला
(b) काला
(c) सफ़ेद
(d) लाल
(e) नारंगी
Directions (11-13): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में दो तर्क I और II अनुसरण करते है. आपको निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत तर्क’ है.
उत्तर दीजिए –
(a) यदि केवल तर्क I मजबूत है.
(b) यदि केवल तर्क II मजबूत है.
(c) यदि या तो तर्क I या II मजबूत है.
(d) यदि न तो तर्क I ना ही II मजबूत है.
(e) यदि दोनों ही तर्क I और II मजबूत है.
Q11. कथन: क्या हमारे देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के वेतन पर उच्चतम सीमा होनी चाहिए?
तर्क:
I. हां, अन्यथा इससे असाधारण प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होगी और हमारा अपना उद्योग उसका प्रतिरोध करने में सक्षम नहीं होगा
II. नहीं, अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के महत्व से, ऐसा कोई भी कदम प्रति-उत्पादक होगा. एक बार अर्थव्यवस्था में वृद्धि होने पर यह असमानता कम हो जाएगी.
Q12. कथन: अधिकांश वस्तु आंतरिक उपयोग के लिए अपर्याप्त होने पर भी क्या भारत को निर्यात को प्रोत्साहित करना चाहिए?
तर्क:
I. हां, हमें अपने आयात के भुगतान के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करनी होगी.
II. नहीं, यहां तक कि चयनात्मक प्रोत्साहन भी अपर्याप्तता का कारन होगा.
Q13. कथन: क्या बैंकों में अलग-थलग अवधि के सावधि जमा के लिए केवल एक ब्याज दर होनी चाहिए?
तर्क:
I. नहीं, लोग लंबी अवधि के लिए बचत करेंगे जिससे बैंक के तरलता स्तर में कमी होगी.
II. हां, यह आम लोगों के लिए बहुत आसान होगा और वे बैंकों में अधिक राशी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
Directions (14-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण के प्रभाव हो सकते हैं. इन कथन में से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दो कथनों के बीच सही संबंध दर्शाता है.
उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II उसका प्रभाव है.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I उसका प्रभाव है.
(c) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं.
(e) यदि कथन I और II दोनों कुछ सामन्य कारण के प्रभाव हैं.
Q14. I. निजी मेडिकल कॉलेजों ने अपने व्यय को पूरा करने के लिए पिछले वर्ष की फीस की तुलना में मौजूदा फीस में 200% तक की वृद्धि नहीं की.
II. सरकारी मेडिकल कॉलेजों ने कीमत में वृद्धि के बावजूद उनकी फीस में वृद्धि नहीं की.
Q15. I. शहर के नागरिक प्राधिकरण का लक्ष्य अगले दो महीनों में वायु प्रदूषण को 20% तक कम करना है.
II. शहर में अस्थमा के मामले लगातार बढ़ रहे है.