Direction (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट ‘X’ के छह अलग-अलग जिलों से सशस्त्र बलों में चुने गए उम्मीदवारों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।
कुल चयनित उम्मीदवार = 25,000
Q1. सशस्त्र बलों में F और C से चयनित उम्मीदवारों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1650
(b)1400
(c) 1250
(d) 1500
(e) 1700
Q2. सशस्त्र बलों में E, B और C से चयनित उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 3500
(b) 4500
(c) 2500
(d) 3000
(e) 4000
Q3. ज्ञात कीजिए A से चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या, E से चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 50%
(b) 100%
(c) 200%
(d) 150%
(e) 250%
Q4. यदि D से चयनित उम्मीदवारों में से पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 4:1 है, तो D से कुल चयनित महिला उम्मीदवार ज्ञात कीजिये।
(a) 1060
(b) 900
(c) 1296
(d) 1840
(e) 1420
Q5. ज्ञात कीजिए कि B से चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या, F से चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 120%
(e) 25%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-
Q9. (1657.98-?)÷45.012=16.991
(a) 794
(b) 831
(c) 1031
(d) 743
(e) 893
Q10. (3416.023÷55.991)-(1133.96÷?)=39.989
(a) 13
(b) 27
(c) 23
(d) 54
(e) 34
Direction (11–15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा।
Q11. 46, 71, 87, 96, 100, ?
(a) 128
(b) 82
(c) 92
(d) 101
(e) 111
Q12. 231, 253, 293, 369, ?, 809
(a) 507
(b) 517
(c) 515
(d) 516
(e) 519
Q13. 2620, 1308, 652, ?, 160, 78
(a) 324
(b) 456
(c) 388
(d) 412
(e) 290
Q14. 81, 96, 118, ?, 191, 246
(a) 155
(b) 167
(c) 149
(d) 130
(e) 140
Q15. 5, 18, ?, 174, 525, 1578
(a) 57
(b) 77
(c) 64
(d) 44
(e) 38
Solutions