Latest Hindi Banking jobs   »   List of Finance Commissions of India...

List of Finance Commissions of India in Hindi: जानिये, भारत में अब तक गठित वित्त आयोगों की सूची (List of Finance Commissions of India)

 List of Finance Commissions of India in Hindi: जानिये, भारत में अब तक गठित वित्त आयोगों की सूची (List of Finance Commissions of India) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

List of Finance Commissions of India in Hindi: भारत का वित्त आयोग (Finance Commissions of India)  एक संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय इतिहास में 50 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत गठित, भारतीय वित्त आयोग एक अर्ध-न्यायिक निकाय (Quasi-Judicial Body) के रूप में कार्य करता है। भारतीय वित्त आयोग (Finance Commissions of India) के गठन का उद्देश्य भारत के संविधान द्वारा प्रदान की गई व्यवस्था और वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार केंद्र और राज्यों के साथ-साथ राज्यों के बीच कर आय को वितरित करने के लिए आवश्यक तौर-तरीकों और उपायों का निर्धारण करना है।

इसके आलावा, फाइनेंस कमीशन द्वारा ही राज्यों में स्थानीय निकायों को उनके कामकाज के लिए प्रदान किए जाने वाले कर और अनुदान को निर्धारित किया जाता हैं। यह बात ध्यान देने योग्य है कि संविधान के अनुच्छेद 281 में यह प्रावधान है कि भारत का राष्ट्रपति एक नोट के साथ (जिसमें आयोग द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाइयों की व्याख्या की जाती है) को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष वित्त आयोग की रिपोर्ट रखता है। 

संविधान में 73वां संशोधन अधिनियम, 1992 था जिसने राज्य सरकारों और सभी स्तरों पर पंचायत संस्थानों के बीच संसाधनों के विभाजन को तय करने के लिए राज्य सरकारों द्वारा 5 साल के अंतराल पर एक वित्त आयोग के गठन की सुविधा प्रदान की थी।  वित्त आयोग का कार्यकाल 5 वर्ष होता है। 

Also Check – List of Indian Finance ministers: भारत के वित्त मंत्रियों की सूची

भारत के वित्त आयोगों की सूची, अध्यक्ष और कार्यकाल (List of Finance Commissions of India, Chairman and Tenure) 

नीचे टेबल में  भारत के वित्त आयोगों की सूची, अध्यक्ष और कार्यकाल (List of Finance Commissions of India, Chairman and Tenure) की पूरी जानकारी दी गई गई , जिसे स्टूडेंट्स को चेक कर लेना चाहिए.

भारत के वित्त आयोगों की सूची, अध्यक्ष और कार्यकाल  

वित्त
आयोग

अध्यक्ष

 अवधि

पहला

के.सी.
नियोगी

1952–57

दूसरा

के.संथानम

1957–62

तीसरा

अशोक
कुमार चंदा

1962–66

चौथा 

पी.वी.
राजमन्नार

1966–69

पांचवां

महावीर
त्यागी

1969–74

छठा

के.
ब्रह्मानंद रेड्डी

1974–79

सातवां

जेएम
शेलट

1979–84

आठवाँ

वाई.बी.
चवण

1984–89

नौवां

एन.के.पी.
साल्वे

1989–95

दसवां

केसी
पंत

1995–2000

ग्यारहवां

ए.एम.खुसरो

2000–2005

बारहवां

सी
रंगराजन

2005–2010

तेरहवां

डॉ.
विजय एल. केलकर

2010–2015

चौदहवां

यगा
वेणुगोपाल रेड्डी

2015–2020

Also Check,


IMPORTANT LIST

LINK

 

List of Indian States 2021: भारत के राज्य(28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशऔर उनकी राजधानी

 

Click Here

 

List of National Symbols of India: जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में

 

Click Here

 

List of Important Days & Dates 2022: साल 2022 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय दिनों की सूची

 

Click Here

 

List of Major Competitive Examinations of India in Hindi: भारत की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची

 

Click Here

 

Top 10 Longest Rivers in India : ये हैं भारत की 10 सबसे लंबी नदियाँउनके नाम और सम्बंधित Facts (भारत की प्रमुख नदियाँ)

 

Click Here

 

List of important lakes of India : भारत की महत्वपूर्ण झीलों की सूची और सम्बंधित राज्य तथा झीलों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

 

Click Here

 

भारत के उच्च न्यायालयों की सूचीक्या आप जानते हैं कि भारत में कितने हाई कोर्ट हैं?

 

Click Here

 

Attorney General of India: भारत के अटॉर्नी जनरल की सूचीउनकी नियुक्तिभूमिका और सीमाएं

 

Click Here



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *