Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U और V सात व्यक्ति एक बिल्डिंग की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. बिल्डिंग की निचली मंजिल की संख्या एक है; इसके ऊपर की मंजिल की संख्या दो है और आगे इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या सात है. उनमें से प्रत्येक को एक अलग विषय और रंग पसंद है अर्थात् विषय है-गणित, भौतिक शास्त्र, रासायनिक विज्ञान, जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत और रंग हैं- लाल, गुलाबी, नीला, सफेद, पीला, नारंगी और बैंगनी परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं.

जिन व्यक्तियों को अर्थशास्त्र और हिंदी पसंद है, उनके बीच केवल एक व्यक्ति रहता है. S को अर्थशास्त्र नहीं पसंद. V को गणित नहीं पसंद. जिस व्यक्ति को नारंगी पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसे अर्थशास्त्र पसंद है. T, Q के नीचे की मंजिल में से एक पर रहता है, परन्तु निचली मंजिल पर नहीं. जो व्यक्ति 7वीं मंजिल पर रहता है वह उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है, जो बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. Q और T के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं. जिस व्यक्ति को जीवविज्ञान पसंद है वह U के नीचे विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.  P, U के ठीक ऊपर रहता है और कैमिस्ट्री पसंद नहीं करता. U को सफेद और गुलाबी रंग पसंद नहीं. जिस व्यक्ति को नीला रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसे पीला रंग पसंद है. जिस व्यक्ति को हिंदी पसंद है उसे गुलाबी रंग भी पसंद है. Q और रासायनिक विज्ञान पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है. जिस व्यक्ति को पिला रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के नीचे रहता है जिसे लाल रंग पसंद है. V और रासायनिक विज्ञान पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं. भौतिक शास्त्र पसंद करने वाला व्यक्ति, रासायनिक विज्ञान पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर की सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.  जिस व्यक्ति को संस्कृत पसंद है वह V के ठीक ऊपर रहता है, जिसे हिंदी पसंद नहीं. S, R के ऊपर की मंजिलों में से एक पर रहता है.


Q1. निम्नलिखित में से किसे सफेद रंग पसंद है?
(a)R
(b) जिस व्यक्ति को भौतिक शास्त्र पसंद है. 
(c) जिस व्यक्ति को रासायनिक विज्ञान पसंद है. 
(d) जिस व्यक्ति को गणित पसंद है.
(e) Q


Q2.जिस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है उसके ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) जिस व्यक्ति को रासायनिक विज्ञान पसंद है. 
(b) (a) और (e) दोनों                            
(c) S
(d) Q                                                            
(e) जिस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है 


Q3. निम्नलिखित में से कौन संस्कृत विषय पसंद करता है?
(a)Q                                                      
(b) P                                                 
(c) V   
(d) T                                                        
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. जीवविज्ञान और गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच कितने लोग रहते है?
(a) कोई नहीं 
(b) तीन
(c) दो
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते है. निम्न में से कौन-सा उस समूह से भिन्न है? 
(a) जिस व्यक्ति को जीवविज्ञान पसंद है.
(b) जिस व्यक्ति को नारंगी रंग पसंद है. 
(c) जो व्यक्ति पांचवीं मंजिल पर रहता है.
(d) जो व्यक्ति छठी मंजिल पर रहता है.
(e) जिस व्यक्ति को गणित पसंद है.


Directions (6–10) निम्नलिखित प्रश्नों में @, $, %, # और © प्रतीकों का प्रयोग निम्न अर्थों में किया जाता है-
(i) ‘X @ Y’ का अर्थ ‘X, Y से छोटा नहीं है’.
(ii) ‘X $ Y’ का अर्थ ‘X, Y से बड़ा नहीं है’.
(iii) ‘X % Y’ का अर्थ ‘X ना तो Y से छोटा है और ना ही Y के बराबर’.
(iv) ‘X # Y’ का अर्थ ‘X ना तो Y से बड़ा है और ना ही Y के बराबर’.
(v) ‘X © Y’ का अर्थ ‘X ना तो Y से छोटा है और ना ही बड़ा’.
निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये की दिए गए दो निष्कर्ष I और II में से कौन-सा पूर्णत: सत्य है. उत्तर दीजिये.
(a) यदि केवल I सत्य है.
(b) यदि केवल II सत्य है.
(c) यदि या तो I या II सत्य है.
(d) यदि ना तो I और ना ही II सत्य है.
(e) यदि I और II दोनों सत्य है.


Q6.कथन:  
P $ T, T @ L, U % L
निष्कर्ष: 
I. P @ L
II. U©L

Q7. कथन: 
A @B, B%D, D©K
निष्कर्ष: 
I. A©K
II. B%K


Q8. कथन:  
J # K,   K©L,  P$L
निष्कर्ष: 
I. P$K
II. J#L


Q9. कथन: 
T % O, T # M, M@ V
निष्कर्ष: 
I. M % T
II. O % V


Q10. कथन:  
K @ T, T # C, C $ P
निष्कर्ष: 
I. C © K
II. C % K


Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में 
“person will store such” को “VH@  UE#  JL@  FN@ ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“over the demand for” को ” PR#  FD@  IE#  WR@ ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“current bout of trouble” को ” GF@  VT#  PT@  SE# ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,


Q11. ‘champion’ के लिए कोड क्या है?
(a)  JN@
(b)  IN@
(c)    IN#
(d)  IK@ 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘perhaps’ के लिए कोड क्या है?
(a)  FS@
(b) FS#
(c)  FL#
(d) PS#
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘nothing’ के लिए कोड क्या है?
(a)  QG#
(b) PG@
(c) MG# 
(d) PG#
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. ‘neither’ के लिए कोड क्या है?
(a)  QR#
(b) FR@
(c) KR#  
(d) FR#
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘things’ के लिए कोड क्या है?
(a)  IO@
(b) IS#
(c)  IK@
(d) IS@
(e) इनमें से कोई नहीं 



NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1