Home   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February

Topic: Practice Set

 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दें.

आठ व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S, W, X, Y और Z एक वर्गाकार टेबल पर कुछ इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से चार कोने पर बैठे हैं और शेष भुजाओं के मध्य में बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. कोई भी दो निकटतम पडोसी एक दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं. प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग खेल पसंद करता है अर्थात रग्बी, लूडो, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन-टेनिस, टेबल-टेनिस और शतरंज लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो.

X जिसे टेबल-टेनिस पसंद है वह मेज के कोने पर बैठा है. P, Z के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो Y और X का निकटतम पड़ोसी नहीं है. W को न तो वॉलीबॉल और न ही फुटबॉल पसंद है. X और Y क्रमशः W के ठीक दायें और दायें से तीसरे स्थान पर बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे रग्बी खेल पसंद है वह लूडो पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. लूडो पसंद करने वाला व्यक्ति W के विपरीत बैठा है. R को शतरंज पसंद है और वह S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. शतरंज पसंद करने वाले व्यक्ति और Q के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. W, P का निकटतम पडोसी नहीं है.  R, फुटबॉल पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. W को लॉन-टेनिस पसंद है और वह क्रिकेट पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W का मुख P की ओर नहीं है.

 

Q1. वॉलीबॉल खेल पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) वह व्यक्ति जिसे फुटबॉल का खेल पसंद है

(b) R

(c) S

(d) वह व्यक्ति जिसे लूडो खेल पसंद है

(e) X

 

Q2. लूडो पसंद करने वाले और टेबल-टेनिस पसंद करने वाले के बीच कितने लोग बैठे हैं (जब लूडो पसंद करने वाले से वामावर्त गिना जाता है).

(a) एक

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) Z

(b) वह जिसे रग्बी पसंद है

(c) W

(d) लूडो पसंद करने वाला

(e) R

 

Q4.  निम्नलिखित में से कौन सा Q के संबंध में सत्य है?

(a) Q मेज के कोने पर नहीं बैठा है

(b) शतरंज पसंद करने वाला व्यक्ति Q के विपरीत बैठा है

(c) S, Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

(d) Z, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है.

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है.

 

Q5. Y के विपरीत कौन बैठा है?

(a) Q

(b) वह व्यक्ति जिसे शतरंज पसंद है

(c) S

(d) वह व्यक्ति जिसे वॉलीबॉल पसंद है

(e)दोनों (a) और (d)

 

Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें

एक निश्चित कूट भाषा में

“Party said this might” को ” B#6   H@5   G@5   G#6 ” कहा जाता है

“Bill has been passed” को ” O@5   H#4   M@5   H@7″ कहा जाता है

“More and six girl” को ” I@5   M#4   C#4   I@5 ” कहा जाता है

 

Q6. ‘supported’ का कूट क्या है?

(a) G#10

(b) H#10

(c) G#1

(d) G#11

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. ‘asking’ का कूट क्या है?

(a) H@17

(b) K@7

(c) H#7

(d) H@7

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. ‘select’ का कूट क्या है?

(a) G@17

(b) L@7

(c) G@7

(d) G#7

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q9. ‘certain’ का कूट क्या है?

(a) G#18

(b) G@8

(c) H#8

(d) G#8

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. ‘remain’ का कूट क्या है?

(a) I#7

(b) I@7

(c) I@17

(d) H@7

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H हैं. B, C का भाई है जो E की माँ है. F, E की बहन है. E, A से विवाहित है. A, F की सिस्टर इन लॉ है. F, H से विवाहित है जो D का पुत्र है. A, G की पुत्री है.

 

Q11. E, G से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटा

(b) बेटी

(c) दामाद

(f) बहू

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q12. F, B से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) पुत्री

(c) भतीजी/भांजी

(d) भतीजा/भांजा

(e) सन इन लॉ

 

Direction (13-15): नीचे दिए प्रश्नों में, प्रतीक #, &, @, *, $, % और © को निम्नलिखित अर्थों के साथ इस्तेमाल किया जाता है. दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें;

P@Q- P, Q की संतान है

P©Q- P, Q का माता/पिता है

P%Q- P, Q का ससुर है

P&Q- P, Q का ब्रदर इन लॉ है

P$Q- P, Q का भाई है

P*Q- P, Q की पत्नी है

 

Q13. यदि ‘K©M$O@S, K%R*O’ सत्य है, तो R, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्री

(b) भाई

(c) डॉटर-इन-लॉ

(d) बहन

(e)इनमें से कोई नहीं

 

Q14. यदि ‘E%G©K@D&F$U’ सत्य है, तो K, U से किस प्रकार संबंधित है?

(a)भतीजी/भांजी

(b)भाई

(c)भतीजा/भांजा

(d)पुत्र

(e)या तो (a) या (c)

 

Q15. यदि ‘S$R*T©M$V’ सत्य है, तो S, V से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) दादा

(c) आंटी

(d) अंकल

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February |_50.1 LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February |_60.1

FAQs

FILE

Practice Set

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *