Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March

Topic: Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात मित्र J, K, L, M, N, O और P हैं, प्रत्येक का वेतन भिन्न हैं। वे सभी भिन्न शहरों A, B, C, D, E, F, और G से सम्बन्धित हैं( लेकिन समान क्रम में होना आवश्यक नहीं है) वे भिन्न रंग, अर्थात लाल, हरा, नीला, बैंगनी, गुलाबी, सफेद, और काला पसंद करते हैं(लेकिन समान क्रम में होना आवश्यक नहीं है)।
K को हरा रंग पसंद है। P, G से सम्बंधित है लेकिन K, A से सम्बंधित नहीं है। M का वेतन केवल 2 व्यक्तियों से अधिक है और वह D से सम्बंधित है। B से सम्बन्धित व्यक्ति N से अधिक लेकिन O से कम वेतन कमाता है। लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति D से सम्बन्धित व्यक्ति से अधिक धन कमाता है। N, E से सम्बंधित है और जामुनी रंग पसंद करता है। O न तो A से और न ही F से सम्बंधित है, लेकिन उसे सफ़ेद रंग पसंद है। गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का वेतन अधिकतम है। उनमें से जामुनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का वेतन न्यूनतम नहीं है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति B से सम्बन्धित नहीं है। L, N से कम धन कमाता है। L,नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से कम वेतन प्राप्त करता है। F से सम्बंधित व्यक्ति, C से सम्बन्धित व्यक्ति से अधिक धन कमाता है।

Q1. निम्न में से कौन D से सम्बंधित है ?
(a) जिसका वेतन न्यूनतम है
(b) M
(c) जिसे गुलाबी रंग पसंद है
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से किसे जामुनी रंग पसंद है?
(a) L
(b) M
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्न में से किसका वेतन अधिकतम है?
(a) O
(b) P
(c) J
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. M निम्न में से कौन-सा रंग पसंद करता है?
(a)लाल
(b) काला
(c) नीला
(d) गुलाबी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्न में से कौन F से सम्बन्धित है?
(a) O
(b) K
(c) J
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक निश्चित कूटभाषा में:
“January February march ” को “OR SR EC” के रूप में लिखा जाता है,
“April may June” को “KI LA EN” के रूप में लिखा जाता है,
“July august September ” को “OL SS AE” के रूप में लिखा जाता है,
“October November December ” को “CE DE NE” के रूप में लिखा जाता है।

Q6. “incharge” के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) CG
(b) BD
(c) DG
(d) या तो (a) या (b)
(e) HJ

Q7. “dictionary” के लिए क्या कूट होगा?
(a) NU
(b) RG
(c) UR
(d) VB
(e) FO

Q8. “reference review” के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) TE UI
(b) YT KS
(c) BN CV
(d) MC EE
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. “CO” किसका कूट हो सकता है?
(a) bank
(b) question
(c) section
(d) layouts
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. A > S को सत्य स्थापित करने के लिए दिए गये समीकरण B ≤ A ? N ? K ? S में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए.
(a) =, >, ≥
(b) =, <, ≥
(c) =, >,<
(d) =, >, ≤
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक स्टैक में एक के ऊपर एक निश्चित संख्या में बॉक्स इस प्रकार रखे गए हैं कि सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है और उसके ठीक ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी। स्टैक में अधिक से अधिक 13 बॉक्स रखे गए हैं। सभी बॉक्स में कुछ वस्तुएँ हैं लेकिन उनमें से कुछ की ही जानकारी दी गई है।
बॉक्स l और J के बीच अधिक से अधिक एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स M नीचे से चौथे स्थान पर रखा गया है। बॉक्स M और L के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। जिस बॉक्स में मोबाइल है, वह बॉक्स L से एक स्थान के अंतराल पर रखा गया है। मोबाइल वाले बॉक्स और बॉक्स K के बीच कम से कम दो बॉक्स रखे गए हैं, बॉक्स K जो एक विषम संख्या वाला बॉक्स है और मोबाइल वाले बॉक्स के ऊपर रखा गया है। बॉक्स K और I के बीच तीन से अधिक बॉक्स रखे गए हैं। शर्ट वाला बॉक्स जो एक सम-संख्या वाला बॉक्स है, बॉक्स I के ठीक नीचे रखा गया है। चॉकलेट वाले बॉक्स और लैपटॉप वाले बॉक्स के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं, लैपटॉप वाला बॉक्स जो बॉक्स A के दो स्थान ऊपर रखा गया है। बॉक्स J, बॉक्स G के दो स्थान ऊपर रखा गया है, बॉक्स G जिसमें पैंट है। J को विषम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है। बॉक्स A एक विषम संख्या वाला बॉक्स है और मोबाइल वाले बॉक्स के नीचे रखा गया है। बॉक्स A, बॉक्स L के आसन्न नहीं रखा गया है। चॉकलेट वाला बॉक्स सबसे नीचे के स्थान पर नहीं रखा गया है। बॉक्स I, बॉक्स K के ऊपर है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स नीचे से नौवें स्थान पर रखा गया है?
(a) शर्ट वाला बॉक्स
(b) पैंट वाला बॉक्स
(c) अज्ञात
(d) चॉकलेट वाला बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. शर्ट वाले बॉक्स और M के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं (अज्ञात बॉक्स सहित)?
(a) 11
(b) 5
(c) 9
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स G के दो स्थान नीचे रखा गया है?
I. बॉक्स K
II. चॉकलेट वाला बॉक्स
III. लैपटॉप वाला बॉक्स
(a) केवल I और II
(b) केवल II
(c) केवल II और III
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. बॉक्स G और A के बीच बॉक्स की संख्या, _____ और ______ के बीच बॉक्स की संख्या के समान है।
(a) M और J
(b) चॉकलेट वाला बॉक्स और I
(c) लैपटॉप वाला बॉक्स और J
(d) M और K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि एक अन्य बॉक्स Y, G और K के ठीक बीच में रखा जाता है, तो बॉक्स Y के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) 7
(b) 9
(c) 5
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S10. Ans. (a)

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *