Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“has been strong voice” को ” 27#L 26@G 16@V 27#Z ”
“needs to show leadership” को ” 28@V 42@S 35@L 33#V ”
“law against the practice” को “21@I 25#S 21#T 35#Z” के रूप में कूटित किया जाता है.
Q1.दी गई कूट भाषा में ‘support’ का कूट क्या होगा?
(a) 39#G
(b) 39#Q
(c) 40#F
(d) 39#F
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई कूट भाषा में ‘advocated’ का कूट क्या होगा?
(a) 5#X
(b) 5@W
(c) 5#Y
(d) 5#W
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई कूट भाषा में ‘knowledge’ का संभव कूट क्या होगा?
(a) 16@M
(b) 17#M
(c) 16#M
(d) 16#K
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4.दी गई कूट भाषा में ‘collective’ का कूट क्या होगा?
(a) 8@M
(b) 8#L
(c) 8@L
(d) 8@K
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई कूट भाषा में ‘spheres’ का कूट क्या होगा?
(a) 39#K
(b) 38#K
(c) 38#L
(d) 38@K
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्न नीचे दिए गए व्यवस्थापन पर आधारित हैं.
* 7 B % E N 8 $ L Y H @ 4 P R 3 6 D 5 T V 1 ^ # F 9
Q6. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिसके ठीक बाद एक वर्ण है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने वर्ण हैं जिसके ठीक पहले एक संख्या है?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि दी गई व्यवस्था में से सभी चिन्हों को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व बायें छोर से 13वें तत्व के बायें से 7वां तत्व होगा?
(a) Y
(b) 8
(c) L
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि दी गई व्यवस्था में से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए तो कौन सा तत्व दायें छोर से 16वें तत्व के दायें से नौवां तत्व होगा?
(a) P
(b) @
(c) D
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘7E%’ उसी प्रकार ‘BNE’ से संबंधित है जिस प्रकार ‘P63’ ______ से संबंधित है?
(a) 35D
(b) R63
(c) RD6
(d) D1V
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस प्रोफेसर दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिसमें प्रत्येक में पांच प्रोफेसर बैठे हैं. पंक्ति 1 में, P, Q R, S और T बैठे हैं और सभी का मुख दक्षिण की ओर है. पंक्ति 2 में, A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. दी गई बैठने की व्यवस्था में, पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख अन्य पंक्ति में बैठे व्यक्ति के मुख के सामने है, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक विभिन्न विषय पढाता है जैसे. कंप्यूटर, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जूलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और अर्थशास्त्र लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
कंप्यूटर पढ़ाने वाला जो की एक अंतिम छोर पर बैठा है और T के मध्य दो प्रोफेसर बैठे हैं. A, जो कि पंक्ति के मध्य में बैठा है और वह B का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो की अर्थशाश्त्र नहीं पढ़ता है. E पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. T गणित पढाता है, और वह हिंदी पढ़ाने वाले के ठीक दायें बैठा है और उसका मुख B के निकटतम पड़ोसी के सामने है. R पंक्ति के बायें छोर पर नहीं बैठा है. A भौतिकी नहीं पढाता. Q और S के मध्य केवल एक प्रोफेसर है, जो कंप्यूटर पढाता है. D जूलॉजी पढाता है, वह अर्थशाश्त्र पढ़ाने वाले का निकटतम पड़ोसी है और उसका मुख अंग्रेजी पढ़ाने वाले के सामने नहीं है. C, जो संस्कृत पढाता है वह भौतिकी पढ़ाने वाले का निकटतम पड़ोसी है, जिसका मुख गणित पढ़ाने वाले के निकटम पड़ोसी के सामने है. वनस्पति विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाने वाले के मध्य दो प्रोफेसर हैं. R वनस्पति विज्ञान नहीं पढाता है. E रसायन विज्ञान नहीं पढाता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन अर्थशास्त्र पढाता है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) E
(e) D
Q12. निम्नलिखित में से कौन हिंदी पढ़ाने वाले के निकटतम पड़ोसी के
सामने बैठ है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13.निम्नलिखित में से कौन अर्थशाश्त्र पढ़ाने वाले के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) T
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. नीचे दिए गए पांच में से चार एक निश्चित रूप से एकजैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं दिए गए विकल्पों में से कौन सा उस समूह से सबंधित नहीं है?
(a) R
(b) S
(c) Q
(d) E
(e) B
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) P-वनस्पति विज्ञान
(b) E-अर्थशाश्त्र
(c) T-गणित
(d) C-संस्कृत
(e) सभी सत्य हैं